आईपीएल क्रिकेट का एक बड़ा फॉर्मेट है और सबसे ज्यादा देखे जाने वाला क्रिकेट लीग भी। आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी, जिसे अब 2021 तक चौदह सीजन हो चुके है। 2008 से लेकर अभी तक नए रिकॉर्ड बन रहे है और कुछ पुराने रिकॉर्ड टूट रहे है और बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी नए नए रिकॉर्ड हर मैच में बनते रहते है। इसी लिए इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट किस प्लेयर के हैं – IPL Me Sabse Jyada Wicket Kisne Liye
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट – IPL Me Sabse Jyada Wicket Lene Wala Khilari
संख्या | खिलाड़ी का नाम | मैच | विकेट |
---|---|---|---|
1. | लसिथ मलिंगा | 122 | 170 |
2. | ड्वेन ब्रावो | 151 | 167 |
3. | अमित मिश्रा | 154 | 166 |
4. | पियूष चावला | 165 | 157 |
5. | हरभजन सिंह | 163 | 150 |
6. | रविचंद्रन आश्विन | 167 | 145 |
7. | सुनील नारायण | 134 | 143 |
8. | भुवनेश्वर कुमार | 132 | 142 |
9. | युजवेंद्र चहल | 114 | 139 |
10. | जसप्रीत बुमराह | 106 | 130 |
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट किस प्लेयर के हैं – IPL Me Sabse Jyada Wicket Kisne Liye
आईपीएल 2021 तक आईपीएल के कुल 14 सीजन पुरे हो चुके हैं और अब आईपीएल 2022 चल रहा है, जो आईपीएल का 15वॉ सीजन हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में लसिथ मलिंगा सबसे आगे हैं, जिन्होंने अभी तक कुल 122 मैच खेले हैं, जिसमे उनके 170 विकेट हैं। इस 122 मैचों में वो अभी तक 1 बार 5 विकेट भी ले चुके हैं।
इसके बाद अन्य बहुत से खिलाड़ी हैं, जिनकी लिस्ट आप ऊपर देख ही चुके है और नीचे आप इनकी जानकारी ले सकते हैं-
1. लसिथ मलिंगा
इनका नाम सबसे ऊपर देख कर आपको आश्चर्य नहीं होना चाहिए, मलिंगा ही अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने में सफल रहे है। इन्होने अभी तक 122 मैच खेले है, जिसमे इनके 170 विकेट है। ये अभी तक आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम से खेलते थे, लेकिन अब वो आईपीएल व इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं।
2. ड्वेन ब्रावो
इन्हे डीजे ब्रावो के नाम से भी जाना जाता है, इस लिस्ट में ब्रावो दूसरे नंबर पर है। इन्होने अभी तक 151 मैच खेले है, जिसमे इनके 167 विकेट है। ये आईपीएल 2021 तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेलते थे।
3. अमित मिश्रा
भारत के अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा का नाम तीसरे नंबर पर है, ये आईपीएल में हैट्रिक में ले चुके है। इन्होने अभी तक 154 मैच खेले है, जिसमे इनके 166 विकेट है। ये दिल्ली की टीम से खेलते है।
4. पीयूष चावला
अंडर 19 से भारतीय टीम में जगह बनाने वाले पीयूष चावला आईपीएल में भी धूम मचा चुके है और ये आईपीएल में विकेट लेने में चौथे नंबर पर है। इन्होने अभी तक 165 मैच खेले है, जिसमे इनके 157 विकेट है।
5. हरभजन सिंह
भज्जी पाजी का नाम इस लिस्ट में पाँचवे नंबर पर है, इन्होने अभी तक 163 मैच खेले है, जिसमे इनके 150 विकेट है।
6. रविचंद्रन आश्विन
भारत के बेहतरीन स्पिनर आश्विन का नाम इस लिस्ट में छठे नंबर पर है, इन्होने अभी तक 167 मैच खेले है, जिसमे इनके 145 विकेट है।
7. सुनील नारायण
वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर खिलाड़ी, बल्लेबाजी में तेज और बड़े शॉट लगाने के साथ-साथ, गेंदबाजी में सबको अपनी फिरकी से मजा चखा देते है सुनील इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं, इन्होने अभी तक 134 मैच खेले है, जिसमे इनके 143 विकेट है।
8. भुवनेश्वर कुमार
भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज, भुवनेश्वर का नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालो में आठवें नंबर पर है। ये Sunrisers Hyderabad की तरफ से Purple Cap विनर भी रह चुके है। इन्होने अभी तक 132 मैच खेले है, जिसमे इनके 142 विकेट है।
9. युजवेंद्र चहल
इनकी गेंदबाजी को देखकर ऐसा लगता है जैसे आईपीएल में अपनी टीम को यही जीताते है, चहल का नाम इस लिस्ट में नौवें नंबर पर है। इन्होने अभी तक 114 मैच खेले है, जिसमे इनके 139 विकेट है।
10. जसप्रीत बुमराह
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने में जसप्रीत बुमराह का नाम दसवें नंबर पर है। इन्होने अभी तक 106 मैच खेले है, जिसमे इनके 130 विकेट है।
आशा करते है की आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी और आपको आपके सवाल (आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट – IPL Me Sabse Jyada Wicket) का जवाब मिल गया होगा। इसे आप आगे अपने दोस्तों के साथ या सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है।
आईपीएल से जुड़े कुछ अन्य सवाल जवाब
-
2021 में आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट कौन लिया?
आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के गेंदबाज हर्षल पटेल ने लिए थे, हर्षल ने कुल 15 मैच खेले, जिसमें 14 के औसत व 8 इकॉनमी रेट से इन्होने 32 विकेट उन्होंने लिए थे। इसी के साथ वो 1 मैच में 5 व 1 मैच में 4 विकेट भी ले चुके हैं।
-
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन है?
अभी तक IPL के कुल 14 सीजन हो चुके है और सभी का आयोजन बड़ा ही सफल रहा है। आईपीएल 2021 तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वालो में लसिथ मलिंगा है, जिनके 122 मैचों में 170 विकेट है।
-
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी कौन सा है?
IPL Me Sabse Jyada Wicket- आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में लसिथ मलिंगा सबसे आगे हैं, जिन्होंने अभी तक कुल 122 मैच खेले हैं, जिसमे उनके 170 विकेट हैं। इस 122 मैचों में वो अभी तक 1 बार 5 विकेट भी ले चुके हैं।
हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !
फेसबुक – Facebook | इंस्टाग्राम – Instagram | यूट्यूब– Youtube |
ट्विटर – Twitter | टेलीग्राम – Telegram | पिनटेरेस्ट -Pinterest |
Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है।