आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

आईपीएल क्रिकेट का एक बड़ा फॉर्मेट है और सबसे ज्यादा देखे जाने वाला क्रिकेट लीग भी। आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी, जिसे अब 2021 तक चौदह सीजन हो चुके है। 2008 से लेकर अभी तक नए रिकॉर्ड बन रहे है और कुछ पुराने रिकॉर्ड टूट रहे है और बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी नए नए रिकॉर्ड हर मैच में बनते रहते है। इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की अभी तक आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट किसके है ।

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट किसके है लिस्ट- IPL Me Sabse Jyada Wicket Kiske Hai List

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला बॉलर- अभी तक IPL के कुल 14 सीजन हो चुके है और सभी का आयोजन बड़ा ही सफल रहा है। आईपीएल 2021 तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वालो में लसिथ मलिंगा है, जिनके 122 मैचों में 170 विकेट है। इस 122 मैचों में वो अभी तक 1 बार 5 विकेट भी ले चुके हैं। इसके बाद अन्य बहुत से खिलाड़ी हैं, जिनकी लिस्ट और नीचे आप इनकी जानकारी ले सकते हैं-

संख्याखिलाड़ी का नाममैचविकेट
1.लसिथ मलिंगा122170
2.ड्वेन ब्रावो151167
3.अमित मिश्रा154166
4.पियूष चावला165157
5.हरभजन सिंह163150
6.रविचंद्रन आश्विन167145
7.सुनील नारायण134143
8.भुवनेश्वर कुमार132142
9.युजवेंद्र चहल114139
10.जसप्रीत बुमराह106130
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट किसके है

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट किसके है- पूरी जानकारी

अब लिस्ट के बाद हम आपको आईपीएल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की पूरी जानकारी देने वाले हैं-

1. लसिथ मलिंगा- Lasith Malinga

इनका नाम सबसे ऊपर देख कर आपको आश्चर्य नहीं होना चाहिए, मलिंगा ही अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने में सफल रहे है। इन्होने अभी तक 122 मैच खेले है, जिसमे इनके 170 विकेट है। ये अभी तक आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम से खेलते थे, लेकिन अब वो आईपीएल व इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं।

2. ड्वेन ब्रावो- Dwayne Bravo

इन्हे डीजे ब्रावो के नाम से भी जाना जाता है, इस लिस्ट में ब्रावो दूसरे नंबर पर है। इन्होने अभी तक 151 मैच खेले है, जिसमे इनके 167 विकेट है। ये आईपीएल 2021 तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेलते थे।

3. अमित मिश्रा- Amit Mishra

भारत के अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा का नाम तीसरे नंबर पर है, ये आईपीएल में हैट्रिक में ले चुके है। इन्होने अभी तक 154 मैच खेले है, जिसमे इनके 166 विकेट है। ये दिल्ली की टीम से खेलते है।

4. पीयूष चावला- Piyush Chawla

अंडर 19 से भारतीय टीम में जगह बनाने वाले पीयूष चावला आईपीएल में भी धूम मचा चुके है और ये आईपीएल में विकेट लेने में चौथे नंबर पर है। इन्होने अभी तक 165 मैच खेले है, जिसमे इनके 157 विकेट है।

5. हरभजन सिंह- Harbhajan Singh

भज्जी पाजी का नाम इस लिस्ट में पाँचवे नंबर पर है, इन्होने अभी तक 163 मैच खेले है, जिसमे इनके 150 विकेट है।

6. रविचंद्रन आश्विन- Ravichandran Ashwin

भारत के बेहतरीन स्पिनर आश्विन का नाम इस लिस्ट में छठे नंबर पर है, इन्होने अभी तक 167 मैच खेले है, जिसमे इनके 145 विकेट है।

7. सुनील नारायण- Sunil Narine

वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर खिलाड़ी, बल्लेबाजी में तेज और बड़े शॉट लगाने के साथ-साथ, गेंदबाजी में सबको अपनी फिरकी से मजा चखा देते है सुनील इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं, इन्होने अभी तक 134 मैच खेले है, जिसमे इनके 143 विकेट है।

8. भुवनेश्वर कुमार- Bhuvneshwar Kumar

भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज, भुवनेश्वर का नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालो में आठवें नंबर पर है। ये Sunrisers Hyderabad की तरफ से Purple Cap विनर भी रह चुके है। इन्होने अभी तक 130 मैच खेले है, जिसमे इनके 141 विकेट है।

9. युजवेंद्र चहल- Yuzvendra Chahal

इनकी गेंदबाजी को देखकर ऐसा लगता है जैसे आईपीएल में अपनी टीम को यही जीताते है, चहल का नाम इस लिस्ट में नौवें नंबर पर है। इन्होने अभी तक 114 मैच खेले है, जिसमे इनके 139 विकेट है।

10. जसप्रीत बुमराह – Jasprit Bumrah

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने में जसप्रीत बुमराह का नाम दसवें नंबर पर है। इन्होने अभी तक 106 मैच खेले है, जिसमे इनके 130 विकेट है।

आशा करते है की आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट किसके है, इसकी इनफार्मेशन आपको पूरी तरह से मिल गयी होगी। अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आगे भी शेयर करें।

आईपीएल से जुड़े कुछ अन्य सवाल जवाब

  1. आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक किसका है

    अभी तक आईपीएल ले इतिहास में सबसे ज्यादा शतक क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने कुल 137 मैच खेले है और कुल 6 शतक लगाए है। आईपीएल में गेल का स्ट्राइक रेट 150 का और एवरेज 40 का है। क्रिस गेल का सबसे ज्यादा स्कोर 175 रन पर नॉट आउट है।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब– YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramपिनटेरेस्ट -Pinterest

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Comment