पंजाब किंग्स की टीम 2021

Punjab Kings Team 2021- पंजाब किंग्स आईपीएल की पंजाब स्थित फ्रेंचाइजी है, आईपीएल 2020 तक इस टीम का नाम किंग्स XI पंजाब था, लेकिन आईपीएल 2021 और इससे आगे के लिए टीम प्रबंधन की तरफ से इस टीम का नाम पंजाब किंग्स कर दिया गया है। पंजाब की आईपीएल टीम अभी तक एक भी आईपीएल का ख़िताब नहीं जीती है।

आईपीएल 2020 में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन से खूब वाह वाही ली। लेकिन उनका प्रदर्शन टीम को जीताने में काम ना आ सका और पंजाब की टीम आईपीएल में छठे पायदान पर रही। इसके अलावा 10 करोड़ रूपये में ख़रीदे गए ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन काफी निराशा जनक रहा और आईपीएल 2021 में पंजाब की टीम ने उन्हें रिलीज़ कर दिया।

अब इस पोस्ट में हम पंजाब किंग्स की टीम 2021 (Punjab Kings Team 2021) के बारे में उनके खिलाड़ियों की लिस्ट, मैच का शेड्यूल, मैच का समय और मैच के टेलीकास्ट के बारे में जानेंगे।

पंजाब किंग्स टीम 2021 – Punjab Kings Team 2021

पंजाब किंग्स टीम (Punjab Kings IPL Team) की मालकिन प्रीति जिंटा आईपीएल के 14वें सीजन तक भी अपनी टीम को आईपीएल जीताने का सपना लिए हुए है और हो सका तो आईपीएल 2021 में उनका यह सपना जल्द ही पूरा हो जायेगा। आईपीएल 2021 से तो टीम का नाम किंग्स XI पंजाब से बदलकर पंजाब किंग्स कर दिया गया है, क्या पता ये नया नाम अब उनकी टीम की किस्मत बदल दें।

आईपीएल 2021 की ऑक्शन के लिए पंजाब की टीम के पास सबसे ज्यादा वॉलेट राशि थी, जिसकी मदद से उन्होंने अपनी टीम में झे रिचर्डसन (14 करोड़), रिले मेरेडिथ (8 करोड़), शाहरुख खान (5.25 करोड़), मोइसेस हेनरिक्स (4.2 करोड़), दाविद मालन (1.5 करोड़), फैबियन एलन (75 लाख), जलज सक्सेना (30 लाख), सौरभ कुमार (20 लाख), और उत्कर्ष सिंह (20 लाख) को ख़रीदा।

इस पोस्ट में हम आपको आईपीएल 2021 के लिए, पंजाब किंग्स टीम 2021 (Punjab Kings Team 2021) से सम्बंधित पूरी जानकारी देंगे। इस पोस्ट में दी हुई जानकारी यदि आपको अच्छी लगती है तो हमे कमेंट करके भी आप बता सकते है और यदि इसके अलावा आपको पंजाब की टीम से सम्बंधित कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमे बता सकते है। 

पंजाब किंग्स टी 2021 सूची- आईपीएल के 14वें सीजन के लिए पंजाब किंग्स की टीम 2021 (Punjab Kings Team 2021) में कुल 25 खिलाड़ी है, जिसमे 5 बल्लेबाज, 8 ऑल रॉउंडर, 3 विकेट कीपर और 9 गेंदबाज शामिल है। जिसमें केएल राहुल (कप्तान और विकेट कीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रबसिमरन सिंह, निकोलस पूरण (विकेट कीपर), सरफराज खान, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बरार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल, क्रिस जोर्डन, डेविड मलान, जे रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ, मोइसेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फेबियन एलन, सौरभ कुमार शामिल है।

यह भी पढ़े- यहाँ जाने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम 2021 के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में

पंजाब किंग्स खिलाड़ी लिस्ट 2021 – Punjab Kings Khilari List 2021

Punjab Kings Team 2021– पंजाब किंग्स 2021 आईपीएल की टीम से खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है –

संख्या (S. No.)पंजाब किंग्स के खिलाड़ी (Players Name)भूमिका (Role)
1.मयंक अग्रवालबल्लेबाज
2.क्रिस गेलबल्लेबाज
3.मनदीप सिंहबल्लेबाज
4.सरफ़राज़ खानबल्लेबाज
5.डेविड मलानबल्लेबाज
6.दीपक हूडाऑल रॉउंडर
7.जलज सक्सेनाऑल रॉउंडर
8.मोइसेस हेनरिक्सऑल रॉउंडर
9.फेबियन एलिनऑल रॉउंडर
10हरप्रीत बरार ऑल रॉउंडर
11.शाहरुख़ खानऑल रॉउंडर
12.सौरभ कुमारऑल रॉउंडर
13.जे रिचर्डसनऑल रॉउंडर
14.केएल राहुलविकेट कीपर
15.प्रभसिमरन सिंहविकेट कीपर
16.निकोलस पूरनविकेट कीपर
17.मुरगन आश्विन गेंदबाज
18.रवि विश्नोईगेंदबाज
19.उत्कृष सिंहगेंदबाज
20.मोहम्मद शमीगेंदबाज
21.अर्शदीप सिंहगेंदबाज
22.ईशान पटेलगेंदबाज
23.दर्शन नाल्कनदेगेंदबाज
24.क्रिस जॉर्डनगेंदबाज
25.रिले मेरेडिथगेंदबाज
Punjab Kings Team 2021

