सबसे ज्यादा आईपीएल जीतने वाली टीम

आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और अब साल 2021 का आईपीएल खत्म हो चूका है, जिस हिसाब से आईपीएल के कुल 14 सीजन पुरे हो चुके है, हर साल आईपीएल में 8 या इससे ज्यादा टीमें खेलती है, जिसमे से एक टीम विजेता होती है। इस बार साल 2022 में कुल 10 टीमें खेल रही है, जिसमे से हम आपको बता रहे है की अभी तक 2008 से 2023 तक सबसे ज्यादा आईपीएल कौन जीता – Sabse Jyada IPL Kaun Jeeta Hai 2008 to 2023.

Telegram Crickhit Hindi
जाने आईपीएल 2022 की सभी अपडेट्स

सबसे ज्यादा आईपीएल कौन जीता 2008 से 2023 – Sabse Jyada IPL Kaun Jeeta Hai 2008 – 2023

आईपीएल में अब कुल मिलाकर 10 टीम्स खेलती हैं, जिसमे दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, कोलकत्ता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स, सनराइज़र्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स का नाम शामिल है।

  • पंजाब किंग्स
  • मुंबई इंडियंस
  • गुजरात टाइटन्स
  • दिल्ली कैपिटल्स
  • राजस्थान रॉयल्स
  • चेन्नई सुपर किंग्स
  • सनराइज़र्स हैदराबाद
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
  • लखनऊ सुपर जायंट्स
  • कोलकाता नाइट राइडर्स

सबसे ज्यादा आईपीएल कौन सी टीम ने जीता है

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और अब 2023 चल रहा है, जिसे हिसाब से आईपीएल को 15 साल तो पुरे हो चुके हैं और 16वॉ साल चल रहा हैं। साल 2022 तक आईपीएल की सभी टीमो में कुछ टीमें ऐसी भी हैं जो अभी तक एक भी आईपीएल का ख़िताब नहीं जीती हैं और कुछ ऐसी भी है जो एक से ज्यादा बार आईपीएल जीत चुकी हैं। सबसे पहले नीचे लिस्ट में देखकर जानते हैं की सबसे ज्यादा आईपीएल कौन जीता है – Sabse Jyada IPL Kaun Jeeta Hai

सबसे ज्यादा आईपीएल कौन सी टीम ने जीता हैसाल
मुंबई इंडियंस5 (2013, 2015, 2017, 2019, 2020)
चेन्नई सुपर किंग्स4 (2010, 2011, 2018, 2021)
कोलकत्ता नाइट राइडर्स2 (2012, 2014)
सनराइज़र्स हैदराबाद1 (2016)
राजस्थान रॉयल्स1 (2008)
डेक्कन चार्जेज1 (2009)
गुजरात टाइटन्स1 (2022)
सबसे ज्यादा आईपीएल कौन जीता – Sabse Jyada IPL Kaun Jeeta Hai

सबसे ज्यादा आईपीएल कौन जीता है आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम अभी तक की सबसे बढ़िया टीम हैं, जो सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। इन 5 सालो में साल 2013, 2015, 2017, 2019, और 2020 का आईपीएल शामिल हैं। इसके बाद चेन्नई की टीम 4 बार आईपीएल जीत चुकी है, जिसमे 2010, 2011, 2018, 2021 का आईपीएल सीजन शामिल हैं।

आईपीएल अन्य सवाल जवाब

  1. सबसे ज्यादा आईपीएल कौन सी टीम ने जीता है?

    आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम अभी तक की सबसे बढ़िया टीम हैं, जो सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। इन 5 सालो में साल 2013, 2015, 2017, 2019, और 2020 का आईपीएल शामिल हैं।

  2. आई पी एल 2021 का विजेता कौन है?

    चेन्नई vs कोलकत्ता के बीच फाइनल मैच में पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर  विकेट खोकर 192 रन बनाये, जिसके जवाब में बैटिंग करने उतरी कोलकत्ता की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना सकी। आईपीएल 2021 का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 27 रन से जीता।

  3. IPL कौन कितनी बार जीता हैं?

    सबसे पहले साल 2008 मे राजस्थान की टीम ने आईपीएल जीता, उसके बाद 2009 में डेक्कन चार्जेस ने, 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स ने, 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स ने , 2012 में कोलकत्ता नाइट राइडर्स ने , 2013 में मुंबई इंडियंस ने, 2014 में कोलकत्ता नाइट राइडर्स ने, 2015 में मुंबई इंडियंस ने, 2016 में सनराइज़र्स हैदराबाद ने, 2017 में मुंबई इंडियंस ने, 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने, 2019 में मुंबई इंडियंस ने, 2020 में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल जीता, 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स ने और 2022 में गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल जीता।

  4. आई पी एल 2022 का विजेता कौन है?

    गुजरात टाइटन्स की टीम साल 2022 के आईपीएल से नयी आयी थी और यह इसका पहला आईपीएल था, जिसे गुजरात की टीम ने ही जीता था। आईपीएल 2022 के फाइनल मैच में गुजरात और राजस्थान की टीमें आमने सामने थी, जिसमें गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से हराकर जीता था।

  5. आई पी एल 2023 का विजेता कौन है?

    आईपीएल 2023 में पहले नंबर पर गुजरात टाइटन्स की टीम हैं, जो आईपीएल 2023 में अभी तक कुल 11 मैच खेल चुकी है, 8 जीत चुकी हैं, 3 हार चुकी है और 16 पॉइंट्स व 0.951 रन रेट के साथ आईपीएल 2023 अंक तालिका में टॉप पर हैं।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramफेसबुक ग्रुप – Facebook Group

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Comment