आईपीएल मैच का टिकट बुक कैसे करें

आईपीएल 2023 के मैचों की शुरुआत 31 मार्च 2023 को हो चुकी है, इस बार के आईपीएल सीजन में कुल 74 मैच खेले जायेंगे। इन 74 मैचों में 70 लीग मैच और 4 प्लेऑफ के मैच खेले जायेंगे। इन सभी मैचों को अगर आप लाइव स्टेडियम में जाकर देखना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए की आईपीएल के मैच का टिकट कैसे बुक होता हैं। इसके लिए हम आपको इस पोस्ट में जानकारी देने वाले हैं की आईपीएल का टिकट बुक कैसे करें 2023 – IPL Ka Ticket Book Kaise Kare 2023

आईपीएल मैच स्टेडियम 2023

बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 का शेड्यूल 17 फरवरी 2023 को रिलीज़ कर दिया हैं, जिसमें कुल 10 टीम होंगी, जो 12 वेन्यू पर कुल 74 मैच खेलेंगी। इन 74 मैचों में कुल 70 लीग मैच और 4 प्लेऑफ के मैच खेले जायेंगे। ये सभी मैच भारत में कुल 12 वेन्यू पर खेले जायेंगे, जिसमें अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदाराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी, धर्मशाला का नाम शामिल हैं। इसमें एक टीम कुल 14 मैच खेलेगी, जिसमें 7 मैच होम स्टेडियम में और 7 मैच दूसरी टीम के स्टेडियम में खेले जायेंगे। आईपीएल 2023 के सभी स्टेडियम की लिस्ट कुछ इस प्रकार है-

  • ईडन गार्डन, कोलकाता
  • वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
  • अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
  • एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
  • सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
  • एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
  • नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
  • बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
  • राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद
  • हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
  • पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली
  • भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ

आईपीएल का टिकट बुक कैसे करें 2023 – IPL Ka Ticket Book Kaise Kare 2023

अगर आप इस बार आईपीएल 2023 का मैच किसी स्टेडियम में लाइव देखने की सोच रहे हैं तो ये पोस्ट आपके लिए है और नीचे आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी। तो चलिए जानते हैं की आईपीएल मैच का टिकट बुक कैसे करें – IPL Match Ka Ticket Book Kaise Kare

सबसे पहले आपको बता दें की आप आईपीएल मैच का टिकट दो तरीको से बुक कर सकते हैं, जिसमें एक है ऑफलाइन और दूसरा है ऑनलाइन। इसमें ऑफलाइन टिकट के लिए आपको स्टेडियम में मैच से पहले जाके टिकट लेना होगा, जिसके बाद आप मैच को स्टेडियम से ही देख पाएंगे। इससे अलग अगर आप यह जानना चाहते हैं की आईपीएल का टिकट ऑनलाइन कैसे बुक करें, तो चलिए जानते हैं की इसकी पूरी जानकारी-

IPL Ka Ticket Book Kaise Kare 2023- आईपीएल का ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आप बुक माय शो (Book My Show), पेटीएम इनसाइडर (Paytm Insider) या फिर आईपीएल टीमों की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसके लिए आपको बता दे की गुजरात टाइटन्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइज़र्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के टिकट आप पेटीएम इनसाइडर (Paytm Insider) से बुक कर सकते हैं। इससे अलग राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के टिकट आप बुक माय शो (Book My Show) से बुक कर सकते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के टिकट बुकिंग के लिए आपको इसकी वेबसाइट पर ही विजिट करना होगा।

पेटीएम से आईपीएल का टिकट कैसे बुक करें – Paytm Insider se IPL Ka Ticket Kaise Biik Kare

जैसा की हमने आपको बताया की आप पेटीएम इनसाइडर (Paytm Insider) से गुजरात टाइटन्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइज़र्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के टिकट बुक कर सकते हैं, इसके लिए ही अब आपको बताते है की पेटम इनसाइडर से आईपीएल टिकट ऑनलाइन कैसे बुक करें – IPL Ticket Online Kaise Book Kare

  • सबसे पहले आप Paytm इनसाइडर की ऐप पर जाएं.
  • अब सर्च बॉक्स में जाकर आप आईपीएल सर्च करें.
  • अब जिस मैच का टिकट चाहिए, उसका चयन करें.
  • मैच पर टैप करें, और Buy Now पर क्लिक करें.
  • ड्रॉप-डाउन मेनू से प्राइस के अकॉर्डिंग टिकट फिल्टर करें.
  • दिखाए गई स्टेडियम फोटो से floor/box को सेलेक्ट करें.
  • अब एक सीट को सेलेक्ट कर के ‘खरीदें’ पर क्लिक करें।
  • लास्ट में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और पेमेंट के लिए आगे बढ़ें.
  • अब आपके मोबाइल नंबर और मेल आईडी पर ई-टिकट (E-tickets) भेज दिया जाएगा.

बुक माय शो से आईपीएल का टिकट कैसे बुक करें – Book My Show se IPL Ka Ticket Kaise Biik Kare

जैसा की हमने आपको बताया की आप बुक माय शो (Bookmyshow) से राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के टिकट बुक कर सकते हैं, इसके लिए ही अब आपको बताते है की बुक माय शो से आईपीएल मैच टिकट ऑनलाइन कैसे बुक करें – IPL Match Ticket Online Kaise Book Kare

  • BookmyShow की ऐप पर जाएं.
  • अपना शहर चुनें.
  • ‘द बेस्ट ऑफ लाइव इवेंट्स’ सेक्शन में IPL 2023 पर टैप करें.
  • अब आईपीएल मैच सर्च करें (स्टेडियम, टीमों या मैच का फ़िल्टर डालें)
  • ‘बुक’ पर टैप करें, सीट सेलेक्ट करने के बाद आगे बढ़ें.
  • अब ‘बुक’ पर टैप करके टिकटों की होम डिलीवरी के लिए अपना पिनकोड एंटर करें फिर पेमेंट करें.
  • टिकट आपके नंबर और आपके घर पर भेज दिया जायेगा.

आईपीएल टिकट प्राइस लिस्ट 2023

आईपीएल मैच का टिकट कितने का हैं- आईपीएल को देखने के लिए मैच का टिकट आईपीएल के मैच, स्टेडियम, टीम और आपके द्वारा ली गयी फैसिलिटी व सीट पर निर्भर करता हैं। लेकिन अगर हम देखें तो आपको आईपीएल का टिकट 500 रूपये से लेकर 30000 रूपये तक हैं। नीचे आपको आईपीएल के टिकट प्राइस की लिस्ट दी हुई हैं, जिसे देखकर आप आईपीएल 2023 टिकट प्राइस का अंदाजा लगा सकते हैं-

आईपीएल टीम 2023सबसे कम टिकट प्राइससबसे ज्यादा टिकट प्राइस
पंजाब किंग्स9508500
मुंबई इंडियंस9009200
गुजरात टाइटन्स50010000
दिल्ली कैपिटल्स85018000
राजस्थान रॉयल्स8005000
चेन्नई सुपर किंग्स15003000
सनराइज़र्स हैदराबाद50012000
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर210030000
लखनऊ सुपर जायंट्स50016000
कोलकाता नाइट राइडर्स75026000
आईपीएल का टिकट बुक कैसे करें 2023 – IPL Ka Ticket Book Kaise Kare 2023

आईपीएल 2023 अन्य सवाल जवाब

  1. आईपीएल टिकट 2023 कहां से खरीदें?

    सबसे पहले आपको बता दें की आप आईपीएल मैच का टिकट दो तरीको से बुक कर सकते हैं, जिसमें एक है ऑफलाइन और दूसरा है ऑनलाइन। इसमें ऑफलाइन टिकट के लिए आपको स्टेडियम में मैच से पहले जाके टिकट लेना होगा, जिसके बाद आप मैच को स्टेडियम से ही देख पाएंगे।

  2. आईपीएल देखने का टिकट कितने का आता है?

    आईपीएल को देखने के लिए मैच का टिकट आईपीएल के मैच, स्टेडियम, टीम और आपके द्वारा ली गयी फैसिलिटी व सीट पर निर्भर करता हैं। लेकिन अगर हम देखें तो आपको आईपीएल का टिकट 500 रूपये से लेकर 20000 रूपये तक हैं।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramफेसबुक ग्रुप – Facebook Group

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Comment