IPL 2021: 8 टीमों के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट हिंदी में

9 अप्रैल से शुरू हो चूका है, जिसमे पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेला गया। इन दो टीमों के अलावा आईपीएल में कुल 6 टीमें और भी है। इस पोस्ट में हम आपको आईपीएल 2021 में खेलने वाली 8 टीमों के खिलाड़ियों की लिस्ट के बारे में बताएँगे।

आईपीएल 2021 खिलाड़ी लिस्ट – IPL 2021 Khiladiyon Ki List

18 फरवरी 2021 को हुई आईपीएल की ऑक्शन में बहुत से खिलाड़ी बिके और बहुत से नहीं बिके, जिसके बाद आईपीएल 2021 के लिए सभी टीम फाइनल हो गयी है। जिसके बाद आईपीएल 2021 की सभी टीमों में काफी बदलाव हुए है, जिन्हें आप इस पोस्ट में देख सकते है।

1. मुंबई इंडियंस – Mumbai Indians

संख्या (S. No.)मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी (Players Name)भूमिका (Role)
1.रोहित शर्माबल्लेबाज
2.सूर्यकुमार यादवबल्लेबाज
3.अनमोलप्रीत सिंह बल्लेबाज
4.क्रिस लीनबल्लेबाज
5.सौरभ तिवारीबल्लेबाज
6.अनुकूल रॉयऑल रॉउंडर
7.हार्दिक पंड्याऑल रॉउंडर
8.कुणाल पंड्याऑल रॉउंडर
9.जेम्स नीशमऑल रॉउंडर
10कीरोन पोलार्डऑल रॉउंडर
11.अर्जुन तेंदलुकरऑल रॉउंडर
12.मार्को जेनसनऑल रॉउंडर
13.पीयूष चावलाऑल रॉउंडर
14.क्विंटन डी कॉकविकेट कीपर
15.ईशान किशनविकेट कीपर
16.आदित्य तारेविकेट कीपर
17.जयंत यादवगेंदबाज
18.युद्धवीर सिंहगेंदबाज
19.एडम मिलनेगेंदबाज
20.धवल कुलकर्णीगेंदबाज
21.जसप्रीत बुमराह गेंदबाज
22.मोहसिन खानगेंदबाज
23.नाथन कुल्टर निलगेंदबाज
24.राहुल चाहर गेंदबाज
25.ट्रेंट बोल्टगेंदबाज

2. राजस्थान रॉयल्स – Rajasthan Royals

संख्या (S. No.)राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी (Players Name)भूमिका (Role)
1.यशवसी जायसवालबल्लेबाज
2.लीएम लिविंगस्टोनबल्लेबाज
3.मनन वोहराबल्लेबाज
4.डेविड मिलरबल्लेबाज
5.रियान परागबल्लेबाज
6.बेन स्टोक्स ऑल रॉउंडर
7.महिपाल लमरोरऑल रॉउंडर
8.राहुल तेवतियाऑल रॉउंडर
9.क्रिस मोरिस ऑल रॉउंडर
10शिवम् दुबेऑल रॉउंडर
11.श्रेयस गोपाल ऑल रॉउंडर
12.संजू सैमसनविकेट कीपर
13.जोश बटलर विकेट कीपर
14.अनुज रावतविकेट कीपर
15.आकाश सिंहगेंदबाज
16.एंड्रू टायगेंदबाज
17.चेतन सक्रियागेंदबाज
18.जयदेव उनादकटगेंदबाज
19.जोफ्रा आर्चर (OUT)गेंदबाज
20.कार्तिक त्यागीगेंदबाज
21.केसी करिअप्पागेंदबाज
22.कुलदीप यादव गेंदबाज
23.मयंक मारकंडेगेंदबाज
24.मुस्ताफ़िज़ुर रहमानगेंदबाज

3. दिल्ली कैपिटल्स – Delhi Capitals

संख्या (S. No.)दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी (Players Name)भूमिका (Role)
1.पृथ्वी शाहबल्लेबाज
2.शिखर धवनबल्लेबाज
3.श्रेयस अय्यर (OUT)बल्लेबाज
4.अजिंक्य रहाणेबल्लेबाज
5.शिमरॉन हेटमेयरबल्लेबाज
6.स्टीवन स्मिथबल्लेबाज
7.ललित यादवऑल रॉउंडर
8.मार्कस स्टोनिसऑल रॉउंडर
9.अक्षर पटेलऑल रॉउंडर
10क्रिस वॉक्सऑल रॉउंडर
11.आर आश्विनऑल रॉउंडर
12.टॉम करनऑल रॉउंडर
13.ऋषभ पंतविकेट कीपर
14.सैम बिलिंगविकेट कीपर
15.विष्णु विनोदविकेट कीपर
16.रिपल पटेल गेंदबाज
17.अमित मिश्रागेंदबाज
18.अनृच नोर्त्जे गेंदबाज
19.आवेश खानगेंदबाज
20.इशांत शर्मा गेंदबाज
21.कागिसो रबाडागेंदबाज
22.लुक़मान मेरीवालागेंदबाज
23.मनिमरण सिद्दार्थगेंदबाज
24.प्रवीण दुबेगेंदबाज
25.उमेश यादवगेंदबाज

