आईपीएल कब चालू होगा 2023

इंडियन प्रीमियर लीग का 15वॉ सीजन 29 मई 2022 को खत्म होने के बाद अब वक्त है आईपीएल के 16 वें सीजन का, यानि आईपीएल 2023 का। आईपीएल 2022 का फाइनल मैच गुजरात और राजस्थान की टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। यह मैच गुजरात टाइटन्स की टीम ने 7 विकेट से जीता। अब इसके बाद आईपीएल 2023 की शुरुआत होने वाली हैं, जिसकी डेट और शेड्यूल रिलीज़ कर दिया गया हैं। इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की आईपीएल 2023 कब चालू होगा IPL 2023 Kab Chalu Hoga

आईपीएल कब चालू होगा

दुनिया की सबसे मशहूर टी20 क्रिकेट लीग, 2022 से पहले वीवो के साथ टाइटल स्पोंसरशिप करती थी, लेकिन साल 2022 से आईपीएल को एक नया टाइटल स्पांसर मिल गया था। आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले आईपीएल के चैयरमेन बृजेश पटेल ने जानकारी दी थी की वीवो अब आईपीएल से हट गया है और इसकी जगह भारत की कंपनी टाटा ने ले ली है। अब आईपीएल “टाटा आईपीएल” के नाम से जाना जायेगा। साल 2023 में भी आईपीएल, “टाटा आईपीएल 2023” के नाम से जाना जायेगा।

विवरणजानकारी
लीगइंडियन प्रीमियर लीग – आईपीएल
देशभारत (इंडिया)
आईपीएल का सीजन16 वां सीजन
साल2023
आईपीएल कब चालू होगा31 मार्च 2023
कितनी टीमें खेलेंगी10 टीमें
टाइटल स्पोंसरटाटा ग्रुप

आईपीएल 2023 कब चालू होगा – IPL 2023 Kab Chalu Hoga

आईपीएल की ऑक्शन में इस बार ऑल राउंडर खिलाड़ियों की डिमांड सबसे ज्यादा थी, जिसके बाद सबसे ज्यादा ऑल राउंडर खिलाड़ी ही ख़रीदे गए थे। 2023 के सबसे महंगे खिलाड़ियों में भी एक ऑल राउंडर का ही नाम शामिल हैं और यह खिलाड़ी आईपीएल के इतिहास का भी सबसे महंगा खिलाड़ी बन चूका हैं। सैम करन आईपीएल 2023 के सबसे महँगे खिलाड़ी हैं, जिन्हें पंजाब किंग्स की टीम ने कुल 18 करोड़ 50 लाख में रूपये में ख़रीदा हैं। वो इंग्लैंड की टीम के लिए खेलते हैं और एक ऑल राउंडर हैं। सैम करन आईपीएल के इतिहास के भी सबसे महँगे खिलाड़ी बन चुके हैं। सैम करन के बाद इस लिस्ट में मुंबई इंडियन की टीम ने कैमरन ग्रीन को 17 करोड़ 50 लाख रुए में ख़रीदा हैं, इसके बाद नंबर आता हैं बैन स्टोक्स का जिन्हें, चेन्नई की टीम ने 16 करोड़ 25 लाख रूपये में ख़रीदा हैं।

बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 का शेड्यूल 17 फरवरी 2023 को रिलीज़ कर दिया हैं, जिसमें कुल 10 टीम होंगी, जो 12 वेन्यू पर कुल 74 मैच खेलेंगी। इन 74 मैचों में कुल 70 लीग मैच और 4 प्लेऑफ के मैच खेले जायेंगे। ये सभी मैच भारत में कुल 12 वेन्यू पर खेले जायेंगे, जिसमें अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदाराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी, धर्मशाला का नाम शामिल हैं। इसमें एक टीम कुल 14 मैच खेलेगी, जिसमें 7 मैच होम स्टेडियम में और 7 मैच दूसरी टीम के स्टेडियम में खेले जायेंगे। इसका मतलब यह हुआ की एक टीम दूसरी टीम से दो मैच खेलेगी, जिसमें एक मैच उसके होम स्टेडियम में होगा और एक मैच दूसरी टीम के होम स्टेडियम में खेला जायेगा।  

