आईपीएल 2022: फ्री में कैसे देखें

आईपीएल के शेड्यूल के हिसाब से आईपीएल 2022 में कुल 70 मैच लीग मैच होंगे जो 26 मार्च 2022 से 22 मई 2022 तक कुल 58 दिनों तक चलेंगे और इसके बाद आईपीएल के क्वालीफ़ायर, एलिमिनेटर, और फाइनल मैच खेले जायेंगे। वैसे तो IPL 2022 मैच आप लाइव अपने टीवी पर भी देख सकते है, लेकिन मोबाइल/लैपटॉप या कंप्यूटर पर मैच लाइव देखने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा, जिसे लेने से पहले आपके मन में सवाल आएगा की क्या आईपीएल भी फ्री में देखा जा सकता है! इस पोस्ट में हम आपको यही जानकारी देने वाले है की फ्री में आईपीएल मैच कैसे देखें 2022 – Free Mein IPL Match Kaise Dekhe 2022

यहाँ से देखें show

फ्री में आईपीएल मैच कैसे देखें 2022 – Free Mein IPL Match Kaise Dekhe 2022

2022 आईपीएल का 15वां सीजन है। आईपीएल को टीवी पर दिखाने के राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और मोबाइल व वेबसाइट पर दिखाने के राइट्स डिज्नी हॉटस्टार पर है। अगर आप टीवी के अलावा अपने मोबाइल या वेबसाइट पर आईपीएल 2022 को देखना चाहते है तो आपको इसके लिए हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा। लेकिन अगर आप हॉटस्टार पर आईपीएल 2022 का मैच फ्री में देखना चाहते है (Hotstar Par IPL ka Match Free Mein Kaise Dekhe 2022) तो काफी मुश्किल है और लिमिटेड समय के लिए है।

आईपीएल के मैच को लाइव फ्री में देखने के बहुत से तरीके है, जिनकी जानकारी हम आपको इस पोस्ट में देने वाले है, तो चलिए जानते है की टाटा फ्री में आईपीएल मैच कैसे देखें 2022 – Free Mein TATA IPL Match Kaise Dekhe 2022

आईपीएल 2022 कैसे देख सकते हैं फ्री में

साल 2021 के आईपीएल में आईपीएल को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिस्नी हॉटस्टार पर दिखाया गया था। अब आईपीएल के 15वें सीजन में भी स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क एक बार फिर तैयार है, जिसमे खास बात यह है की इस बार आप स्टार स्पोर्ट्स पर आईपीएल 8 भाषाओं में देख सकते है।

आईपीएल 2022 किन-किन भाषाओं में आएगा- इन 8 भाषाओं में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलगु, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और मराठी भाषा शामिल है। खबरों के अनुसार आईपीएल 2022 का लाइव प्रसारण अलग अलग भाषाओं में 24 से 25 चैनलों पर होगा।

TATA Free Mein IPL Match Kaise Dekhe 2022- टीवी पर आईपीएल मैच फ्री में ही दिखाया जाता है, जिसके लिए बस आपको अपने केबिल या फिर डिश का रिचार्ज करना होता है। अब चैनल की बात करें तो, अगर आप आईपीएल की कमेंट्री टीवी पर हिंदी में सुनना चाहते है तो आप आईपीएल को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 पर हिंदी भाषा में देख सकते है और आईपीएल के 15वें सीजन को टीवी पर अंग्रेजी भाषा में देखने के लिए आप स्टार स्पोर्ट्स 2 चैनल देख सकते है।

इसके अलावा यदि आप आईपीएल 2022 को बची हुई कुछ अन्य भाषाओं में देखना चाहते है तो आप इसे स्टार स्पोर्ट्स के रीज़नल चैनल पर देख सकते है, जिसमे स्टार स्पोर्ट्स तमिल, स्टार स्पोर्ट्स तेलगु, स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स बंग्ला इत्यादि शामिल है।

मोबाइल पर फ्री में आईपीएल कैसे देखे 2022 – Mobile Par Free Mein IPL Match Kaise Dekhe 2022

IPL 2022 Free Mein Mobile Par Kaise Dekhe- अगर आप आईपीएल के 15 वें सीजन को अपने मोबाइल पर देखना चाहते है तो आपको इसके लिए डिज्नी हॉटस्टार की वेबसाइट पर या फिर डिज्नी हॉटस्टार का ऐप डाउनलोड करना होगा। साथ ही साथ अगर आप इस ऐप का या फिर वेबसाइट का प्रयोग करते है तो आपको इसका सब्सक्रिप्शन पैक लेना होगा। इसका मतलब आप हॉटस्टार पर फ्री में आईपीएल नहीं देख सकते, लेकिन हमारे पास कुछ ऐसे तरीके है, जिनसे या तो आप आईपीएल हॉटस्टार से अलग किसी अन्य ऐप पर फ्री में देख सकते है या फिर हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन प्लान फ्री में ले सकते है। (जानकारी नीचे है)