4. सनराइज़र्स हैदराबाद – Sunrisers Hyderabad

संख्या (S. No.)सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी (Players Name)भूमिका (Role)
1.डेविड वार्नरबल्लेबाज
2.केन विलियमसनबल्लेबाज
3.मनीष पांडेयबल्लेबाज
4.प्रियम गर्गबल्लेबाज
5.विराट सिंहबल्लेबाज
6.अब्दुल समदबल्लेबाज
7.जैसन रॉयबल्लेबाज
8.केदार जाधवऑल रॉउंडर
9.विजय शंकरऑल रॉउंडर
10अभिषेक शर्माऑल रॉउंडर
11.जैसन होल्डरऑल रॉउंडर
12.मोहम्मद नबीऑल रॉउंडर
13.जॉनी बेयरस्टोविकेट कीपर
14.श्रीवत्स गोस्वामीविकेट कीपर
15.रिद्धिमान साहाविकेट कीपर
16.बसिल थम्पीगेंदबाज
17.भुवनेश्वर कुमारगेंदबाज
18.जगदीशा सुचितागेंदबाज
19.खलील अहमदगेंदबाज
20.मुजीब उर रहमानगेंदबाज
21.राशिद खानगेंदबाज
22.संदीप शर्मा गेंदबाज
23.शाहबाज़ नदीमगेंदबाज
24.सिद्दार्थ कौलगेंदबाज
25.टी नटराजनगेंदबाज

5. पंजाब किंग्स – Punjab Kings

संख्या (S. No.)पंजाब किंग्स के खिलाड़ी (Players Name)भूमिका (Role)
1.मयंक अग्रवालबल्लेबाज
2.क्रिस गेलबल्लेबाज
3.मनदीप सिंहबल्लेबाज
4.सरफ़राज़ खानबल्लेबाज
5.डेविड मलानबल्लेबाज
6.दीपक हूडाऑल रॉउंडर
7.जलज सक्सेनाऑल रॉउंडर
8.मोइसेस हेनरिक्सऑल रॉउंडर
9.फेबियन एलिनऑल रॉउंडर
10हरप्रीत बरार ऑल रॉउंडर
11.शाहरुख़ खानऑल रॉउंडर
12.सौरभ कुमार ऑल रॉउंडर
13.जे रिचर्डसनऑल रॉउंडर
14.केएल राहुलविकेट कीपर
15.प्रभसिमरन सिंहविकेट कीपर
16.निकोलस पूरनविकेट कीपर
17.मुरगन आश्विन गेंदबाज
18.रवि विश्नोईगेंदबाज
19.उत्कृष सिंहगेंदबाज
20.मोहम्मद शमीगेंदबाज
21.अर्शदीप सिंहगेंदबाज
22.ईशान पटेलगेंदबाज
23.दर्शन नाल्कनदेगेंदबाज
24.क्रिस जॉर्डनगेंदबाज
25.रिले मेरेडिथगेंदबाज

6. कोलकत्ता नाइट राइडर्स – Kolkata Knight Riders

संख्या (S. No.)कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी (Players Name)भूमिका (Role)
1.शुभमन गिलबल्लेबाज
2.राहुल त्रिपाठीबल्लेबाज
3.इयोन मॉर्गनबल्लेबाज
4.करुण नायरबल्लेबाज
5.नितीश राणाबल्लेबाज
6.गुरकित सिंह मानबल्लेबाज
7.शाकिब अल हसनऑल रॉउंडर
8.वेंकटेश अय्यरऑल रॉउंडर
9.आंद्रे रुसेलऑल रॉउंडर
10बेन कटिंगऑल रॉउंडर
11.पवन नेगीऑल रॉउंडर
12.शिवम माविऑल रॉउंडर
13.दिनेश कार्तिकविकेट कीपर
14.शेल्डन जैक्सनविकेट कीपर
15.टिम सिफ़ेरतविकेट कीपर
16.सुनील नारायणगेंदबाज
17.हरभजन सिंहगेंदबाज
18.कमलेश नागरकोटीगेंदबाज
19.कुलदीप यादवगेंदबाज
20.लौकी फर्गूसनगेंदबाज
21.पैट कम्मिंसगेंदबाज
22.प्रसिद्ध कृष्णागेंदबाज
23.संदीप वार्रिएरगेंदबाज
24.वैभव अरोडागेंदबाज
25.वरुण चक्रवर्तीगेंदबाज

