कोलकत्ता नाइट राइडर्स की टीम 2021

शाहरुख़ खान की टीम हर आईपीएल में अपने दमदार प्रदर्शन से सबको हैरान कर देती है, वही उनके स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल अपने प्रदर्शन से सबको सोच में डाल देते है, लेकिन आईपीएल 2020 में दोनों ही ऐसा नहीं कर पाए और कोलकत्ता की टीम आईपीएल 2020 में पांचवे नंबर पर रही। इससे पहले यह टीम आईपीएल 2012 में आईपीएल की चैंपियन रह चुकी है। 

कोलकत्ता नाइट राइडर्स की टीम भारत के शहर कोलकत्ता को रिप्रेसेंट करती है। इस टीम पर मालिकाना हक़ बॉलीवुड किंग शाहरुख खान, जूही चावला और उनके पति जय मेहता के पास है।

अब इस पोस्ट में हम कोलकत्ता नाइट राइडर्स की टीम 2021 (Kolkata Knight Riders Team 2021) के बारे में उनके खिलाड़ियों की लिस्ट, मैच का शेड्यूल, मैच का समय और मैच के टेलीकास्ट के बारे में जानेंगे।

यहाँ से देखें show

कोलकत्ता नाइट राइडर्स टीम 2021 – Kolkata Knight Riders Team 2021

Kolkata Knight Riders Team 2021- अब अगर हम आईपीएल 2021 (IPL 2021) की बात करे तो 18 फरवरी को चेन्नई में आईपीएल की ऑक्शन के बाद से कुछ नए खिलाड़ी टीम में जोड़े गए है, जिसमे शाकिब अल हसन (3.2 करोड़), हरभजन सिंह (2 करोड़), बेन कटिंग (75 लाख), करुण नायर (50 लाख), पवन नेगी (50 लाख), शेल्डन जैक्सन (20 लाख), वेंकट अय्यर (20 लाख), वैभव अरोड़ा (20 लाख) का नाम शामिल है।

इस पोस्ट में हम आपको आईपीएल 2021 के लिए, कोलकत्ता नाइट राइडर्स 2021 (Kolkata Knight Riders Team 2021) से सम्बंधित पूरी जानकारी देंगे। इस पोस्ट में दी हुई जानकारी यदि आपको अच्छी लगती है तो हमे कमेंट करके भी आप बता सकते है और यदि इसके अलावा आपको कोलकत्ता की टीम से सम्बंधित कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमे बता सकते है। 

कोलकत्ता नाइट राइडर्स टीम 2021 सूची- आईपीएल के 14वें सीजन के लिए कोलकत्ता नाइट राइडर्स की टीम 2021 (Kolkata Knight Riders Team 2021) में कुल 25 खिलाड़ी है, जिसमे 6 बल्लेबाज, 6 ऑल रॉउंडर, 3 विकेट कीपर और 10 गेंदबाज शामिल है। जिसमें शुभमन गिल, नितीश राणा, टिम सीफ़र्ट (विकेट कीपर), राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नारायन, वरुण चक्रवर्थी, कुलदीप यादव, पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्यूसन, कमलेश नागरकोटी , शिवम मावी, संदीप वारियर, प्रिसिध कृष्णा, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर, पवन नेगी हैं।

यह भी पढ़े- यहाँ जाने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम 2021 के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में

कोलकत्ता नाइट राइडर्स खिलाड़ी लिस्ट 2021 – Kolkata Knight Riders Khilari List 2021

Kolkata Knight Riders Team 2021– कोलकत्ता नाइट राइडर्स 2021 आईपीएल की टीम से खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है –

संख्या (S. No.)कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी (Players Name)भूमिका (Role)
1.शुभमन गिलबल्लेबाज
2.राहुल त्रिपाठीबल्लेबाज
3.इयोन मॉर्गनबल्लेबाज
4.करुण नायरबल्लेबाज
5.नितीश राणाबल्लेबाज
6.रिंकू सिंहबल्लेबाज
7.शाकिब अल हसनऑल रॉउंडर
8.वेंकटेश अय्यरऑल रॉउंडर
9.आंद्रे रुसेलऑल रॉउंडर
10बेन कटिंगऑल रॉउंडर
11.पवन नेगीऑल रॉउंडर
12.शिवम माविऑल रॉउंडर
13.दिनेश कार्तिकविकेट कीपर
14.शेल्डन जैक्सनविकेट कीपर
15.टिम सिफ़ेरतविकेट कीपर
16.सुनील नारायणगेंदबाज
17.हरभजन सिंहगेंदबाज
18.कमलेश नागरकोटीगेंदबाज
19.कुलदीप यादवगेंदबाज
20.लौकी फर्गूसनगेंदबाज
21.पैट कम्मिंसगेंदबाज
22.प्रसिद्ध कृष्णागेंदबाज
23.संदीप वार्रिएरगेंदबाज
24.वैभव अरोडागेंदबाज
25.वरुण चक्रवर्तीगेंदबाज
कोलकत्ता नाइट राइडर्स 2021 टीम – Kolkata Knight Riders Team 2021

यह भी जाने- कौन है अभी तक आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाला खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल 2021 में कोलकत्ता नाइट राइडर्स का मैच कब है – IPL 2021 mein Kolkata Knight Riders Ka Match Kab Hai

कोलकत्ता नाइट राइडर्स लिस्ट आईपीएल 2021- आईपीएल 2021 में कुल 60 मैच खेले जायेंगे, जिसमे 56 मैच प्लेऑफ के, 2 क्वालीफ़ायर मैच, 1 एलिमिनेटर और 1 फाइनल मैच होगा। इस हिसाब से क्वालीफ़ायर मैचों में कोलकत्ता की टीम कुल 14 मैच खेलने है, जिनकी पूरी लिस्ट आप नीचे देख सकते है-

