9 अप्रैल से 2 मई तक खेले गए आईपीएल 2021 के मैचों के बाद अब आईपीएल 2021 का 31वाँ मैच 19 सितम्बर को खेला जाएगा, जिसके लिए आपको पता होना चाहिए की आईपीएल 2021 की टीम लिस्ट क्या है – IPL 2021 Team List in Hindi
आईपीएल 2021 टीम लिस्ट – IPL 2021 Team List in Hindi
24 दिसंबर 2020 को बीसीसीआई की सालाना बैठक हुई थी जिसमे आईपीएल से सम्बंधित बहुत से फैसले लिए गए थे, जिसमे सबसे बड़ा निर्णय था आईपीएल 2021 और आईपीएल 2022 की टीमों के बारे में।
बीसीसीआई की मीटिंग से पहले ये कयास लगाए जा रहे थे की आईपीएल 2021 में कुल 10 टीमें खेलेंगी, मतलब 2 टीमों को इस बार के आईपीएल में नई जगह मिलेगी, जिसके कारण मैचों की संख्या को भी बढ़ाया जायेगा।
यहाँ पढ़े- आईपीएल की टीमों से निकालें गए खिलाड़ियों की लिस्ट – IPL 2021 Released Players List
लेकिन 24 दिसंबर की मीटिंग में ऐसा कुछ नहीं हुआ और आईपीएल 2021 में कम समय के चलते यह फैसला लिया गया की आईपीएल 2021 में वही 8 टीमें खेलेंगी और 10 टीमें आईपीएल 2022 से खेलेंगी।
तो चलिए अब जानते है आईपीएल 2021 में खेलने वाली टीमों के बारे में।
आईपीएल 2021 की टीम – IPL 2021 Ki Teams in Hindi
IPL 2021 Teams in Hindi- अब ये तो फाइनल है की आईपीएल 2021 में कुल 8 टीम खेलेंगी, जिनके नाम कुछ इस प्रकार है। अगर आपको किसी भी टीम के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप उसके नाम पर क्लिक कर सकते है।
1. मुंबई इंडियंस – Mumbai Indians
2. राजस्थान रॉयल्स – Rajasthan Royals
3. दिल्ली कैपिटल्स – Delhi Capitals
4. सनराइज़र्स हैदराबाद – Sunrisers Hyderabad
5. किंग्स XI पंजाब – Kings XI Punjab
6. कोलकत्ता नाइट राइडर्स – Kolkata Knight Riders
7. चेन्नई सुपर किंग्स – Chennai Super Kings
8. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – Royal Challengers Bangalore
हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !
फेसबुक – Facebook | इंस्टाग्राम – Instagram | यूट्यूब– Youtube |
ट्विटर – Twitter | टेलीग्राम – Telegram | पिनटेरेस्ट -Pinterest |
Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है।