रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2024 लिस्ट

आईपीएल 2023 का फाइनल मैच पहले 28 मई को खेले जाना था, लेकिन बारिश के कारण यह मैच नहीं पाया और फिर फाइनल मैच 29 मई 2023, सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स vs गुजरात टाइटन्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या थे। यह मैच चेन्नई की टीम ने आखिरी गेंद पर 5 विकेट से जीता। अब आईपीएल 2023 के बाद आप सोच रहे होंगे की आईपीएल 2024 की खिलाड़ी लिस्ट क्या होगी, और टीम में कौन कौन से खिलाडी होंगे। तो चलिए जानते हैं की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खिलाड़ी 2024 लिस्ट.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2024

विवरणजानकारी
लीगइंडियन प्रीमियर लीग – आईपीएल
देशभारत (इंडिया)
इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन17 वाँ
साल2024
टीमरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
कुल खिलाड़ी25
कप्तानफाफ डु प्लेसिस
विकेट कीपरफिन एलेन, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खिलाड़ी 2024 List

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खिलाड़ी 2024

आईपीएल 2023 खत्म होने के बाद अब वक्त हैं आईपीएल 2024 का। अगर हम आईपीएल 2024 के लिए खबरों की माने तो, आईपीएल 2024 का आगाज अपने तय समय पर यानि मार्च 2024 में ही होगा और यह मई 2024 तक चलेगा। आईपीएल 2024 में भी कुल 10 टीमें खेलेंगी, जिसमें राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटन्स, मुंबई इंडियंस, कोलकत्ता नाइट राइडर्स, सनराइज़र्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर, लखनऊ सुपर जायंट्स, और पंजाब किंग्स का नाम शामिल हैं। सबसे बड़ी बात यह हैं की आईपीएल 2024 भी भारत में ही खेला जायेगा। आईपीएल 2023 को आधार वर्ष मानकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2024 की खिलाडी लिस्ट कुछ इस प्रकार हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खिलाड़ी 2024- रजत पाटीदार, सुयश एस प्रभुदेसाई, फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, फिन एलेन, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड विली, महिपाल लोमरोर, शाहबाज़ अहमद, वानिंदु हसरंगा, मनोज भांडगे, विल जैक, सोनू यादव, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल, आकाश दीप, रीस टॉपले, राजन कुमार, अविनाश सिंह, हिमांशु शर्मा।

Crickhit Instagram

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खिलाड़ी 2024 लिस्ट

क्रम संख्यारॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2024 लिस्टभूमिकादेशकीमत
1रजत पाटीदारबल्लेबाजभारत20.00 लाख
2सुयश एस प्रभुदेसाईबल्लेबाजभारत30.00 लाख
3फाफ डु प्लेसिसबल्लेबाजदक्षिण अफ्रीका7.00 करोड़
4विराट कोहलीबल्लेबाजभारत15.00 करोड़
5फिन एलनविकेट कीपरन्यूज़ीलैंड80.00 लाख
6अनुज रावतविकेट कीपरभारत3.40 करोड़
7दिनेश कार्तिकविकेट कीपरभारत5.50 करोड़
8ग्लेन मैक्सवेलऑल राउंडरऑस्ट्रेलिया11.00 करोड़
9डेविड विलीऑल राउंडरइंगलैंड2.00 करोड़
10महिपाल लोमरोरऑल राउंडरभारत95.00 लाख
11शाहबाज अहमदऑल राउंडरभारत2.40 करोड़
12वानिन्दु हसरंगाऑल राउंडरश्रीलंका10.75 करोड़
13मनोज भांडगेऑल राउंडरभारत20.00 लाख
14विल जैक्सऑल राउंडरइंगलैंड3.20 करोड़
15सोनू यादवऑल राउंडरभारत20.00 लाख
16मोहम्मद सिराजगेंदबाजभारत7.00 करोड़
17कर्ण शर्मागेंदबाजभारत50.00 लाख
18सिद्धार्थ कौलगेंदबाजभारत75.00 लाख
19जोश हेज़लवुडगेंदबाजऑस्ट्रेलिया7.75 करोड़
20हर्षल पटेलगेंदबाजभारत10.75 करोड़
21आकाश दीपगेंदबाजभारत20.00 लाख
22रीस टॉपलेगेंदबाजइंगलैंड1.90 करोड़
23राजन कुमारगेंदबाजभारत70.00 लाख
24अविनाश सिंहगेंदबाजभारत60.00 लाख
25हिमांशु शर्मागेंदबाजभारत20.00 लाख
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खिलाड़ी 2024 List

आईपीएल 2024 हिंदी में अन्य सवाल जवाब

  1. बैंगलोर में कौन-कौन खिलाड़ी है 2024?

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2024 लिस्ट- रजत पाटीदार, सुयश एस प्रभुदेसाई, फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, फिन एलेन, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड विली, महिपाल लोमरोर, शाहबाज़ अहमद, वानिंदु हसरंगा, मनोज भांडगे, विल जैक, सोनू यादव, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल, आकाश दीप, रीस टॉपले, राजन कुमार, अविनाश सिंह, हिमांशु शर्मा।

  2. 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के मालिक कौन है?

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर 2024 मालिक- आईपीएल में बैंगलौर टीम की मालिक कंपनी का नाम यूनाइटेड स्पिरट लिमिटेड – United Spirits Limited है। इस समय इस कंपनी के मालिक महेंद्र कुमार शर्मा है, इस हिसाब से ये ही बैंगलौर की आईपीएल टीम के मालिक भी महेंद्र कुमार शर्मा हुए।

  3. 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के कप्तान कौन है?

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर 2024 कप्तान- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम के कप्तान आईपीएल 2022 से फॉफ डु प्लेसिस हैं, जिन्हे बैंगलौर की टीम ने 7 करोड़ रूपये में ख़रीदा था। अब आईपीएल 2023 में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ही होंगे। इससे पहले 2021 में विराट कोहली टीम के कप्तान थे जो क्रिकेट के सभी फोर्मट्स से कप्तानी छोड़ चुके हैं।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramफेसबुक ग्रुप – Facebook Group

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Comment