IPL 2021: आईपीएल 2021 का नया शेड्यूल

जैसा की आपको पता है की आईपीएल 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल 2021 से हो चुकी थी, लेकिन आईपीएल के बीच में ही कोरोना वायरस के केस आ जाने के बाद के बाद से 3 मई 2021 को कुछ समय के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। अब 25 जुलाई को बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों को कराने के लिए एक नया शेड्यूल जारी किया है, जिसमे आपको आईपीएल मैच लिस्ट 2021 इन हिंदी – IPL Match List 2021 Download in Hindi पता चल जायेगा।

आईपीएल मैच लिस्ट 2021 इन हिंदी – IPL Match List 2021 Download in Hindi

25 जुलाई 2021 को ऑफिसियल डिक्लेअर हो गया की आईपीएल 2021 अब 19 सितम्बर से दुबारा से स्टार्ट होगा और इसका फाइनल मैच 15 अक्टूबर 2021 को खेला जायेगा। अभी आईपीएल 2021 में कुल 31 मैचों का आयोजन बाकि है, जो सभी मैच यूऐई में खेले जायेंगे।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 सितम्बर को पहला मैच मुंबई और चेन्नई की टीम के बीच खेला जायेगा। 10 अक्टूबर को दुबई में पहला क्वालीफायर मैच, इसके बाद 11 अक्टूबर को एलिमिनेटर मैच खेला जायेगा और 13 अक्टूबर को दूसरा क्वालीफ़ायर मैच खेला जायेगा। सभी यूऐई के 3 स्टेडियम में खेले जाएंगे, जहाँ पर आईपीएल 2020 के मैच खेले गए थे। नीचे आप आईपीएल मैच लिस्ट 2021 इन हिंदी – IPL Match List 2021 in Hindi देख सकते है।

संख्यादिनतारीखसमयजगहटीम 1टीम 2
30.रविवार19 सितम्बर7:30 PMदुबई चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंस
31.सोमवार20 सितम्बर7:30 PMअबू धाबीकोलकत्ता नाइट राइडर्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
32.मंगलवार 21 सितम्बर7:30 PMदुबई पंजाब किंग्सराजस्थान रॉयल्स
33.बुधवार22 सितम्बर7:30 PMदुबई दिल्ली कैपिटल्ससनराइजर्स हैदराबाद
34.गुरुवार23 सितम्बर7:30 PMअबू धाबीमुंबई इंडियंसकोलकत्ता नाइट राइडर्स
35.शुक्रवार24 सितम्बर3:30 PMशारजाहरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरचेन्नई सुपर किंग्स
36.शनिवार25 सितम्बर3:30 PM शारजाहदिल्ली कैपिटल्सराजस्थान रॉयल्स
37.शनिवार 25 सितम्बर7:30 PMअबू धाबीसनराइजर्स हैदराबादपंजाब किंग्स
38.रविवार26 सितम्बर3:30 PMअबू धाबीचेन्नई सुपर किंग्सकोलकत्ता नाइट राइडर्स
39.रविवार 26 सितम्बर7:30 PMदुबई कोलकत्ता नाइट राइडर्समुंबई इंडियंस
40.सोमवार27 सितम्बर7:30 PMदुबई सनराइजर्स हैदराबादराजस्थान रॉयल्स
41.मंगलवार28 सितम्बर3:30 PMशारजाहकोलकत्ता नाइट राइडर्सदिल्ली कैपिटल्स
42.मंगलवार28 सितम्बर7:30 PMअबू धाबीमुंबई इंडियंसपंजाब किंग्स
43.बुधवार29 सितम्बर7:30 PMदुबई राजस्थान रॉयल्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
44.गुरुवार30 सितम्बर7:30 PMशारजाहसनराइजर्स हैदराबादचेन्नई सुपर किंग्स
45.शुक्रवार1 अक्टूबर7:30 PMदुबई कोलकत्ता नाइट राइडर्सपंजाब किंग्स
46.शनिवार 2 अक्टूबर3:30 PMअबू धाबीमुंबई इंडियंसदिल्ली कैपिटल्स
47.शनिवार2 अक्टूबर7:30 PMशारजाहराजस्थान रॉयल्सचेन्नई सुपर किंग्स
48.सोमवार3 अक्टूबर3:30 PMशारजाहरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरपंजाब किंग्स
49.रविवार3 अक्टूबर7:30 PMदुबई कोलकत्ता नाइट राइडर्ससनराइजर्स हैदराबाद
50.सोमवार4 अक्टूबर7:30 PMदुबईदिल्ली कैपिटल्सचेन्नई सुपर किंग्स
51.मंगलवार5 अक्टूबर7:30 PMशारजाहराजस्थान रॉयल्समुंबई इंडियंस
52.बुधवार6 अक्टूबर 3:30 PMअबू धाबीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरसनराइजर्स हैदराबाद
53.गुरुवार 7 अक्टूबर 3:30 PMदुबई चेन्नई सुपर किंग्सपंजाब किंग्स
54.गुरुवार7 अक्टूबर7:30 PMशारजाहकोलकत्ता नाइट राइडर्सराजस्थान रॉयल्स
55.शुक्रवार8 अक्टूबर3:30 PMअबू धाबीसनराइजर्स हैदराबादमुंबई इंडियंस
56.शुक्रवार8 अक्टूबर7:30 PMदुबई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरदिल्ली कैपिटल्स
57.रविवार10 अक्टूबर7:30 PMदुबई प्लेऑफ मैचप्लेऑफ मैच
58.सोमवार11 अक्टूबर7:30 PMशारजाहएलिमिनेटर मैचएलिमिनेटर मैच
59.बुधवार13 अक्टूबर7:30 PMशारजाहप्लेऑफ मैचप्लेऑफ मैच
60.शुक्रवार15 अक्टूबर7:30 PMदुबई फाइनल मैचफाइनल मैच