यह भी जाने- कौन है अभी तक आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाला खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स का मैच कब है – IPL 2021 mein Punjab Kings Ka Match Kab Hai

पंजाब किंग्स मैच लिस्ट आईपीएल 2021- आईपीएल 2021 में कुल 60 मैच खेले जायेंगे, जिसमे 56 मैच प्लेऑफ के, 2 क्वालीफ़ायर मैच, 1 एलिमिनेटर और 1 फाइनल मैच होगा। इस हिसाब से क्वालीफ़ायर मैचों में पंजाब की टीम कुल 14 मैच खेलने है, जिनकी पूरी लिस्ट आप नीचे देख सकते है-

संख्यादिनतारीखसमयजगहटीम 1टीम 2
32.मंगलवार 21 सितम्बर7:30 PMदुबई पंजाब किंग्सराजस्थान रॉयल्स
37.शनिवार 25 सितम्बर7:30 PMअबू धाबीसनराइजर्स हैदराबादपंजाब किंग्स
42.मंगलवार28 सितम्बर7:30 PMअबू धाबीमुंबई इंडियंसपंजाब किंग्स
45.शुक्रवार1 अक्टूबर7:30 PMदुबई कोलकत्ता नाइट राइडर्सपंजाब किंग्स
48.सोमवार3 अक्टूबर3:30 PMशारजाहरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरपंजाब किंग्स
53.गुरुवार 7 अक्टूबर 3:30 PMदुबई चेन्नई सुपर किंग्सपंजाब किंग्स
www.iplhindime.in

जरूर पढ़े – अगर आप आईपीएल 2021 का पूरा शेड्यूल देखना चाहते है तो आप यहाँ देख सकते है।

पंजाब किंग्स का मैच कितने बजे चालू होगा 2021 – Punjab Kings Ka Match Kitne Baje se Chalu Hoga 2021

आईपीएल 2021, भारत में कोरोनावायरस के कारण 2 मई को कुछ समय के लिए रोके जाने के बाद यह 19 सितम्बर से दुबारा शुरू होगा, जिसमे कुल बचे हुए 31 मैच खेले जायेंगे। अगर अब बचे हुए मैचों के समय की बात करें तो, जिस दिन एक मैच होगा उस दिन का मैच भारतीयसमयानुसार शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और जिस दिन दो मैच होंगे उस दिन दोपहर का मैच 3 बजकर 30 मिनट पर और शाम का मैच 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

पंजाब किंग्स के मैच किस चैनल पर आएंगे – Punjab Kings 2021 Ke Match Kis Channel Par Aayenge

पंजाब किंग्स मैच लाइव स्ट्रीमिंग – पंजाब टीम के मैच आप टीवी, मोबाइल और लैपटॉप या कंप्यूटर पर देख सकते है, इसमें टीवी पर देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स 1 और इंग्लिश में देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स 3 पर देखना होगा। इसके अलावा अगर आप मैच मोबाइल पर देखना चाहते है तो आपको हॉटस्टार का मोबाइल ऐप या फिर हॉटस्टार की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। लैपटॉप और कंप्यूटर पर मैच को देखने के लिए आप हॉटस्टार की वेबसाइट का प्रयोग कर सकते है।

पंजाब किंग्स की टीम से जुड़े कुछ अन्य सवाल जवाब!

  1. पंजाब किंग्स 2021 का मालिक कौन है?

    पंजाब की आईपीएल टीम के मालिक का नाम KPH Dream Cricket Pvt. Ltd. है, जिसका ऑफिस पंजाब के मोहाली में स्थित है। यह कंपनी 2008 में बनायीं गयी थी। इस कंपनी के मालिक का नाम प्रीति जिंटा, नेस वाडिया, मोहित बर्मन, करण पॉल है।

  2. पंजाब किंग्स 2021 का कोच कौन है?

    पंजाब टीम 2021 के कोच भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले है, ये एक बहुत ही अनुभवी खिलाड़ी है और भारतीय टीम में एक सफल गेंदबाज रह चुके है। ये टीम के हेड कोच है और काफी लम्बे समय से टीम के साथ जुड़े हुए है।

  3. पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड कौन सा है?

    पंजाब की आईपीएल टीम का होम ग्राउंड IS Bindra Stadium है, जो पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत आता है और इसमें एक साथ 26,000 दर्शकों को बैठाने की क्षमता है।

  4. पंजाब किंग्स 2021 का कप्तान कौन है?

    किंग्स एलेवेन पंजाब टीम के कप्तान भारत के युवा सलामी बल्लेबाज केएल राहुल है, जो अपनी शानदार और धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। आईपीएल 2020 में 670 रन बनाकर केएल राहुल टॉप पर थे और ऑरेंज कैप के विजेता थे।

  5. पंजाब किंग्स ने आईपीएल कब जीता था?

    पंजाब की टीम अभी तक एक भी आईपीएल नहीं जीत पायी है, लेकिन हम आशा करते है की आईपीएल 2021 की ट्रॉफी पंजाब की टीम ही लेकर जाएगी। आईपीएल 2020 में पंजाब की टीम छठे नंबर पर रही थी।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब– Youtube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramपिनटेरेस्ट -Pinterest

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Comment