आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स का मैच

आईपीएल 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल से हो गयी थी और यह 2 मई को बीच में ही कुछ समय के लिए रोक दिया गया, जिसके बाद 25 जुलाई को बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों को यूऐई में कराने का फैसला लिया। 2 मई तक आईपीएल के इस 14वें सीजन में कुल 29 मैच खेले जा चुके थे और अब 19 सितम्बर से बचे हुए 31 मैच खेले जाने है।

इस हिसाब से हर टीम को 14-14 लीग मैच के खेलने है, मतलब हर टीम एक दूसरी टीम से 2 मैच खेलेगी, जिसके बाद क्वालीफायर मैचों के लिए 4 टीमें फाइनल होंगी। अब इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आईपीएल 2021 में  राजस्थान रॉयल्स का मैच कब है 2021 – Rajasthan Royals Ka Match Kab Hai 2021

राजस्थान रॉयल्स का मैच कब है 2021 – Rajasthan Royals Ka Match Kab Hai 2021

आईपीएल 2021 दुबारा शुरू होने के बाद से राजस्थान रॉयल्स टीम के मैचों का शेड्यूल कुछ इस प्रकार है- 

संख्यादिनतारीखसमयजगहटीम 1टीम 2
32.मंगलवार 21 सितम्बर7:30 PMदुबई पंजाब किंग्सराजस्थान रॉयल्स
36.शनिवार25 सितम्बर3:30 PM शारजाहदिल्ली कैपिटल्सराजस्थान रॉयल्स
40.सोमवार27 सितम्बर7:30 PMदुबई सनराइजर्स हैदराबादराजस्थान रॉयल्स
43.बुधवार29 सितम्बर7:30 PMदुबई राजस्थान रॉयल्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
47.शनिवार2 अक्टूबर7:30 PMशारजाहराजस्थान रॉयल्सचेन्नई सुपर किंग्स
51.मंगलवार5 अक्टूबर7:30 PMशारजाहराजस्थान रॉयल्समुंबई इंडियंस
54.गुरुवार7 अक्टूबर7:30 PMशारजाहकोलकत्ता नाइट राइडर्सराजस्थान रॉयल्स
www.iplhindime.in
Rajasthan Royals Ka Match Kab Hai 2021

राजस्थान रॉयल्स की टीम से जुड़े कुछ अन्य सवाल जवाब!

  1. राजस्थान रॉयल्स 2021 का कोच कौन है?

    राजस्थान रॉयल्स के कोच का नाम एंड्रू मैक्डोनाल्ड है, ये ऑस्ट्रेलिया के आल राउंडर रह चुके है और इस समय राजस्थान की टीम को कोच भी कर रहे है, इसके अलावा ये ऑस्ट्रेलिया की टीम के असिस्टेंट कोच भी रह चुके है।

  2. राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड 2021 कौन सा है?

    राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम है, यह मैदान राजस्थान के जयपुर में स्थित है और 30,000 दर्शक एक साथ बैठ सकते है।

  3. राजस्थान रॉयल्स का कप्तान कौन है?

    राजस्थान रॉयल्स के कप्तान का नाम संजू सेमसन है, ये एक अभी युवा खिलाड़ी है और एक बल्लेबाज विकेट कीपर है। आईपीएल 2020 में भी इनका प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा था। इससे पहले राजस्थान की टीम के कप्तान ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ रह चुके है।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब– Youtube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramपिनटेरेस्ट -Pinterest

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Comment