आईपीएल 2021 के पहले मैच की जानकारी

जैसा की आपको पता है की आईपीएल 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल 2021 से हो चुकी थी, लेकिन आईपीएल के बीच में ही कोरोना वायरस के केस आ जाने के बाद के बाद से 3 मई 2021 को कुछ समय के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। अब 25 जुलाई को बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों को कराने के लिए एक नया शेड्यूल जारी किया है, जिससे आपको पता चल जायेगा की आईपीएल 2021 का का पहला मैच कब है – IPL 2021 Ka 1st Match Kab Hai

आईपीएल 2021 का पहला मैच कब है – IPL 2021 Ka 1st Match Kab Hai

आईपीएल 2021 में कुल मिलाकर 60 मैच खेले जायेंगे, जिसमे 56 मैच प्लेऑफ के, 2 क्वालीफ़ायर मैच, 1 एलिमिनेटर और 1 फाइनल मैच होगा। आईपीएल 2021 सस्पेंड होने से पहले इसमें कुल 29 मैच खेले जा चूका है और अभी 31 मैच होने बाकि है, जिनकी शुरुआत 19 सितम्बर, रविवार से होने वाली है। अब जानते है आईपीएल 2021 के नए शेड्यूल के हिसाब से पहले मैच की जानकारी – IPL 2021 Ka 1st Match Kab Hai

यह भी पढ़े- IPL 2021: टीवी, मोबाइल और लैपटॉप पर ऐसे देखे आईपीएल 2021

IPL 2021 Ka 1st Match Kab Hai आईपीएल 2021 कुछ समय के लिए सस्पेंड होने के बाद 25 जुलाई 2021 को बीसीसीआई ने आईपीएल के बचे हुए मैचों का एक नया शेड्यूल जारी किया, जिसके हिसाब से आईपीएल 2021 का पहला मैच 19 सितम्बर, रविवार के दिन खेला जायेगा। जिसमे पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच खेला जायेगा।

IPL 2021 Ka 1st Match Kaha Par Hoga – भारत में कोरोना के कारण आईपीएल 2021 को यूऐई में शिफ्ट किये जाने के बाद आईपीएल 2021 का पहला मैच दुबई के स्टेडियम में खेल जायेगा।

IPL 2021 Ka 1st Match Kitne Baje se Chalu Hoga – आईपीएल 2021 के मैच भारतीय समयानुसार शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होंगे, लेकिन अगर किसी दिन दो मैच है तो उस दिन पहला मैच दोपहर को 3 बजकर 30 मिनट पर और दूसरा मैच शाम को 7 मिनट पर खेला जायेगा और पहले मैच की बात करें तो यह शाम को 7 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।

IPL 2021 Ka 1st Match Kis Channel Par Aayega- आईपीएल को दिखाने के राइट्स स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है, जिसके हिसाब से पहला मैच स्टार्ट स्पोर्ट्स चैनल 1 पर आएगा। इस मैच को आप डिज्नी हॉटस्टार की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर भी देख सकते है।

आईपीएल से जुड़े कुछ अन्य सवाल जवाब!

  1. आई पी एल 2021 कब से स्टार्ट होने वाला है ?

    25 जुलाई 2021 को ऑफिसियल डिक्लेअर हो गया की आईपीएल 2021 अब 19 सितम्बर से दुबारा से स्टार्ट होगा और इसका फाइनल मैच 15 अक्टूबर 2021 को खेला जायेगा। अभी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 सितम्बर को पहला मैच मुंबई और चेन्नई की टीम के (IPL 2021 Ka 1st Match Kab Hai) बीच खेला जायेगा। 10 अक्टूबर को दुबई में पहला क्वालीफायर मैच, इसके बाद 11 अक्टूबर को एलिमिनेटर मैच खेला जायेगा और 13 अक्टूबर को दूसरा क्वालीफ़ायर मैच खेला जायेगा।

  2. आईपीएल के कितने मैच बाकी है ?

    एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 सितम्बर को पहला मैच मुंबई और चेन्नई की टीम के बीच खेला जायेगा। 10 अक्टूबर को दुबई में पहला क्वालीफायर मैच, इसके बाद 11 अक्टूबर को एलिमिनेटर मैच खेला जायेगा और 13 अक्टूबर को दूसरा क्वालीफ़ायर मैच खेला जायेगा। अभी आईपीएल 2021 में कुल 31 मैचों का आयोजन बाकि है, जो सभी मैच यूऐई में खेले जायेंगे।

  3. आईपीएल में कौन सी टीम कितने नंबर पर है 2021?

    आईपीएल अभी तक कुल 29 मैच खेले जा चुके है और 31 मैच होने अभी बाकी है। अभी तुक हुए सभी मैचों के हिसाब से दिल्ली कैपिटल की टीम नंबर 1 पर है, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 2 नंबर पर, बैंगलोर की टीम 3 नंबर पर, मुंबई की टीम 4 नंबर पर, राजस्थान की टीम 5 नंबर पर, पंजाब की 6 नंबर पर, कोलकत्ता 7 नंबर पर और अंत में हैदराबाद की टीम 8 नंबर पर है।

    यहाँ जाने- https://www.iplhindime.in/vivo-ipl-2021-mein-sabse-upar-kaun-si-team-hai.html

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब– Youtube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramपिनटेरेस्ट -Pinterest

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Comment