सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम 2021

2016 की आईपीएल चैम्पियन रह चुकी कप्तान डेविड वार्नर की सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2020 में भी तीसरे नंबर पर रही। आईपीएल 2020 में ख़राब शुरुआत के बाद भी टीम आईपीएल की पॉइंट्स टेबल में 3rd नंबर पर आने में सफल रही। इससे पहले 2018 के आईपीएल में भी सनराइज़र्स हैदराबाद दूसरे नंबर पर रही थी।

Sunrisers Hyderabad IPL 2021- अब देखने वाली बात यह है की आईपीएल 2021 में टीम का प्रदर्शन कैसा कहता है। 18 फरवरी को हुई आईपीएल 2021 की ऑक्शन में टीम ने केवल 3 खिलाड़ियों को अपनी टीम में लिया जिसमे केदार जाधव (2 करोड़), मुजीब उर रहमान (1.5 करोड़), जे सुचित (30 लाख) का नाम शामिल है।

अब इस पोस्ट में हम सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम 2021 (Sunrisers Hyderabad Team 2021) के बारे में उनके खिलाड़ियों की लिस्ट, मैच का शेड्यूल, मैच का समय और मैच के टेलीकास्ट के बारे में जानेंगे।

यह भी पढ़े- यहाँ जाने चेन्नई सुपर किंग्स टीम 2021 के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में

यहाँ से देखें show

सनराइज़र्स हैदराबाद टीम 2021 – Sunrisers Hyderabad Team 2021

सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम अभी तक एक बार आईपीएल का ख़िताब जीतने में कामयाब रही है, जिसमे 2016 का आईपीएल शामिल है। आईपीएल 2016 में सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने डेविड वार्नर की कप्तानी में ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम को 8 विकेट से हराया था।

आईपीएल 2021 के लिए हैदराबाद की टीम से ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन ऑल राउंडर मिचेल मार्श ने अपना नाम वापस ले लिया है और उनकी जगह टीम में इंग्लैंड के धासू ओपनर जैसन रॉय को जगह मिली है। 

इस पोस्ट में हम आपको आईपीएल 2021 के लिए, सनराइज़र्स हैदराबाद टीम 2021 (Sunrisers Hyderabad Team 2021) से सम्बंधित पूरी जानकारी देंगे। इस पोस्ट में दी हुई जानकारी यदि आपको अच्छी लगती है तो हमे कमेंट करके भी आप बता सकते है और यदि इसके अलावा आपको हैदराबाद की टीम से सम्बंधित कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमे बता सकते है। 

सनराइज़र्स हैदराबाद टीम 2021 सूची- आईपीएल के 14वें सीजन के लिए सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम 2021 (Sunrisers Hyderabad Team 2021) में कुल 25 खिलाड़ी है, जिसमे 7 बल्लेबाज, 5 ऑल रॉउंडर, 3 विकेट कीपर और 10 गेंदबाज शामिल है। जिसमें डेविड वार्नर (कप्तान), केन विलियमसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेट कीपर), मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेट कीपर), रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, विराट सिंह, जैसन रॉय, जेसन होल्डर , मोहम्मद नबी, राशिद खान, शाहबाज़ नदीम, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल, बासिल थम्पी, जगदीश सुथ, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान शामिल हैं।

यह भी पढ़े- यहाँ जाने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम 2021 के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में

सनराइज़र्स हैदराबाद खिलाड़ी लिस्ट 2021 – Sunrisers Hyderabad Khilari List 2021

Sunrisers Hyderabad Team 2021सनराइज़र्स हैदराबाद आईपीएल 2021 की टीम से खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है –

संख्या (S. No.)सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी (Players Name)भूमिका (Role)
1.डेविड वार्नरबल्लेबाज
2.केन विलियमसनबल्लेबाज
3.मनीष पांडेयबल्लेबाज
4.प्रियम गर्गबल्लेबाज
5.विराट सिंहबल्लेबाज
6.अब्दुल समदबल्लेबाज
7.जैसन रॉयबल्लेबाज
8.केदार जाधवऑल रॉउंडर
9.विजय शंकरऑल रॉउंडर
10अभिषेक शर्माऑल रॉउंडर
11.जैसन होल्डरऑल रॉउंडर
12.मोहम्मद नबीऑल रॉउंडर
13.जॉनी बेयरस्टोविकेट कीपर
14.श्रीवत्स गोस्वामीविकेट कीपर
15.रिद्धिमान साहाविकेट कीपर
16.बसिल थम्पीगेंदबाज
17.भुवनेश्वर कुमारगेंदबाज
18.जगदीशा सुचितागेंदबाज
19.खलील अहमदगेंदबाज
20.मुजीब उर रहमानगेंदबाज
21.राशिद खानगेंदबाज
22.संदीप शर्मा गेंदबाज
23.शाहबाज़ नदीमगेंदबाज
24.सिद्दार्थ कौलगेंदबाज
25.टी नटराजनगेंदबाज
सनराइज़र्स हैदराबाद टीम 2021 – Sunrisers Hyderabad Team 2021

यह भी जाने- कौन है अभी तक आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाला खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल 2021 में सनराइज़र्स हैदराबाद का मैच कब है – IPL 2021 mein Sunrisers Hydearbad Ka Match Kab Hai

