आईपीएल की शुरुआत हो चुकी हैं, जिसमे 2008 से लेकर 2022 तक कुल 15 सीजन हो चुके है, और अब आईपीएल का 16वॉ सीजन यानि आईपीएल 2023 चल रहा हैं। आईपीएल 2023 में भी आईपीएल 2022 की तरह कुल 10 टीमें खेल रही हैं। हर साल आईपीएल टीमों के कप्तान या तो वही रहते है, या फिर बदल दिए जाते है, साल 2023 के लिए भी कुछ आईपीएल टीमों के कप्तानों में बदलाव हुए, लेकिन कुछ टीमों के कप्तान वही है। इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की अहमदाबाद आईपीएल टीम का कप्तान कौन है – Ahmedabad IPL Team Ka Captain Kaun Hai
अहमदाबाद आईपीएल टीम का कप्तान कौन है – Ahmedabad IPL Team Ka Captain Kaun Hai
22 जनवरी 2022 को आईपीएल की दोनों नयी टीमों ने अपनी अपनी टीम के लिए 3-3 खिलाड़ियों का ड्राफ्ट घोषित कर दिया, जिसके हिसाब से आईपीएल 2022 के लिए आईपीएल की दोनों नयी टीमों के 3-3 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया गया हैं। अब आप नीचे अहमदाबाद टीम के कप्तान की जानकारी ले सकते हैं-
आईपीएल की नयी टीम गुजरात टाइटन्स ने 3 खिलाड़ियों के लिए 90 करोड़ में से 38 करोड़ रूपये खर्च कर दिए हैं, जिसमे उन्होंने हार्दिक पंड्या, रशीद खान और शुभमन गिल को अपनी टीम में शामिल किया है और हार्दिक पंड्या को अहमदाबाद टीम का कप्तान बनाया है।
IPL Mein Ahmedabad Team Ka Captain Kon Hai- आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स की कप्तानी हार्दिक पंड्या के पास है, जिन्हें अहमदाबाद की टीम ने आईपीएल 2022 की ऑक्शन से पहले ही खरीद लिया था। इन्हे गुजरात टाइटन्स की टीम ने 15 करोड़ रूपये में ख़रीदा था। हार्दिक पंड्या अपनी कप्तानी में आईपीएल 2022 का ख़िताब गुजरात टीम को जीता चुके हैं।
हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !
फेसबुक – Facebook | इंस्टाग्राम – Instagram | यूट्यूब – YouTube |
ट्विटर – Twitter | टेलीग्राम – Telegram | फेसबुक ग्रुप – Facebook Group |
Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है।