हैदराबाद का कप्तान कौन है

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अभी तक केवल एक आईपीएल का ख़िताब जीता है, जिसमें साल 2016 का आईपीएल शामिल है, जिसे टीम ने डेविड वार्नर की कप्तानी में जीता था। उसके बाद से सनराइजर्स हैदराबाद ने एक भी आईपीएल नहीं जीता हैं। अभी तक साल 2013 से लेकर 2023 तक हैदराबाद की टीम 2018 में रनरअप रही हैं और 2013, 2017, 2019 व 2020 में प्लेऑफ में पहुंची हैं। अब चलिए जान लेते हैं की सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान कौन है – Sunrisers Hyderabad Ka Captain Kaun Hai

सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान कौन है 2024 – Sunrisers Hyderabad Ka Captain Kaun Hai

हैदराबाद की टीम ने अभी तक कुल 10 कप्तान बदले हैं, इसमें श्रीलंका के कुमार संगकारा, ऑस्ट्रेलिया के कैमरून व्हाइट, भारत के शिखर धवन, वेस्टइंडीज के डैरेन सैमी, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर, न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन, भारत के भुवनेश्‍वर कुमार और मनीष पांडे, दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम व अब ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस टीम के कप्तान रह चुके हैं।

SRH Ka Captain Kaun Hai– अब साल 2024 में आईपीएल के लिए सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी पैट कमिंस के पास हैं, जिन्हे आईपीएल की ऑक्शन में 20 करोड़ 50 लाख रूपये में ख़रीदा था। ये आईपीएल 2024 के दूसरे नंबर के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।

SRH Ka Captain Kaun Haiदेशकब सेकब तकमैचेस
कुमार संगकाराश्रीलंका201320139
कैमरून व्हाइटऑस्ट्रेलिया201320138
शिखर धवनभारत2013201416
डैरेन सैमीवेस्टइंडीज201420144
डेविड वार्नरऑस्ट्रेलिया2015202167
केन विलियमसनन्यूज़ीलैंड2018202246
भुवनेश्‍वर कुमारभारत201820238
मनीष पांडेभारत202120211
एडेन मार्करामदक्षिण अफ्रीका2023202313
पैट कमिंसऑस्ट्रेलिया2024Present0

आईपीएल अन्य सवाल जवाब

  1. हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज कौन है?

    हैदराबाद की टीम में मयंक अग्रवाल और एडेन मार्कराम दो ओपनर बल्लेबाज हैं।

Leave a Comment