IPL 2023 Kab Chalu Hoga- आईपीएल के शेड्यूल के हिसाब से आईपीएल 2023 का पहला मैच 31 मार्च 2023 को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जायेगा और इसका आखिरी लीग मैच 21 मई 2023 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और गुजरात टाइटन्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जायेगा। इसके बाद कुल 4 प्लेऑफ मैच खेले जायेंगे, जिसमें सबसे आखिरी में आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 28 मई 2023 को रविवार के दिन खेला जायेगा।

वूमेन प्रीमियर लीग 2023 कब चालू होगा – Women Premier League 2023 Kab Chalu Hoga

आईपीएल से अलग बीसीसीआई ने वूमेन प्रीमियर लीग की शुरुआत की हैं, जिसमें 5 वूमेन की टीमें खेलेंगी। इसके लिए बीसीसीआई ने कन्फर्म डेट का ऐलान कर दिया हैं, जिसके हिसाब से वूमेन प्रीमियर लीग की शुरुआत 4 मार्च से होगी और इसका फाइनल मैच 26 मार्च को खेला जायेगा। इसमें कुल 22 मैच खेले जायेंगे।

आईपीएल अन्य सवाल जवाब

  1. WPL 2023 कब चालू होगा?

    आईपीएल से अलग बीसीसीआई ने वूमेन प्रीमियर लीग की शुरुआत की हैं, जिसमें 5 वूमेन की टीमें खेलेंगी। इसके लिए बीसीसीआई ने कन्फर्म डेट का ऐलान कर दिया हैं, जिसके हिसाब से वूमेन प्रीमियर लीग की शुरुआत 4 मार्च से होगी और इसका फाइनल मैच 26 मार्च को खेला जायेगा। इसमें कुल 22 मैच खेले जायेंगे।

  2. आईपीएल 2023 में नया नियम क्या है?

    आईपीएल 2023 में आपको नए नियम देखनेे को मिलेंगे। ऐसे ही नियम पिछले सीजन में भी देखने को मिले थे लेकिन इस बार कुछ और बदलावों के साथ ये नियम सामने आने जा रहे हैं।

    हर टीम 14 मैच खेलेगी, जिसमें 7 मैच घरेलू मैदान पर और 7 मैच दूसरी टीम के मैदान पर खेलने होंगे।

    – हर टीम को दूसरे ग्रुप की 5 टीमों से दो-दो मैच खेलने होंगे, ये मुकाबले भी घरेलू मैदान और विरोधी टीम के मैदान पर होंगे।

    – इसके अलावा हर टीम अपने ग्रुप की चार टीमों से एक-एक मैच खेलेगी

  3. आईपीएल 2023 में कौन सी टीम आएगी?

    आईपीएल 2023 में सभी वही टीमें होंगी, जो आईपीएल 2022 में खेल चुकी हैं। इसमें राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटन्स, मुंबई इंडियंस, कोलकत्ता नाइट राइडर्स, सनराइज़र्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर, लखनऊ सुपर जायंट्स, और पंजाब किंग्स का नाम शामिल हैं।

  4. टाटा आईपीएल 2023 कब से शुरू होगा?

    IPL Kab Shuru Hoga 2023– आईपीएल 2023 का पहला मैच 31 मार्च 2023 को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जायेगा और इसका आखिरी लीग मैच 21 मई 2023 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और गुजरात टाइटन्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जायेगा।

  5. मैं आईपीएल 2023 कहां देख सकता हूं?

    आईपीएल 2023 में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 को टीवी पर लाइव दिखाने के लिए आधिकारिक प्रसारक है। इसलिए टीवी पर इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल्स पर होगा। वहीं, वायकॉम 18 के पास टूर्नामेंट के डिजिटल अधिकार हैं। इसलिए, मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफार्म पर जिओ सिनेमा ऐप (Jio Cinema App) पर उपलब्ध होगी।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramफेसबुक ग्रुप – Facebook Group

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Comment