रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम 2021

Royal Challengers Bangalore ke baare me – आईपीएल को जीतना, कप्तान कोहली की टीम के लिए अभी तक एक सपने जैसा ही है। अभी तक आईपीएल के कुल 13 सीजन हो चुके है, लेकिन विराट कोहली अपनी टीम को एक भी विनिंग ट्रॉफी नहीं दिला सके है। लेकिन जिस हिसाब से कप्तान कोहली भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर आगे चल रहे है, उसे तो देखकर ऐसा लग रहा है की इस बार का आईपीएल कोहली की टीम ही जीतेगी।

यहाँ से देखें show

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम के बारे में पूरी जानकारी – Royal Challengers Bangalore ke baare me Puri Jankari

कोहली की टीम भले ही अभी तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती हो लेकिन ये बात तो पक्की है की यह टीम अपने फैंस का दिल जीतने में पक्की है। इसके अलावा अभी तक आईपीएल में बैंगलोर की टीम, आईपीएल 2009, 2011 और 2016 में रनर-अप रह चुकी है।

इस पोस्ट में हम आपको आईपीएल 2021 के लिए, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम (Royal Challengers Bangalore Team 2021) से सम्बंधित पूरी जानकारी देंगे। इस पोस्ट में दी हुई जानकारी यदि आपको अच्छी लगती है तो हमे कमेंट करके भी आप बता सकते है और यदि इसके अलावा आपको बैंगलोर की टीम से सम्बंधित कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमे बता सकते है। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेयर्स लिस्ट 2021 – Royal Challengers Bangalore Players List 2021

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2021 प्लेयर्स- आईपीएल 2021 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में कुल 22 खिलाड़ी है, जिसमे 5 बल्लेबाज, 6 ऑल रॉउंडर, 4 विकेट कीपर और 7 गेंदबाज शामिल है, जिनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है –

संख्यारॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्लेयर्सभूमिका
1.देवदत्त पडिकलबल्लेबाज
2.विराट कोहलीबल्लेबाज
3.सचिन बेबीबल्लेबाज
4.रजत पाटीदारबल्लेबाज
5.सुयश प्रभुदेसाईबल्लेबाज
6.ग्लेंन मैक्सवेलऑल रॉउंडर
7.पवन देशपांडेयऑल रॉउंडर
8.वाशिंगटन सुन्दरऑल रॉउंडर
9.डेनियल क्रिस्टनऑल रॉउंडर
10शाहबाज़ अहमदऑल रॉउंडर
11.डेनियल सेम्सऑल रॉउंडर
12.जोश फिल्लीपेविकेट कीपर
13.एबी डी विलियर्सविकेट कीपर
14.श्रीकर भारतविकेट कीपर
15.मोहम्मद अज़रुद्दीनविकेट कीपर
16.हर्षल पटेलगेंदबाज
17.काइल जैमीसनगेंदबाज
18.एडम ज़म्पागेंदबाज
19.केन रिचर्डसनगेंदबाज
20.मोहम्मद सिराजगेंदबाज
21.नवदीप सैनीगेंदबाज
22.युजवेंद्र चहलगेंदबाज
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम के बारे में पूरी जानकारी – Royal Challengers Bangalore ke baare me

यह भी जाने- कौन है अभी तक आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाला खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच कब है – IPL 2021 mein Royal Challengers Bangalore Ka Match Kab Hai

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लिस्ट आईपीएल 2021- आईपीएल 2021 में कुल 60 मैच खेले जायेंगे, जिसमे 56 मैच प्लेऑफ के, 2 क्वालीफ़ायर मैच, 1 एलिमिनेटर और 1 फाइनल मैच होगा। इस हिसाब से क्वालीफ़ायर मैचों में बैंगलोर की टीम कुल 14 मैच खेलने है, जिनकी पूरी लिस्ट आप नीचे देख सकते है-

संख्यादिनतारीखसमयजगहटीम 1टीम 2
31.सोमवार20 सितम्बर7:30 PMअबू धाबीकोलकत्ता नाइट राइडर्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
35.शुक्रवार24 सितम्बर3:30 PMशारजाहरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरचेन्नई सुपर किंग्स
43.बुधवार29 सितम्बर7:30 PMदुबई राजस्थान रॉयल्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
48.सोमवार3 अक्टूबर3:30 PMशारजाहरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरपंजाब किंग्स
52.बुधवार6 अक्टूबर 3:30 PMअबू धाबीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरसनराइजर्स हैदराबाद
56.शुक्रवार8 अक्टूबर7:30 PMदुबई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरदिल्ली कैपिटल्स
www.iplhindime.in

यह जरूर पढ़े- ये है आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच कितने बजे चालू होगा 2021- Royal Challengers Bangalore Ka Match Kitne Baje se Chalu Hoga 2021

आईपीएल 2021, भारत में कोरोनावायरस के कारण 2 मई को कुछ समय के लिए रोके जाने के बाद यह 19 सितम्बर से दुबारा शुरू होगा, जिसमे कुल बचे हुए 31 मैच खेले जायेंगे। अगर अब बचे हुए मैचों के समय की बात करें तो, जिस दिन एक मैच होगा उस दिन का मैच भारतीयसमयानुसार शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और जिस दिन दो मैच होंगे उस दिन दोपहर का मैच 3 बजकर 30 मिनट पर और शाम का मैच 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच किस चैनल पर आएंगे – Royal Challengers Bangalore 2021 Ke Match Kis Channel Par Aayenge

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच लाइव स्ट्रीमिंग – बैंगलोर की टीम के मैच आप टीवी, मोबाइल और लैपटॉप या कंप्यूटर पर देख सकते है, इसमें टीवी पर देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स 1 और इंग्लिश में देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स 3 पर देखना होगा। इसके अलावा अगर आप मैच मोबाइल पर देखना चाहते है तो आपको हॉटस्टार का मोबाइल ऐप या फिर हॉटस्टार की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। लैपटॉप और कंप्यूटर पर मैच को देखने के लिए आप हॉटस्टार की वेबसाइट का प्रयोग कर सकते है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से जुड़े कुछ अन्य सवाल जवाब!

  1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2021 का मालिक कौन है?

    बैंगलोर की आईपीएल टीम की कंपनी का नाम Royal Challengers Sports Pvt. Ltd. है, जो इस कंपनी की मालिक है।

  2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कोच कौन है 2021?

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच का नाम साइमन कैटिच है, जो इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल चुके है और बहुत ही अनुभवी खिलाड़ी है।

  3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का होम ग्राउंड कौन सा है?

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का होम ग्राउंड ऍम चिन्नास्वामी स्टेडियम है, यहाँ मैदान बेंगलुरू में ही स्थित है और 40000 दर्शक इसमें एक साथ मैच देख सकते है।

  4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2021 का कप्तान कौन है?

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली है, जो बहुत लम्बे समय से टीम के साथ खेल रहे है, लेकिन विराट कोहली अभी तक बैंगलोर की टीम को एक भी आईपीएल का ख़िताब नहीं जीता पाए है।

  5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल कब जीता था?

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरकी टीम अभी तक एक भी आईपीएल नही जीती है, लेकिन हम उम्मीद करते है की इस टीम के कप्तान विराट कोहली जल्द ही टीम को आईपीएल का ख़िताब दिलवाएंगे।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब– Youtube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramपिनटेरेस्ट -Pinterest

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Comment