आईपीएल विजेता टीम लिस्ट

आईपीएल विजेता टीम लिस्ट - IPL Team Winners List in Hindi

आईपीएल के इतिहास में मुंबई ने 5 आईपीएल (2013, 2015, 2017, 2019, 2020) की टॉफी, चेन्नई की टीम ने 4 बार (2010, 2011, 2018, 2021) आईपीएल जीता, कोलकत्ता की टीम ने 2 बार (2012, 2014), राजस्थान की टीम ने एक बार (2008), डेक्कन चार्जेज ने भी एक बार (2009), और आखिरी में हैदराबाद की टीम ने एक बार (2016) आईपीएल जीता था।

इंडियन प्रीमियर लीग Ka Baap Kaun Hai

आईपीएल का बाप कौन है | IPL Ka Baap Kaun Hai

आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और अभी साल 2022 का आईपीएल चल रहा हैं, जिस हिसाब से आईपीएल को 15 साल हो चुके हैं।

आईपीएल मैच कितने ओवर का होता है

आईपीएल में कितने ओवर होते हैं - IPL me Kitne Over Hote Hai

आईपीएल में इस बार कुल 70 प्लेऑफ के मैच, एक एलिमिनेटर मैच, दो क्वालीफ़ायर मैच और एक फाइनल मैच खेला जायेगा।

आईपीएल में कितने मैच खेले जाते हैं

आईपीएल में टोटल कितने मैच होते हैं | IPL me Total Kitne Match Hote Hai

आईपीएल में एक टीम 14-14 प्लेऑफ के मैच खेलती है, जिसके बाद ये पता चलता है की आईपीएल के क्वालीफ़ायर मैचों में और इसके बाद फाइनल में कौन सी टीम पहुंचेगी।

आईपीएल 2023 मैच टॉस का समय

आईपीएल का टॉस कितने बजे होगा - IPL Ka Toss Kitne Baje Hoga

आईपीएल 2022 में सबसे पहले कुल 70 लीग मैच, इसके बाद दो क्वालीफ़ायर मैच, एक एलिमिनेटर मैच और सबसे आखिरी में एक फाइनल मैच खेला जायेगा।

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 मैच लिस्ट

आईपीएल शेड्यूल 2023 | IPL 2023 Schedule in Hindi

बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 का शेड्यूल 17 फरवरी 2023 को रिलीज़ कर दिया हैं, जिसमें कुल 10 टीम होंगी, जो 12 वेन्यू पर कुल 74 मैच खेलेंगी।

आईपीएल में कौन सी टीम कितनी बार जीती है

आईपीएल कौन कितनी बार जीता है List

अभी तक हुए आईपीएल में कोई टीम तो आईपीएल का ख़िताब एक भी बार नहीं जीती और कोई टीम आईपीएल 5 बार भी जीत चुकी है।