संख्यादिनतारीखसमयजगहटीम 1टीम 2
31.सोमवार20 सितम्बर7:30 PMअबू धाबीकोलकत्ता नाइट राइडर्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
34.गुरुवार23 सितम्बर7:30 PMअबू धाबीमुंबई इंडियंसकोलकत्ता नाइट राइडर्स
38.रविवार26 सितम्बर3:30 PMअबू धाबीचेन्नई सुपर किंग्सकोलकत्ता नाइट राइडर्स
39.रविवार 26 सितम्बर7:30 PMदुबई कोलकत्ता नाइट राइडर्समुंबई इंडियंस
41.मंगलवार28 सितम्बर3:30 PMशारजाहकोलकत्ता नाइट राइडर्सदिल्ली कैपिटल्स
45.शुक्रवार1 अक्टूबर7:30 PMदुबई कोलकत्ता नाइट राइडर्सपंजाब किंग्स
49.रविवार3 अक्टूबर7:30 PMदुबई कोलकत्ता नाइट राइडर्ससनराइजर्स हैदराबाद
54.गुरुवार7 अक्टूबर7:30 PMशारजाहकोलकत्ता नाइट राइडर्सराजस्थान रॉयल्स
www.iplhindime.in

जरूर पढ़े – अगर आप आईपीएल 2021 का पूरा शेड्यूल देखना चाहते है तो आप यहाँ देख सकते है।

कोलकत्ता नाइट राइडर्स का मैच कितने बजे चालू होगा 2021 – Kolkata Knight Riders Ka Match Kitne Baje se Chalu Hoga 2021

आईपीएल 2021, भारत में कोरोनावायरस के कारण 2 मई को कुछ समय के लिए रोके जाने के बाद यह 19 सितम्बर से दुबारा शुरू होगा, जिसमे कुल बचे हुए 31 मैच खेले जायेंगे। अगर अब बचे हुए मैचों के समय की बात करें तो, जिस दिन एक मैच होगा उस दिन का मैच भारतीयसमयानुसार शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और जिस दिन दो मैच होंगे उस दिन दोपहर का मैच 3 बजकर 30 मिनट पर और शाम का मैच 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

कोलकत्ता नाइट राइडर्स के मैच किस चैनल पर आएंगे – Kolkata Knight Riders 2021 Ke Match Kis Channel Par Aayenge

कोलकत्ता नाइट राइडर्स मैच लाइव स्ट्रीमिंग – कोलकत्ता टीम के मैच आप टीवी, मोबाइल और लैपटॉप या कंप्यूटर पर देख सकते है, इसमें टीवी पर देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स 1 और इंग्लिश में देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स 3 पर देखना होगा। इसके अलावा अगर आप मैच मोबाइल पर देखना चाहते है तो आपको हॉटस्टार का मोबाइल ऐप या फिर हॉटस्टार की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। लैपटॉप और कंप्यूटर पर मैच को देखने के लिए आप हॉटस्टार की वेबसाइट का प्रयोग कर सकते है।

कोलकत्ता नाइट राइडर्स की टीम से जुड़े कुछ अन्य सवाल जवाब!

  1. कोलकत्ता नाइट राइडर्स 2021 का मालिक कौन है?

    कोलकत्ता नाइट राइडर्स की टीम भारत के शहर कोलकत्ता को रिप्रेसेंट करती है। इस टीम पर मालिकाना हक़ बॉलीवुड किंग शाहरुख खान, जूही चावला और उनके पति जय मेहता के पास है। जिनकी कंपनी का नाम Knight Riders Sports Pvt. Ltd. है। इस कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस मुंबई स्थित है।

  2. कोलकत्ता नाइट राइडर्स 2021 का कोच कौन है?

    आईपीएल 2021 के लिए कोलकत्ता नाइट राइडर्स टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम है, ये न्यूज़ीलैण्ड टीम के ओपनर रह चुके है और कोलकत्ता की टीम से काफी समय से जुड़े हुए है।

  3. कोलकत्ता नाइट राइडर्स का होम ग्राउंड कौन सा है?

    आईपीएल की टीम कोलकत्ता के कोच ब्रेंडन मैकुलम है, ये इससे पहले न्यूज़ीलैण्ड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रह चुके है और काफी समय से कोलकत्ता की टीम के साथ है।

  4. कोलकत्ता नाइट राइडर्स 2021 का कप्तान कौन है?

    कोलकत्ता आईपीएल टीम के कप्तान Eoin Morgan है, जो काफी समय से इसी टीम के साथ खेल रहे है और इस समय वो इंग्लैंड की इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के बहुत बढ़िया खिलाड़ी भी है। आईपीएल 2020 में टीम की कमान पहले दिनेश कार्तिक के पास थी, लेकिन कुछ मैचों के बाद Eoin Morgan को टीम का कप्तान बना दिया गया था।

  5. कोलकत्ता नाइट राइडर्स ने आईपीएल कब जीता था?

    कोलकत्ता नाइट राइडर्स की टीम अभी तक 2 बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम कर चुकी है। जिसमे सबसे पहले इसने 2012 में चेन्नई की टीम के खिलाफ और फिर इसके बाद 2014 में पंजाब की टीम के खिलाफ आईपीएल जीता था।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब– Youtube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramपिनटेरेस्ट -Pinterest

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Comment