आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स की टीम

Rajasthan Royals Team 2021- राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग की जयपुर स्थित एक फ्रेन्चाइसी है, आईपीएल 2021 के लिए टीम पूरी तरह से तैयार है। इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है की, आईपीएल की ऑक्शन में राजस्थान की फ्रेन्चाइसी ने साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मोरिस को 16 करोड़ 25 लाख रूपये में ख़रीदा था।

अब इस पोस्ट में हम राजस्थान रॉयल्स की टीम 2021 – Rajasthan Royals Team 2021 के बारे में उनके खिलाड़ियों की लिस्ट, मैच का शेड्यूल, मैच का समय और मैच के टेलीकास्ट के बारे में जानेंगे।

राजस्थान रॉयल्स टीम 2021 – Rajasthan Royals Team 2021

इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की टीम (Rajasthan Royals Team) एक ऐसी टीम है, जिसे किसी भी हालात में काम नहीं आका जा सकता। इस बात का अंदाजा सभी को इस बात से है की 2008 में हुए सबसे पहले आईपीएल में सबसे कमजोर दिखने वाली राजस्थान की टीम ने आईपीएल जीत लिया था और बता दिया था की उनकी टीम किसी से भी कम नहीं है।

आईपीएल 2021 राजस्थान रॉयल्स की टीम (Rajasthan Royals Team 2021) के लिए बुरी खबर यह है की तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2021 के पुरे सीजन से बाहर हो चुके है। भारत और इंग्लैंड की सीरीज में अपनी दायें हाथ की कोहनी के चलते वो टी20 सीरीज के बाद ही बाहर हो गए थे और अब आईपीएल 2021 में इसी चोट के कारण वो एक भी मैच नहीं खेल पायेंगे। 

इस पोस्ट में हम आपको आईपीएल 2021 के लिए, राजस्थान रॉयल्स टीम 2021 (Rajasthan Royals Team 2021) से सम्बंधित पूरी जानकारी देंगे। इस पोस्ट में दी हुई जानकारी यदि आपको अच्छी लगती है तो हमे कमेंट करके भी आप बता सकते है और यदि इसके अलावा आपको राजस्थान की टीम से सम्बंधित कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमे बता सकते है। 

राजस्थान रॉयल्स टीम 2021 सूची- आईपीएल के 14वें सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम 2021 (Rajasthan Royals Team 2021) में कुल 24 खिलाड़ी है, जिसमे 5 बल्लेबाज, 6 ऑल रॉउंडर, 3 विकेट कीपर और 10 गेंदबाज शामिल है। जिसमें संजू सैमसन (कप्तान और विकेट कीपर), जोस बटलर (विकेट कीपर), बेन स्टोक्स, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, अनुज रावत, रियान पराग, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, मयंक मारकंडे, जोफ्रा आर्चर, एंड्रयू टॉय, कार्तिक त्यागी, शिवम दूबे, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, कुलदीप यादव, आकाश सिंह शामिल हैं।

यह भी पढ़े- यहाँ जाने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम 2021 के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में

राजस्थान रॉयल्स खिलाड़ी लिस्ट 2021 – Rajasthan Royals Khilari List 2021

Rajasthan Royals Team 2021– राजस्थान रॉयल्स 2021 आईपीएल की टीम से खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है –

संख्याराजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी (Players Name)भूमिका (Role)
1.यशवसी जायसवालबल्लेबाज
2.लीएम लिविंगस्टोनबल्लेबाज
3.मनन वोहराबल्लेबाज
4.डेविड मिलरबल्लेबाज
5.रियान परागबल्लेबाज
6.बेन स्टोक्स ऑल रॉउंडर
7.महिपाल लमरोरऑल रॉउंडर
8.राहुल तेवतियाऑल रॉउंडर
9.क्रिस मोरिस ऑल रॉउंडर
10शिवम् दुबेऑल रॉउंडर
11.श्रेयस गोपाल ऑल रॉउंडर
12.संजू सैमसनविकेट कीपर
13.जोश बटलर विकेट कीपर
14.अनुज रावतविकेट कीपर
15.आकाश सिंहगेंदबाज
16.एंड्रू टायगेंदबाज
17.चेतन सक्रियागेंदबाज
18.जयदेव उनादकटगेंदबाज
19.जोफ्रा आर्चरगेंदबाज
20.कार्तिक त्यागीगेंदबाज
21.केसी करिअप्पागेंदबाज
22.कुलदीप यादव गेंदबाज
23.मयंक मारकंडेगेंदबाज
24.मुस्ताफ़िज़ुर रहमानगेंदबाज
राजस्थान रॉयल्स खिलाड़ी लिस्ट 2021 – Rajasthan Royals Khilari List 2021

यह भी जाने- कौन है अभी तक आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाला खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स का मैच कब है – IPL 2021 mein Rajasthan Royals Ka Match Kab Hai

