9 अप्रैल को आईपीएल की शुरुआत के बाद कोरोना के चलते 4 मई को हुई बीसीसीआई की अहम बैठक में, आईपीएल 2021 को कुछ समय के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया। 2 मई तक आईपीएल के कुल 29 मैच खेलें जा चुके हैं और अब आगे के मैच 19 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक खेले जायेंगे।
अगर आप टीवी के अलावा अपने मोबाइल या वेबसाइट पर आईपीएल 2021 को देखना चाहते है तो आपको इसके लिए हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन प्लान (Hotstar Subscription Plan) लेना होगा। लेकिन अगर आप हॉटस्टार पर आईपीएल 2021 का मैच फ्री में देखना चाहते है (Hotstar Par IPL ka Match Free Mein) तो काफी मुश्किल है और लिमिटेड समय के लिए है।
यह भी पढ़े- यहाँ देखें और जाने की आज का आईपीएल मैच कितने बजे से चालू होगा।
तो चलिए इस पोस्ट में हम जानते है हॉटस्टार पर फ्री आईपीएल मैच 2021 कैसे देखें – Hotstar Par Free IPL Match 2021 Kaise Dekhe
हॉटस्टार पर आईपीएल मैच कैसे देखें – Hotstar Par IPL Match Kaise Dekhe
मोबाइल पर आईपीएल मैच देखने के लिए सबसे पहले आपको डिज्नी हॉटस्टार का ऐप डाउनलोड (Disney Hotstar App) करना होगा। जो आपको एंड्रॉइड फ़ोन में प्ले स्टोर (Android Play Store) पर और आईओएस फ़ोन (IOS Device) में आईओएस प्ले स्टोर (IOS Play Store) पर मिलेगा। इसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें-
- ऐप Install होने के बाद इसे Open करें।
- अब स्पोर्ट्स चैनल (Sports Channel) पर Hindi/English को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आईपीएल 2021 के लाइव लाइव मैच को चुने।
- अब आपका लाइव मैच चालू हो जायेगा।
जरूर पढ़े- IPL 2021: यहाँ देखें वीवो आईपीएल 2021 में आज के मैच को लाइव देखने की जानकारी
मोबाइल और वेबसाइट दोनों पर आईपीएल का मैच देखने के लिए आपको इसका सब्क्रिप्शन प्लान लेना होगा (Hotstar Subscription Plan) और अगर आपके पास सब्क्रिप्शन प्लान नहीं है तो आप मैच नहीं देख सकते।
हॉटस्टार पर फ्री आईपीएल मैच 2021 कैसे देखें – Hotstar Par Free IPL Match 2021 Kaise Dekhe
Disney Hotstar Par Free IPL Match 2021 Kaise Dekhe– हॉटस्टार पर आईपीएल के मैच को देखने के दो तरीके है, जिसमे पहला एपीके डाउनलोड (APK Download) है और दूसरा गूगल क्रोम (Google Chrome) के द्वारा। दोनों तरीको की जानकारी आपको नीचे दी गयी है।
हॉटस्टार APK डाउनलोड- Hotstar APK Download
हॉटस्टार पर मैच फ्री (Hotstar Par Free IPL Match 2021 Kaise Dekhe) में देखने के लिए सबसे बढ़िया तरीका है हॉटस्टार का APK डाउनलोड। इसके लिए आपको इंटरनेट से अपने फ़ोन में हॉटस्टार की APK फाइल डाउनलोड करनी होगी, जिसके बाद आप हॉटस्टार पर लाइव मैच फ्री (Hotstar Live Match Free) में देख सकते है।
हॉटस्टार की APK डाउनलोड करने से पहले ध्यान रहे की इस तरह की ऐप (Hotstar APK App) में वायरस भी हो सकता है, तो अगर आपको APK से हॉटस्टार देखना है तो आप अपने ही रिस्क पर इसे देखे।
गूगल क्रोम ब्राउज़र पर हॉटस्टार फ्री में – Google Chrome Browser Par Hotstar Free Me Kaise Dekhe
Hotstar Par Free IPL Match 2021 Kaise Dekhe on Google Chrome- अगर आप हॉटस्टार पर लाइव मैच फ्री में देखना चाहते है तो आप स्मार्टफोन/पीसी/लैपटॉप पर गूगल क्रोम ब्राउज़र (Google Chrome Browser) खोले और फिर हॉटस्टार की वेबसाइट खोले, यहाँ आप 10 मिनट तक फ्री में लाइव मैच (Live Match Free) देख सकते है और दुबारा से देखने के लिए आप गूगल क्रोम ब्राउज़र की हिस्ट्री और कैश डिलीट (Delete History and Cache) कर दें। इसके बाद आप 10 मिनट के लिए फ्री में फिर से देख सकते है। आगे भी देखने के लिए दुबारा से आपको यही करना होगा।
कुछ अन्य सवाल जवाब
-
आई पी एल 2021 फ्री में कैसे देखें ?
Hotstar Par Free IPL Match 2021 Kaise Dekhe- आईपीएल 2021 देखने के लिए आपको हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा, जिसमे आईपीएल 2021 फ्री में देखने के लिए सबसे बढ़िया तरीका है हॉटस्टार का APK डाउनलोड। इसके लिए आपको इंटरनेट से अपने फ़ोन में हॉटस्टार की APK फाइल डाउनलोड करनी होगी, जिसके बाद आप हॉटस्टार पर लाइव मैच फ्री में देख सकते है।
-
हॉटस्टार पर फ्री आईपीएल कैसे देखें?
अगर आप हॉटस्टार पर आईपीएल फ्री में देखना चाहते है तो इसके लिए आपको हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा और आईपीएल फ्री में देखने के लिए सबसे बढ़िया तरीका है हॉटस्टार का APK डाउनलोड। इसके लिए आपको इंटरनेट से अपने फ़ोन में हॉटस्टार की APK फाइल डाउनलोड करनी होगी, जिसके बाद आप हॉटस्टार पर लाइव मैच फ्री में देख सकते है।
-
फ्री में हॉटस्टार कैसे डाउनलोड करें?
मोबाइल पर डिज्नी हॉटस्टार का ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको एंड्राइड फ़ोन में प्ले स्टोर पर और आईओएस फ़ोन में आईओएस प्ले स्टोर पर जाना होगा। जहाँ से आप ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।
हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !
फेसबुक – Facebook | इंस्टाग्राम – Instagram | यूट्यूब– Youtube |
ट्विटर – Twitter | टेलीग्राम – Telegram | पिनटेरेस्ट -Pinterest |
Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है।