इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल में हर टीम एक फ्रेंचाइजी के अंदर होती है, अगर हिंदी में समझे तो हर टीम का एक मालिक होता है, जिसके साथ साथ टीम और टीम का मैनेजमेंट चलता है। इस पोस्ट में आज हम बात करने वाले है की चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल टीम का मालिक कौन है – Chennai Super Kings IPL Team Ka Malik Kaun Hai
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल टीम का मालिक कौन है – Chennai Super Kings Ka Owner Koun Hai
जैसा की हमने आपको बताया की हर टीम का एक मालिक होता है, जिसके लिए या तो कोई बड़ी कंपनी होती है या फिर कुछ लोग या ग्रुप टीम मिलकर टीम में अपना पैसा लगते है और खिलाड़ियों को खरीदते है और टीम से सम्बंधित कुछ अन्य खर्चा करते है।
सीएसके का मालिक कौन है- सबसे पहले अगर हम 2023 की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक का नाम चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड (Chennai Super Kings Cricket Limited) है। चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड कंपनी के मालिक का नाम एन श्रीनिवासन है. ये इंडियन सीमेंट कंपनी के एमडी, वाइस चैयरमेन और सीईओ भी है।
इससे पहले जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी तब इंडिया सीमेंट कंपनी चेन्नई सुपर किंग्स की मालिक थी, लेकिन साल 2015 के बाद से एक अलग फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड ने चेन्नई की आईपीएल टीम को खरीद लिया था और अब तक भी यही टीम इस कंपनी की मालिक है।
हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !
फेसबुक – Facebook | इंस्टाग्राम – Instagram | यूट्यूब – YouTube |
ट्विटर – Twitter | टेलीग्राम – Telegram | फेसबुक ग्रुप – Facebook Group |
Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है।