चेन्नई सुपर किंग्स के विकेट कीपर

इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल में हर टीम में दो या तीन विकेट कीपर होते है, जिसमे से एक या दो को टीम में खिलाया जाता है और प्लेइंग एलेवेन में जगह दी जाती है। इस पोस्ट में हम जानने वाले है की चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल टीम का विकेट कीपर कौन है – Chennai Super Kings IPL Team ka Wicket Keeper Koun Hai

चेन्नई सुपर किंग्स विकेट कीपर आईपीएल 2023

विवरणजानकारी
लीगइंडियन प्रीमियर लीग – आईपीएल
देशभारत (इंडिया)
इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन16 वाँ
साल2023
टीमचेन्नई सुपर किंग्स
कुल खिलाड़ी25
कप्तानमहेन्द्र सिंह धोनी
विकेट कीपरमहेंद्र सिंह धोनी और अंबाती रायडू

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल टीम का विकेट कीपर कौन है – Chennai Super Kings Ka Wicket Keeper Koun Hai

आईपीएल 2023 की ऑक्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में कुल 25 खिलाड़ी हैं, जिसमें 5 बल्लेबाज, 2 विकेट कीपर, 10 ऑल राउंडर और 8 गेंदबाज हैं, आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी हैं।

CSK Ka Wicket Keeper Koun Hai- इस समय आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में भी कुल 2 विकेट कीपर खिलाड़ी शामिल है और दोनो ही विकेट कीप्रिंग के साथ साथ बल्लेबाजी भी बहुत बढ़िया कर लेते है। चेन्नई की टीम के विकेट कीपर की लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी और अंबाती रायडू का नाम शामिल है।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramफेसबुक ग्रुप – Facebook Group

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Comment