आईपीएल मैच लिस्ट 2021 डाउनलोड इन हिंदी – IPL Match List 2021 Download in Hindi

अगर आप आईपीएल 2021 के सभी मैचों की लिस्ट अपने फ़ोन में डाउनलोड करना चाहते है, तो आप इसे यहाँ नीचे से डाउनलोड कर सकते है।

IPL Match List 2021 Download in Hindi

आईपीएल 2021 के लिए बीसीसीआई ने जारी किया एक नया और अजीब नियम

जैसा की हम आपको बता ही चुके है की अब बचे हुए आईपीएल 2021 के 31 मैच यूऐई में खेले जायेंगे, इन 31 मैचों को पूरा कराने के लिए बीसीसीआई किसी भी तरह का रिस्क नहीं ले सकती, जिसके लिए बीसीसीआई की तरफ से एक नया नियम सामने आया है और इसके लिए बीसीसीआई ने 46 पन्नो की एक हेल्थ एडवाइजरी जारी की है की है।

खबरों के अनुसार, अब बीसीसीआई मैच को देखने के लिए दर्शकों को आमंत्रित कर सकती है और अब खिलाड़ियों की सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा जायेगा। जिस वजह से अगर अब गेंद किसी भी तरह से दर्शको के हाथ में जाती है तो उस गेंद का इस्तेमाल उस मैच में दोबारा नहीं होगा और गेंद को सैनिटाइज करके लाइब्रेरी में रख दिया जायेगा।

अब मान लीजिये की किसी बल्लेबाज ने छक्का लगाया और बॉल दर्शकों के पास चली गयी तो उसके बाद उस गेंद को उस मैच में उपयोग नहीं किया जायेगा और उसकी जगह दूसरी बॉल का प्रयोग होगा। 

आईपीएल 2021 से जुड़े कुछ अन्य सवाल जवाब

  1. आईपीएल 2021 कब से शुरू होगा ?

    25 जुलाई 2021 को ऑफिसियल डिक्लेअर हो गया की आईपीएल 2021 अब 19 सितम्बर से दुबारा से स्टार्ट होगा और इसका फाइनल मैच 15 अक्टूबर 2021 को खेला जायेगा। अभी आईपीएल 2021 में कुल 31 मैचों का आयोजन बाकि है, जो सभी मैच यूऐई में खेले जायेंगे।

  2. आईपीएल 2021 का फाइनल मैच किस दिन खेला जायेगा ?

    एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 25 जुलाई 2021 को ऑफिसियल डिक्लेअर हो गया की आईपीएल 2021 अब 19 सितम्बर को दुबारा से स्टार्ट होगा, 19 सितम्बर को पहला मैच मुंबई और चेन्नई की टीम के बीच खेला जायेगा। 10 अक्टूबर को पहला क्वालीफायर मैच, इसके बाद 11 अक्टूबर को एलिमिनेटर मैच खेला जायेगा और 13 अक्टूबर को दूसरा क्वालीफ़ायर मैच खेला जायेगा और आखिरी में 15 अक्टूबर 2021 को आईपीएल का फाइनल मैच खेला जायेगा।

    Full Details- https://www.iplhindime.in/ipl-2021-ka-final-match-kab-hai-kis-stadium-mein-khela-jayega.html

  3. आईपीएल 2021 में कुल कितने मैच खेले जायेंगे? 

    आईपीएल 2021 में कुल 60 मैच खेले जायेंगे, जिसमे 56 लीग मैच, 2 क्वालीफ़ायर मैच, 1 मैच एलिमिनेटर और आखिरी मैच फाइनल का खेला जायेगा। जिसमे से 29 मैच 3 मई 2021 तक खेले जा चुके है और बचे हुए 31 मैच 19 सितम्बर से यूऐई में खेले जायेंगे।

  4. आईपीएल 2021 का आयोजन किस देश में होगा?

    आईपीएल 2021 का आयोजन 29 मैचों तक भारत में किया गया था और अब बचे हुए 31 मैचों का आयोजन यूऐई में किया जायेगा। जहाँ पर मैच 3 मैदानों दुबई, शारजहां और अबू धाबी में खेले जायेंगे। अब इसका पहला मैच 19 सितम्बर को और आखिरी मतलब फाइनल मैच 15 अक्टूबर को खेला जायेगा

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब– Youtube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramपिनटेरेस्ट -Pinterest

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Comment