आईपीएल 2022 टीम मालिक: गुजरात टाइटन्स

इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल में हर टीम एक फ्रेंचाइजी के अंदर होती है, अगर हिंदी में समझे तो हर टीम का एक मालिक होता है, जिसके साथ साथ टीम और टीम का मैनेजमेंट चलता है। इस पोस्ट में आज हम बात करने वाले है की गुजरात टाइटन्स का मालिक कौन है 2022 – Gujarat Titans Ka Malik Kaun Hai 2022

गुजरात टाइटन्स का मालिक कौन है 2022 – Gujarat Titans Ka Malik Kaun Hai 2022

जैसा की हमने आपको बताया की हर टीम का एक मालिक होता है, जिसके लिए या तो कोई बड़ी कंपनी होती है या फिर कुछ लोग या ग्रुप टीम मिलकर टीम में अपना पैसा लगते है और खिलाड़ियों को खरीदते है और टीम से सम्बंधित कुछ अन्य खर्चा करते है।

गुजरात टाइटन्स आईपीएल टीम का मालिक कौन है 2022 साल 2022 से गुजरात की टीम इंडियन प्रीमियर लीग में एक नयी टीम हैं, जो बहुत ही बढ़िया परफॉर्मन्स कर रही हैं और आईपीएल का ख़िताब जीतने की प्रबल दावेदार हैं। अगर हम अब गुजरात की आईपीएल टीम के मालिकाना हक की बात करें तो, इसकी ओनरशिप सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स के पास है, यह कंपनी इससे पहले भी स्पोर्ट्स में बड़े बड़े दाव खेल चुकी हैं।

सीवीसी कैपिटल्स, यूरोप की एक कंपनी है, और इसने आईपीएल 2022 की टीम ऑक्शन में गुजरात की टीम को 5600 करोड़ रूपये में ख़रीदा हैं। इस कंपनी के चैयरमेन स्टीव कोल्ट्स हैं। कंपनी स्पोर्ट्स के साथ साथ इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और ब्रोकरेज में डील करती है।

आईपीएल के अन्य सवाल जवाब

  1. गुजरात टाइटन्स के मालिक 2022?

    गुजरात टीम का मालिकाना हक सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स के पास है, यह कंपनी इससे पहले भी स्पोर्ट्स में बड़े बड़े दाव खेल चुकी हैं। सीवीसी कैपिटल्स, यूरोप की एक कंपनी है, और इसने आईपीएल 2022 की टीम ऑक्शन में गुजरात की टीम को 5600 करोड़ रूपये में ख़रीदा हैं। इस कंपनी के चैयरमेन स्टीव कोल्ट्स हैं। कंपनी स्पोर्ट्स के साथ साथ इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और ब्रोकरेज में डील करती है।

  2. GT का मालिक कौन हैं 2022?

    गुजरात टाइटन्स का मालिक कौन है- गुजरात की आईपीएल टीम की बात करें तो गुजरात टीम का मालिकाना हक सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स के पास है, यह कंपनी इससे पहले भी स्पोर्ट्स में बड़े बड़े दाव खेल चुकी हैं।

गुजरात टाइटन्स का मालिक कौन है 2022 – Gujarat Titans Ka Malik Kaun Hai 2022

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब- YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramगूगल न्यूज़ – Google News

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Comment