राजस्थान रॉयल्स मैच लिस्ट आईपीएल 2021- आईपीएल 2021 में कुल 60 मैच खेले जायेंगे, जिसमे 56 मैच प्लेऑफ के, 2 क्वालीफ़ायर मैच, 1 एलिमिनेटर और 1 फाइनल मैच होगा। इस हिसाब से क्वालीफ़ायर मैचों में राजस्थान की टीम कुल 14 मैच खेलने है, जिनकी पूरी लिस्ट आप नीचे देख सकते है-

संख्यादिनतारीखसमयजगहटीम 1टीम 2
32.मंगलवार 21 सितम्बर7:30 PMदुबई पंजाब किंग्सराजस्थान रॉयल्स
36.शनिवार25 सितम्बर3:30 PM शारजाहदिल्ली कैपिटल्सराजस्थान रॉयल्स
40.सोमवार27 सितम्बर7:30 PMदुबई सनराइजर्स हैदराबादराजस्थान रॉयल्स
43.बुधवार29 सितम्बर7:30 PMदुबई राजस्थान रॉयल्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
47.शनिवार2 अक्टूबर7:30 PMशारजाहराजस्थान रॉयल्सचेन्नई सुपर किंग्स
51.मंगलवार5 अक्टूबर7:30 PMशारजाहराजस्थान रॉयल्समुंबई इंडियंस
54.गुरुवार7 अक्टूबर7:30 PMशारजाहकोलकत्ता नाइट राइडर्सराजस्थान रॉयल्स
www.iplhindime.in

जरूर पढ़े – अगर आप आईपीएल 2021 का पूरा शेड्यूल देखना चाहते है तो आप यहाँ देख सकते है।

राजस्थान रॉयल्स का मैच कितने बजे चालू होगा 2021 – Rajasthan Royals Ka Match Kitne Baje se Chalu Hoga 2021

आईपीएल 2021, भारत में कोरोनावायरस के कारण 2 मई को कुछ समय के लिए रोके जाने के बाद यह 19 सितम्बर से दुबारा शुरू होगा, जिसमे कुल बचे हुए 31 मैच खेले जायेंगे। अगर अब बचे हुए मैचों के समय की बात करें तो, जिस दिन एक मैच होगा उस दिन का मैच भारतीयसमयानुसार शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और जिस दिन दो मैच होंगे उस दिन दोपहर का मैच 3 बजकर 30 मिनट पर और शाम का मैच 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

राजस्थान रॉयल्स के मैच किस चैनल पर आएंगे – Rajasthan Royals 2021 Ke Match Kis Channel Par Aayenge

राजस्थान रॉयल्स मैच लाइव स्ट्रीमिंग – राजस्थान रॉयल्स टीम के मैच आप टीवी, मोबाइल और लैपटॉप या कंप्यूटर पर देख सकते है, इसमें टीवी पर देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स 1 और इंग्लिश में देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स 3 पर देखना होगा। इसके अलावा अगर आप मैच मोबाइल पर देखना चाहते है तो आपको हॉटस्टार का मोबाइल ऐप या फिर हॉटस्टार की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। लैपटॉप और कंप्यूटर पर मैच को देखने के लिए आप हॉटस्टार की वेबसाइट का प्रयोग कर सकते है।

राजस्थान रॉयल्स की टीम से जुड़े कुछ अन्य सवाल जवाब!

  1. राजस्थान रॉयल्स का मालिक 2021 कौन है?

    आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स टीम की टीम की कंपनी का नाम Royal Multisport Pvt. Ltd. है। राजस्थान रॉयल्स 2021 टीम के मालिक मनोज बडले (Manoj Badale) और लचलान मर्डोक (Lachlan Murdoch) है।

  2. राजस्थान रॉयल्स 2021 का कोच कौन है?

    राजस्थान रॉयल्स के कोच का नाम एंड्रू मैक्डोनाल्ड है, ये ऑस्ट्रेलिया के आल राउंडर रह चुके है और इस समय राजस्थान की टीम को कोच भी कर रहे है, इसके अलावा ये ऑस्ट्रेलिया की टीम के असिस्टेंट कोच भी रह चुके है।

  3. राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड 2021 कौन सा है?

    राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम है, यह मैदान राजस्थान के जयपुर में स्थित है और 30,000 दर्शक एक साथ बैठ सकते है।

  4. राजस्थान रॉयल्स का कप्तान कौन है?

    राजस्थान रॉयल्स के कप्तान का नाम संजू सेमसन है, ये एक अभी युवा खिलाड़ी है और एक बल्लेबाज विकेट कीपर है। आईपीएल 2020 में भी इनका प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा था। इससे पहले राजस्थान की टीम के कप्तान ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ रह चुके है।

  5. राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल कब जीता था?

    राजस्थान रॉयल्स की टीम अभी तक एक बार ही आईपीएल जीत पायी है। राजस्थान रॉयल्स 2008 में आईपीएल जीती थी और यह आईपीएल का पहला ही सीजन था।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब– Youtube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramपिनटेरेस्ट -Pinterest

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Comment