सनराइज़र्स हैदराबाद मैच लिस्ट आईपीएल 2021- आईपीएल 2021 में कुल 60 मैच खेले जायेंगे, जिसमे 56 मैच प्लेऑफ के, 2 क्वालीफ़ायर मैच, 1 एलिमिनेटर और 1 फाइनल मैच होगा। इस हिसाब से क्वालीफ़ायर मैचों में हैदराबाद की टीम को कुल 14 मैच खेलने है, जिनकी पूरी लिस्ट आप नीचे देख सकते है-

संख्यादिनतारीखसमयजगहटीम 1टीम 2
33.बुधवार22 सितम्बर7:30 PMदुबई दिल्ली कैपिटल्ससनराइजर्स हैदराबाद
37.शनिवार 25 सितम्बर7:30 PMअबू धाबीसनराइजर्स हैदराबादपंजाब किंग्स
40.सोमवार27 सितम्बर7:30 PMदुबई सनराइजर्स हैदराबादराजस्थान रॉयल्स
44.गुरुवार30 सितम्बर7:30 PMशारजाहसनराइजर्स हैदराबादचेन्नई सुपर किंग्स
49.रविवार3 अक्टूबर7:30 PMदुबई कोलकत्ता नाइट राइडर्ससनराइजर्स हैदराबाद
52.बुधवार6 अक्टूबर 3:30 PMअबू धाबीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरसनराइजर्स हैदराबाद
55.शुक्रवार8 अक्टूबर3:30 PMअबू धाबीसनराइजर्स हैदराबादमुंबई इंडियंस
www.iplhindime.in

जरूर पढ़े – अगर आप आईपीएल 2021 का पूरा शेड्यूल देखना चाहते है तो आप यहाँ देख सकते है।

सनराइज़र्स हैदराबाद का मैच कितने बजे चालू होगा 2021 – Sunrisers Hyderabad Ka Match Kitne Baje se Chalu Hoga 2021

आईपीएल 2021, भारत में कोरोनावायरस के कारण 2 मई को कुछ समय के लिए रोके जाने के बाद यह 19 सितम्बर से दुबारा शुरू होगा, जिसमे कुल बचे हुए 31 मैच खेले जायेंगे। अगर अब बचे हुए मैचों के समय की बात करें तो, जिस दिन एक मैच होगा उस दिन का मैच भारतीयसमयानुसार शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और जिस दिन दो मैच होंगे उस दिन दोपहर का मैच 3 बजकर 30 मिनट पर और शाम का मैच 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

सनराइज़र्स हैदराबाद के मैच किस चैनल पर आएंगे – Sunrisers Hyderabad 2021 Ke Match Kis Channel Par Aayenge

सनराइज़र्स हैदराबाद मैच लाइव स्ट्रीमिंग – सनराइज़र्स हैदराबाद टीम के मैच आप टीवी, मोबाइल और लैपटॉप या कंप्यूटर पर देख सकते है, इसमें टीवी पर देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स 1 और इंग्लिश में देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स 3 पर देखना होगा। इसके अलावा अगर आप मैच मोबाइल पर देखना चाहते है तो आपको हॉटस्टार का मोबाइल ऐप या फिर हॉटस्टार की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। लैपटॉप और कंप्यूटर पर मैच को देखने के लिए आप हॉटस्टार की वेबसाइट का प्रयोग कर सकते है।

सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम से जुड़े कुछ अन्य सवाल जवाब!

  1. सनराइज़र्स हैदराबाद 2021 का मालिक कौन है?

    सनराइज़र्स हैदराबाद के मालिक सन ग्रुप है, जिनकी कंपनी SUN TV Network है। यह कंपनी अपने टीवी चैनल चलाती है और इसने 2012 से हैदराबाद को ख़रीदा हुआ है। सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम सन ग्रुप की कलानिथि मारन के मालिकाना हक़ में है और 2012 में हैदराबाद स्थित डेक्कन चार्जर्स द्वारा आईपीएल को समाप्त किए जाने के बाद इसे बनाया किया गया था।

  2. सनराइज़र्स हैदराबाद 2021 का कोच कौन है?

    आईपीएल की सनराइज़र्स हैदराबाद टीम के हेड कोच का नाम ट्रेवर बेलिस है, ये ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच और फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रह चुके है।

  3. सनराइज़र्स हैदराबाद का होम ग्राउंड कौन सा है?

    सनराइज़र्स हैदराबाद का होम ग्राउंड हैदराबाद का राजीव गाँधी स्टेडियम है, इसमें दर्शको के बैठने की क्षमता 55,000 है। यह हैदराबाद के तेलगाना में स्थित है।

  4. सनराइज़र्स हैदराबाद 2021 का कप्तान कौन है?

    इस टीम के कप्तान का नाम डेविड वार्नर है, जो ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज है और एक बहुत ही अनुभवी खिलाड़ी भी है। 2021 से पहले डेविड वार्नर की कप्तानी में, हैदराबाद की टीम ने एक बार आईपीएल 2016 में जीता था।

  5. सनराइज़र्स हैदराबाद ने आईपीएल कब जीता था?

    सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम अभी तक एक बार आईपीएल का ख़िताब जीतने में कामयाब रही है, जिसमे 2016 का आईपीएल शामिल है। आईपीएल 2016 में सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने डेविड वार्नर की कप्तानी में ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम को 8 विकेट से हराया था।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब– Youtube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramपिनटेरेस्ट -Pinterest

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Comment