जैसा की आप सब को पता है की आईपीएल 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल 2021 को पहले मैच से हो चुकी थी और 2 मई 2021 तक आईपीएल में कुल 29 मैच खेले जा चुके है और अभी कुल 31 मैच होने बाकी है। लेकिन क्या अब आपको पता है की बचे हुए 31 मैच (IPL 2021 Kab se Shuru Hoga) कब से शुरू होंगे, चलिए नीचे जानते है।
4 मई 2021 को कोरोना वायरस के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 को कुछ समय के लिए ससपेंड कर दिया है, अब उसके बाद 25 जुलाई को बीसीसीआई की तरफ से एक बड़ा अपडेट आया, जिसमे आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों के शेड्यूल का ऐलान किया गया। इस पोस्ट में हम आपको बताते है की आईपीएल 2021 दुबारा से कब स्टार्ट होगा – IPL 2021 Kab se Shuru Hoga
आईपीएल 2021 कब से शुरू होगा- IPL 2021 Kab se Shuru Hoga
IPL 2021- 8 मार्च को बीसीसीआई और आईपीएल के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल की तरफ से एक ट्वीट किया गया, जिसमे बताया गया की आईपीएल 2021 का पूरा टाइम टेबल निश्चित कर लिया गया है और यह 9 अप्रैल से शुरू होगा, जिसके बाद यह 30 मई को आईपीएल 2021 के फाइनल मैच से खत्म होगा।
लेकिन लगातार टीमों सदस्यों और खिलाड़ियों के कोरोना पॉज़िटिव होने की खबरों के बाद, 4 मई को बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 को अब कुछ समय के लिए ससपेंड कर दिया गया था। अब आईपीएल को ससपेंड होने के बाद सबके मन में ये सवाल है आईपीएल 2021 अब कब दुबारा से शुरू होगा (IPL 2021 Kab se Shuru Hoga), तो इसका जवाब हम आपको दे देते है।
IPL 2021 Kab se Shuru Hoga– 25 जुलाई 2021 को ऑफिसियल डिक्लेअर हो गया की आईपीएल 2021 अब 19 सितम्बर से दुबारा से स्टार्ट होगा और इसका फाइनल मैच 15 अक्टूबर 2021 को खेला जायेगा। अभी आईपीएल 2021 में कुल 31 मैचों का आयोजन बाकि है, जो सभी मैच यूऐई में खेले जायेंगे।
अगर हम रिपोर्ट्स की माने तो, अभी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 सितम्बर को पहला मैच मुंबई और चेन्नई की टीम के बीच खेला जायेगा। 10 अक्टूबर को दुबई में पहला क्वालीफायर मैच, इसके बाद 11 अक्टूबर को एलिमिनेटर मैच खेला जायेगा और 13 अक्टूबर को दूसरा क्वालीफ़ायर मैच खेला जायेगा। अभी आईपीएल 2021 में कुल 31 मैचों का आयोजन बाकि है, जो सभी मैच यूऐई में खेले जायेंगे।
आईपीएल 2021 के लिए बीसीसीआई ने जारी किया एक नया और अजीब नियम
जैसा की हम आपको बता ही चुके है की अब बचे हुए आईपीएल 2021 के 31 मैच यूऐई में खेले जायेंगे, इन 31 मैचों को पूरा कराने के लिए बीसीसीआई किसी भी तरह का रिस्क नहीं ले सकती, जिसके लिए बीसीसीआई की तरफ से एक नया नियम सामने आया है और इसके लिए बीसीसीआई ने 46 पन्नो की एक हेल्थ एडवाइजरी जारी की है की है।
खबरों के अनुसार, अब बीसीसीआई मैच को देखने के लिए दर्शकों को आमंत्रित कर सकती है और अब खिलाड़ियों की सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा जायेगा। जिस वजह से अगर अब गेंद किसी भी तरह से दर्शको के हाथ में जाती है तो उस गेंद का इस्तेमाल उस मैच में दोबारा नहीं होगा और गेंद को सैनिटाइज करके लाइब्रेरी में रख दिया जायेगा।
अब मान लीजिये की किसी बल्लेबाज ने छक्का लगाया और बॉल दर्शकों के पास चली गयी तो उसके बाद उस गेंद को उस मैच में उपयोग नहीं किया जायेगा और उसकी जगह दूसरी बॉल का प्रयोग होगा।
हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !
फेसबुक – Facebook | इंस्टाग्राम – Instagram | यूट्यूब– Youtube |
ट्विटर – Twitter | टेलीग्राम – Telegram | पिनटेरेस्ट -Pinterest |
Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है।