आईपीएल 2022 की शुरुआत होने वाली है, जिसमे 2008 से लेकर 2021 तक कुल 14 सीजन हो चुके है। लेकिन इस बार का सीजन 15 कुछ अलग होने वाला है, जिसमे 8 नहीं बल्कि कुल 10 टीमें खेलेंगी। हर साल आईपीएल टीमों के कप्तान या तो वही रहते है, या फिर बदल दिए जाते है, साल 2022 के लिए टीमों के कप्तानों में बदलाव आने की उम्मीद है, क्योकि इस बार एक मेगा ऑक्शन होगा, जिसमे टीमों में बहुत कुछ बदल जायेगा।
आईपीएल 2022 के लिए कुछ टीमों के कप्तान तो वही है, लेकिन कुछ टीमों के कप्तान बदल दिए जायेंगे। इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की लखनऊ आईपीएल टीम का कप्तान कौन है – Lucknow IPL Team Ka Captain Kaun Hai
लखनऊ आईपीएल टीम का कप्तान कौन है – Lucknow IPL Team Ka Captain Kaun Hai
22 जनवरी 2022 को आईपीएल की दोनों टीमों ने अपनी अपनी टीम के लिए 3-3 खिलाड़ियों का ड्राफ्ट घोषित कर दिया, जिसके हिसाब से आईपीएल 2022 के लिए आईपीएल की दोनों नयी टीमों के 3-3 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया गया हैं। अब आप नीचे लखनऊ टीम के कप्तान की जानकारी ले सकते हैं-
IPL Mein Lucknow Team Ka Captain Kon Hai- साल 2022 के लिए लखनऊ की फ्रेन्चाइसी ने सबसे पहले अपनी टीम के कोच, जो एंडी फ्लावर है और इसके बाद टीम के मेंटर के रूप में गौतम गंभीर को चुना है। अब बात करे लखनऊ टीम के कप्तान की तो लखनऊ ने अपनी टीम के कप्तान के लिए केएल राहुल को चुना है, जो 2022 से पहले पंजाब किंग्स टीम की कप्तानी कर चुके हैं।
हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !
फेसबुक – Facebook | इंस्टाग्राम – Instagram | यूट्यूब– YouTube |
ट्विटर – Twitter | टेलीग्राम – Telegram | पिनटेरेस्ट -Pinterest |
Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है।