7 मार्च को बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 के लिए पुरे टाइम टेबल का ऐलान किया, लेकिन अप्रैल में आईपीएल शुरू होने के बाद कोरोना के चलते 3 मई को इसे बीच में रोकना पड़ा। जिसके बाद अब बचे हुए मैच सितम्बर से अक्टूबर के महीने में खेले जायेंगे। इन सबके साथ आपको ये भी पता होना चाहिए की अब बचे हुए आईपीएल 2021 के मैच किस देश में कहाँ पर खेले जायेंगे – IPL 2021 Kis Desh Me Khelea Jayega
आईपीएल 2021 किस देश में खेला जायेगा – IPL 2021 Kis Desh Me Khelea Jayega
जैसा की आपको पता है की आईपीएल 2020 का आयोजन कोरोना के कारण दुबई में कराना पड़ा था और वो भी बिना दर्शको के। 7 मार्च को आईपीएल के सभी मैचों का टाइम टेबल फाइनल होने के बाद बीसीसीआई ने ये भी साफ़ कर दिया की आईपीएल 2021 को भारत में ही कराया जायेगा, जिसके लिए 6 शहरों को चुना गया था।
हर बार की तरह इस बार के आईपीएल सीजन में भी कुल 60 मैच खेले जायेंगे, जिसमे 56 मैच प्लेऑफ के, 2 क्वालीफ़ायर मैच, 1 एलिमिनेटर और 1 फाइनल मैच होगा। भारत में कोरोना के पीक के चलते, आईपीएल को रोकना पड़ा और जब तक आधे मैच हो चुके थे और आधे मैच होने अभी बाकि है।
IPL 2021 Kis Desh Me Khelea Jayega– अभी की मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, आईपीएल 2021 के बचे हुए सभी मैच यूऐई में 19 सितम्बर से 15 अक्टूबर के बीच खेले जायेंगे। जिसकी पुष्टि बीसीसीआई के अध्यक्ष राजीव शुक्ल ने की। इसी खबर के अनुसार, अब यह पक्का हो गया है की आईपीएल 2021 की शुरुआत दुबारा से 19 सितम्बर को होगी।
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 सितम्बर को पहला मैच मुंबई और चेन्नई की टीम के बीच खेला जायेगा। 10 अक्टूबर को दुबई में पहला क्वालीफायर मैच, इसके बाद 11 अक्टूबर को एलिमिनेटर मैच खेला जायेगा और 13 अक्टूबर को दूसरा क्वालीफ़ायर मैच खेला जायेगा। अभी आईपीएल 2021 में कुल 31 मैचों का आयोजन बाकि है, जो सभी मैच यूऐई में खेले जायेंगे।
कुछ अन्य सवाल-जवाब
-
आईपीएल 2021 कब शुरू होगा?
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 सितम्बर को पहला मैच मुंबई और चेन्नई की टीम के बीच खेला जायेगा। 10 अक्टूबर को दुबई में पहला क्वालीफायर मैच, इसके बाद 11 अक्टूबर को एलिमिनेटर मैच खेला जायेगा और 13 अक्टूबर को दूसरा क्वालीफ़ायर मैच खेला जायेगा। अभी आईपीएल 2021 में कुल 31 मैचों का आयोजन बाकि है, जो सभी मैच यूऐई में खेले जायेंगे।
-
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट किसके है ?
आईपीएल 2020 तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वालो में लसिथ मलिंगा है, जिनके 122 मैचों में 170 विकेट है और इसके बाद नंबर आता है भारतीय टीम के गेंदबाज अमित मिश्रा का, जिहोने अभी तक आईपीएल में 150 मैच खेले है और इनके इसमें 160 विकेट है।
-
आईपीएल 2021 डेट?
25 जुलाई 2021 को ऑफिसियल डिक्लेअर हो गया की आईपीएल 2021 अब 19 सितम्बर से दुबारा से स्टार्ट होगा और इसका फाइनल मैच 15 अक्टूबर 2021 को खेला जायेगा। अभी आईपीएल 2021 में कुल 31 मैचों का आयोजन बाकि है, जो सभी मैच यूऐई में खेले जायेंगे।
-
आईपीएल में सबसे ज्यादा महंगा खिलाड़ी कौन सा है ?
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है, की वो इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे मंहगे खिलाड़ी है। कोहली को बैंगलौर की टीम ने 2018 में 17 करोड़ की मोटी रकम खर्च करके अपनी टीम में रिटेन किया था और हो भी क्यों ना विराट कोहली क्रिकेट के इतने सफल बल्लेबाज जो है।
हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !
फेसबुक – Facebook | इंस्टाग्राम – Instagram | यूट्यूब– Youtube |
ट्विटर – Twitter | टेलीग्राम – Telegram | पिनटेरेस्ट -Pinterest |
Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है।