इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल में हर टीम में दो या तीन विकेट कीपर होते है, जिसमे से एक या दो को टीम में खिलाया जाता है और प्लेइंग एलेवेन में जगह दी जाती है। इस पोस्ट में हम जानने वाले है की गुजरात टाइटन्स आईपीएल टीम का विकेट कीपर कौन हैं – Gujarat Titans IPL Team Ka Wicket Keepar Kaun Hai
गुजरात टाइटन्स आईपीएल टीम का विकेट कीपर कौन हैं – Gujarat Titans IPL Team Ka Wicket Keepar Kaun Hai
गुजरात आईपीएल की एक नयी टीम है, जो 2022 में खेल रही है। गुजरात की आईपीएल टीम की बात करें तो गुजरात टीम का मालिकाना हक सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स के पास है, यह कंपनी इससे पहले भी स्पोर्ट्स में बड़े बड़े दाव खेल चुकी हैं।
आईपीएल में गुजरात टाइटन्स का विकेट कीपर कौन है- आईपीएल की नयी टीम गुजरात टाइटन्स की टीम ने आईपीएल की ऑक्शन में कुल 23 खिलाड़ियों को ख़रीदा है, इस आईपीएल टीम में कुल 2 विकेट कीपर बल्लेबाज खिलाड़ी हैं। गुजरात आईपीएल टीम में मैथ्यू वेड और रिद्धिमान साहा का नाम शामिल हैं।
हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !
फेसबुक – Facebook | इंस्टाग्राम – Instagram | यूट्यूब- YouTube |
ट्विटर – Twitter | टेलीग्राम – Telegram | गूगल न्यूज़ – Google News |
Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है।