7. चेन्नई सुपर किंग्स – Chennai Super Kings

संख्या (S. No.)चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी (Players Name)भूमिका (Role)
1.फाफ डु प्लेसिसबल्लेबाज
2.ऋतुराज गायकवाड़ बल्लेबाज
3.अम्बाती रायडूबल्लेबाज
4.सुरेश रैनाबल्लेबाज
5.चेतेश्वर पुजाराबल्लेबाज
6.हरी निशांतबल्लेबाज
7.ड्वेन ब्रावोऑल रॉउंडर
8.मोईन अलीऑल रॉउंडर
9.भगत वर्माऑल रॉउंडर
10कृष्णप्पा गौतमऑल रॉउंडर
11.मिचेल सेनेटरऑल रॉउंडर
12.रविंद्र जडेजाऑल रॉउंडर
13.सैम करनऑल रॉउंडर
14.रोबिन उथप्पाविकेट कीपर
15.एन जगदीशनविकेट कीपर
16.एम एस धोनीविकेट कीपर
17.दीपक चहरगेंदबाज
18.हरिशंकर रेड्डीगेंदबाज
19.इमरान ताहिरगेंदबाज
20.जोश हेज़लवुड (OUT)गेंदबाज
21.कर्ण शर्मागेंदबाज
22.केएम आशिफगेंदबाज
23.लुंगी नागिड़ीगेंदबाज
24.रविश्रीनिवासन साई किशोरगेंदबाज
25.शार्दुल ठाकुरगेंदबाज

8. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – Royal Challengers Bangalore

संख्या (S. No.)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी (Players Name)भूमिका (Role)
1.देवदत्त पडिकलबल्लेबाज
2.विराट कोहलीबल्लेबाज
3.सचिन बेबीबल्लेबाज
4.रजत पाटीदारबल्लेबाज
5.सुयश प्रभुदेसाईबल्लेबाज
6.ग्लेंन मैक्सवेलऑल रॉउंडर
7.पवन देशपांडेयऑल रॉउंडर
8.वाशिंगटन सुन्दरऑल रॉउंडर
9.डेनियल क्रिस्टनऑल रॉउंडर
10शाहबाज़ अहमदऑल रॉउंडर
11.डेनियल सेम्सऑल रॉउंडर
12.फिन एलिनविकेट कीपर
13.एबी डी विलियर्सविकेट कीपर
14.श्रीकर भारतविकेट कीपर
15.मोहम्मद अज़रुद्दीनविकेट कीपर
16.हर्षल पटेलगेंदबाज
17.काइल जैमीसनगेंदबाज
18.एडम ज़म्पागेंदबाज
19.केन रिचर्डसनगेंदबाज
20.मोहम्मद सिराजगेंदबाज
21.नवदीप सैनीगेंदबाज
22.युजवेंद्र चहलगेंदबाज

कुछ अन्य सवाल जवाब

आईपीएल 2021 कौन खिलाड़ी किस टीम में है ?

आईपीएल 2021 की ऑक्शन के लिए कुल 1114 खिलाड़ियों (IPL 2021 Khiladiyon Ki List) ने रजिस्ट्रेशन कराया था। उसके बाद कुल 1097 खिलाड़ियों की सूची 5 फरवरी को फाइनल की गयी। इन सबमें से 11 फरवरी को आईपीएल की आठ फ्रेंचाइजी ने कुल 292 को अपनी टीम के लिए शॉर्टलिस्ट किया था। इसके बाद 18 फरवरी को ऑक्शन वाले दिन कुल 57 खिलाड़ियों को ही ख़रीदा गया।

आई पी एल 2021 में कौन खिलाड़ी कितने में बिका ?

सबसे पहले आईपीएल 2021 की ऑक्शन के लिए कुल 1114 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसके बाद 1097 खिलाड़ी रह गए और फिर 11 फरवरी को आठ फ्रेंचाइजी ने कुल 292 को अपनी टीम के लिए शॉर्टलिस्ट किया था। इसके बाद 18 फरवरी को ऑक्शन वाले दिन कुल 57 खिलाड़ियों (IPL 2021 Khiladiyon Ki List) को ही ख़रीदा गया।

यहाँ देखें पूरी लिस्ट- https://www.iplhindime.in/ipl-2021-auction-sold-players-list-all-team-in-hindi.html

2021 में वीवो आईपीएल कब स्टार्ट होगा ?

25 जुलाई 2021 को ऑफिसियल डिक्लेअर हो गया की आईपीएल 2021 अब 19 सितम्बर से दुबारा से स्टार्ट होगा और इसका फाइनल मैच 15 अक्टूबर 2021 को खेला जायेगा। अभी आईपीएल 2021 में कुल 31 मैचों का आयोजन बाकि है, जो सभी मैच यूऐई में खेले जायेंगे।

2021 में सबसे महँगा खिलाड़ी कौन बिका ?

आईपीएल 2021 में सबसे महँगे खिलाड़ी का नाम क्रिस मोरिस है, जिन्हे राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 16 करोड़ 25 लाख रूपये में ख़रीदा, इनका बेस प्राइस मात्र 75 लाख रूपये था।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब– Youtube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramपिनटेरेस्ट -Pinterest

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Comment