कंप्यूटर या लैपटॉप पर आईपीएल कैसे देखे – Computer Par IPL Kaise Dekhe

IPL Match Free Mein Laptop Par Kaise Dekhe- अगर आप आईपीएल के 15 वें सीजन को अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप पर देखना चाहते है तो, आपको इसके लिए डिज्नी हॉटस्टार की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। साथ ही साथ अगर आप डिज्नी हॉटस्टार की वेबसाइट का प्रयोग करते है तो आपको इसका सब्सक्रिप्शन पैक लेना होगा। इसका मतलब आप हॉटस्टार पर फ्री में आईपीएल नहीं देख सकते, लेकिन हमारे पास कुछ ऐसे तरीके है, जिनसे या तो आप आईपीएल को हॉटस्टार पर गूगल क्रोम की मदद से फ्री में देख सकते है या फिर हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन प्लान फ्री में ले सकते है। (जानकारी नीचे है)

आईपीएल को मोबाइल/लैपटॉप/कंप्यूटर पर फ्री में कैसे देखें – IPL Match Mobile/Laptop/Computer Par Free Mein Kaise Dekhe

IPL Kaise Dekhe Free Mein 2022- जैसा की हम आपको ऊपर बता चुके है की आप हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ ही इसकी वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर आईपीएल देख सकते है, लेकिन अगर आप ये सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं लेना चाहते तो नीचे कुछ रिचार्ज प्लान उपलब्ध है, जिनके साथ आपको हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन प्लान फ्री में मिलेगा और इसके बाद आपको कुछ ऐसे ऐप की लिस्ट और जानकारी मिलेगी, जिन मोबाइल ऐप पर आप आईपीएल फ्री में देख सकते है।

हॉटस्टार पर फ्री में आईपीएल कैसे देखें 2022 – Hotstar Par Free Mein IPL Match Kaise Dekhe 2022

फ्री में आईपीएल कैसे देखें 2022- हॉटस्टार पर आईपीएल मैच आप अपने मोबाइल, टैब, कंप्यूटर और लैपटॉप पर देख सकते है, जिसके लिए आपको हॉटस्टार की वेबसाइट या फिर मोबाइल/टैबलेट पर हॉटस्टार का मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। अगर आप वेबसाइट पर मैच देखना चाहते है तो आपको डिज्नी हॉटस्टार की वेबसाइट पर विजिट करना होगा, जिसे आप यहाँ से भी विजिट कर सकते हैं।

इसके अलावा हॉटस्टार के ऐप पर आईपीएल मैच देखने के लिए सबसे पहले आपको डिज्नी हॉटस्टार का ऐप डाउनलोड करना होगा। जो आपको एंड्रॉइड फ़ोन में प्ले स्टोर पर और आईओएस फ़ोन में आईओएस प्ले स्टोर पर मिलेगा। इसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें-

  • ऐप Install होने के बाद इसे Open करें।
  • अब स्पोर्ट्स चैनल पर Hindi/English को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आईपीएल के लाइव मैच को चुने।
  • अब आपका लाइव मैच चालू हो जायेगा।

मोबाइल और वेबसाइट दोनों पर आईपीएल का मैच देखने के लिए आपको इसका सब्क्रिप्शन प्लान लेना होगा और अगर आपके पास सब्क्रिप्शन प्लान नहीं है तो आप मैच नहीं देख सकते। अगर आप सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं लेना चाहते और कुछ फ्री ऑफर चाहते हैं तो एयरटेल, वोडाफोन और जिओ कंपनी के रिचार्ज के साथ आपको हॉटस्टार का प्लान भी मिलता है, जिसकी जानकारी आप नीचे देख सकते हैं।

आईपीएल देखने के लिए एयरटेल हॉटस्टार का रिचार्ज पैक – IPL Airtel Hotstar Free Recharge Pack

एयरटेल की कंपनी कुछ ऐसे रिचार्ज पैक भी दे रही है, जिसके साथ डिज्नी हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन प्लान भी मुफ्त यानि फ्री में मिलता है, एयरटेल के हॉटस्टार रिचार्ज प्लान की जानकारी कुछ इस प्रकार है-

एयरटेल का प्लानडाटावैधताहॉटस्टार का प्लान
499 रूपये2जीबी डेली28 दिन1 साल के लिए
599 रूपये3जीबी डेली28 दिन1 साल के लिए
838 रूपये2जीबी डेली56 दिन1 साल के लिए
2999 रूपये2जीबी डेली365 दिन1 साल के लिए
फ्री में आईपीएल मैच कैसे देखें 2022 – Free Mein IPL Match Kaise Dekhe 2022

आईपीएल देखने के लिए वोडाफोन हॉटस्टार का रिचार्ज पैक – IPL Vodafone Hotstar Free Recharge Pack

वोडाफोन की कंपनी भी कुछ ऐसे रिचार्ज पैक भी दे रही है, जिसके साथ डिज्नी हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन प्लान भी मुफ्त यानि फ्री में मिलता है, वोडाफोन के हॉटस्टार रिचार्ज प्लान की जानकारी कुछ इस प्रकार है-

वोडाफोन का प्लानडाटावैधताहॉटस्टार का प्लान
499 रूपये2 जीबी डेली28 दिन1 साल के लिए
601 रूपये3 जीबी डेली28 दिन1 साल के लिए
901 रूपये3 जीबी डेली70 दिन1 साल के लिए
1066 रूपये2 जीबी डेली84 दिन1 साल के लिए
3099 रूपये2 जीबी डेली365 दिन1 साल के लिए

आईपीएल देखने के लिए जिओ हॉटस्टार का रिचार्ज पैक – IPL JIO Hotstar Free Recharge Pack

जिओ की कंपनी भी कुछ ऐसे रिचार्ज पैक भी दे रही है, जिसके साथ डिज्नी हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन प्लान भी मुफ्त यानि फ्री में मिलता है, जिओ के हॉटस्टार रिचार्ज प्लान की जानकारी कुछ इस प्रकार है-

जिओ का प्लानडाटावैधताहॉटस्टार का प्लान
499 रूपये2 जीबी डेली28 दिन1 साल के लिए हॉटस्टार मोबाइल
601 रूपये3 जीबी डेली + 6 जीबी28 दिन1 साल के लिए हॉटस्टार मोबाइल
799 रूपये2 जीबी डेली56 दिन1 साल के लिए हॉटस्टार मोबाइल
1066 रूपये 2 जीबी डेली + 5 जीबी84 दिन1 साल के लिए हॉटस्टार मोबाइल
4199 रूपये3 जीबी डेली365 दिन1 साल के लिए हॉटस्टार मोबाइल
फ्री में आईपीएल मैच कैसे देखें 2022 – Free Mein IPL Match Kaise Dekhe 2022

इन सबके रिचार्ज प्लान के अलावा कुछ अन्य मोबाइल ऐप भी है, जिन पर आप आईपीएल फ्री में देख सकते है, इन सभी मोबाइल ऐप्लिकेशन की लिस्ट व जानकारी आप नीचे देख सकते हैं।

आई पी एल 2022 देखने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें – IPL Free Mein Kis Mobile App Par Dekhe

आईपीएल देखने के लिए कौन सा ऐप यूज़ करें– यदि आप आईपीएल में आज का लाइव मैच फ्री में किसी और मोबाइल ऐप पर देखना चाहते है तो यहाँ हम आपको सभी मोबाइल ऐप की लिस्ट दिखा रहे है, जिसपे आईपीएल फ्री में आता है, और जिसे डाउनलोड करने के बाद आप आईपीएल का लाइव मैच अपने मोबाइल पर देख सकते है

  • थोप टीवी मोबाइल ऐप 
  • वीडियो बडी मोबाइल ऐप 
  • ओरिओ टीवी मोबाइल ऐप 
  • वीडियोकॉन मोबाइल ऐप 
  • टाटा स्काई मोबाइल ऐप 
  • एयरटेल टीवी मोबाइल ऐप 
  • जिओ टीवी मोबाइल ऐप

थोप टीवी पर आईपीएल कैसे देखें – Thop TV Mobile App Par IPL Free Mein Kaise Dekhe 2022

इस App के बारे में शायद आपने कम ही सुना होगा लेकिन आईपीएल 2020 से ही आईपीएल को लाइव देखने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल बहुत ज्यादा हो रहा है। इस ऐप पर आप आईपीएल (IPL Live) के साथ साथ अन्य Movies, TV Serial, etc. भी देख सकते है। अगर गूगल प्ले स्टोर की बात करें तो इस ऐप के एक लाख से भी ज्यादा डाउनलोड है और इसकी रेटिंग 4.1 है।

वीडियो बडी ऐप पर आईपीएल कैसे देखें – Video Buddy Mobile App Par Free Mein IPL Kaise Dekhe

Video Buddy एक बहुत ही कमाल का ऐप है, यहाँ आप IPL को Live Free में देख सकते है। इसके अलावा आप यहाँ पर Web Series भी देख सकते है। इस पर अपना खाता बनाने के लिए आप जीमेल का इस्तेमाल कर सकते है। इस मोबाइल ऐप का इस्तेमाल खासकर मूवी देखने के लिए या फिर वेब सीरीज देखने के लिए ही किया जाता है।

ओरियो टीवी मोबाइल ऐप पर आईपीएल मैच फ्री में कैसे देखें – Oreo TV Mobile App Par IPL Match Free Mein Kaise Dekhe

इस ऐप पर 1000 से भी ज्यादा चैनल्स आप फ्री में देख सकते है, इसमें Live Streaming High Quality की होती है। