आईपीएल 2021 के खत्म होने की बाद अब तैयारी चालू हो चुकी हैं आईपीएल २०२२ की जिसमे सबसे पहले दो नयी टीमों का चयन हो चूका है। आईपीएल 2022 के लिए नई टीम्स (IPL 2022 New Team Name List in Hindi) की जानकारी हम आपको इस पोस्ट में देने वाले हैं।
आईपीएल २०२२ न्यू टीम्स लिस्ट हिंदी – IPL 2022 New Team Name List in Hindi
आईपीएल 2021 खत्म हो चूका है, जिसका फाइनल मैच 15 अक्टूबर 2021 को खेला गया था। आईपीएल 2021 की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स रही और अब इसके बाद तैयारी चालू हो चुकी हैं आईपीएल 2022 की। जिसमे सबसे पहले काम होगा टीमों का सिलेक्शन, तो इसके लिए आपको बता दें की इस बार आईपीएल में 8 नहीं बल्कि 10 टीमें खेलेंगी। इसकी जानकारी बीसीसीआई की तरफ से पिछले दिसंबर में ही दे दी गयी गयी थी।
आईपीएल २०२२ नई टीम्स- 24 दिसंबर 2020 को हुई बीसीसीआई की सालाना बैठक में, ये फैसला हुआ था की आईपीएल 2021 में कुल 8 और आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमें खेलेंगी। आईपीएल 2022 की नयी टीमों के चयन की प्रक्रिया 25 अक्टूबर 2021 को दुबई में हुई थी, जिसमे बीसीसीआई ने कुल 22 आवेदनों में से पहले टॉप के 10 आवेदन को चुना और फिर 10 में से 2 नयी टीमों को फाइनल किया गया।
IPL 2022 New Team Name List in Hindi- 25 अक्टूबर की टीम ऑक्शन और फिर एक मीटिंग के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल 2022 के लिए दो नयी टीमों में लखनऊ और अहमदाबाद की टीम का नाम फाइनल किया। अब आईपीएल 2022 में कुल 10 टीम खेलेंगी। आईपीएल 2022 के लिए कुल 10 टीमों की लिस्ट (IPL 2022 New Team Name List Hindi) कुछ इस प्रकार है-
- दिल्ली कैपिटल्स
- चेन्नई सुपर किंग्स
- मुंबई इंडियंस
- राजस्थान रॉयल्स
- कोलकत्ता नाइट राइडर्स
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
- पंजाब किंग्स
- सनराइज़र्स हैदराबाद
- लखनऊ सुपर जायंट्स– आईपीएल २०२२ नई टीम्स
- गुजरात टाइटन्स– आईपीएल २०२२ नई टीम्स
आईपीएल की टीमों के लिए बीसीसीआई ने 6 ग्रुप को फाइनल ऑक्शन में लिया था, जिसमे से आरपीएसजी ग्रुप के संजीव गोयनका ने लखनऊ की टीम को 7090 करोड़ की बिड (Bid) में ख़रीदा है और अहमदाबाद की टीम को सीवीसी कैपिटल पार्टनर ने 5625 करोड़ रूपये में ख़रीदा है। इन 6 ग्रुप्स के नाम कुछ इस प्रकार हैं-
- अडाणी ग्रुप/टोरेंट फार्मा (दोनों ने एक साथ बोली लगायी है।
- संजीव गोयनका- आरपीएसजी ग्रुप
- नवीन जिंदल- (कटक)
- ग्लेज़र्स फैमिली (मैनचेस्टर यूनिटेड के मालिक)
- सीवीसी वेंचर्स
- कैप्री ग्लोबल
हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !
फेसबुक – Facebook | इंस्टाग्राम – Instagram | यूट्यूब– YouTube |
ट्विटर – Twitter | टेलीग्राम – Telegram | पिनटेरेस्ट -Pinterest |
Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है।