इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल में हर टीम एक फ्रेंचाइजी के अंदर होती है, अगर हिंदी में समझे तो हर टीम का एक मालिक होता है, जिसके साथ साथ टीम और टीम का मैनेजमेंट चलता है। इस पोस्ट में आज हम बात करने वाले है लखनऊ आईपीएल टीम ओनर की।
लखनऊ आईपीएल टीम ओनर 2023
जैसा की हमने आपको बताया की हर टीम का एक मालिक होता है, जिसके लिए या तो कोई बड़ी कंपनी होती है या फिर कुछ लोग या ग्रुप टीम मिलकर टीम में अपना पैसा लगते है और खिलाड़ियों को खरीदते है और टीम से सम्बंधित कुछ अन्य खर्चा करते है।
लखनऊ आईपीएल टीम ओनर 2022– आईपीएल 2022 में दो नयी टीमों का ऐलान हुआ था, जिसमे लखनऊ और गुजरात का नाम शामिल है। इस पोस्ट में अगर हम लखनऊ की आईपीएल टीम की बात करें तो लखनऊ टीम का मालिकाना हक आरपीएसजी ग्रुप के पास है , जिसमे जाने माने बिज़नेसमैन संजीव गोयनका इस ग्रुप के मालिक हैं।
संजीव गोयनका ने लखनऊ की टीम को आईपीएल की टीम ऑक्शन में 7090 करोड़ रूपये में ख़रीदा था। संजीव गोयनका देश के बड़े उद्योगपतियों में शुमार हैं, इससे पहले संजीव गोयनका आईपीएल में 2016 और 2017 में राइसिंग पुणे सुपरजॉइंट्स के मालिक भी रह चुके हैं।
आईपीएल सवाल जवाब
-
आईपीएल में लखनऊ की टीम का मालिक कौन हैं?
आईपीएल में लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका हैं, जिन्होंने लखनऊ की टीम को 7090 करोड़ रूपये में ख़रीदा था। संजीव गोयनका देश के बड़े उद्योगपतियों में शुमार हैं, इससे पहले संजीव गोयनका आईपीएल में 2016 और 2017 में राइसिंग पुणे सुपरजॉइंट्स के मालिक भी रह चुके हैं।
-
लसग किसकी टीम हैं?
संजीव गोयनका ने लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को आईपीएल की टीम ऑक्शन में 7090 करोड़ रूपये में ख़रीदा था। संजीव गोयनका देश के बड़े उद्योगपतियों में शुमार हैं, इससे पहले संजीव गोयनका आईपीएल में 2016 और 2017 में राइसिंग पुणे सुपरजॉइंट्स के मालिक भी रह चुके हैं।
हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !
फेसबुक – Facebook | इंस्टाग्राम – Instagram | यूट्यूब – YouTube |
ट्विटर – Twitter | टेलीग्राम – Telegram | फेसबुक ग्रुप – Facebook Group |
Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है।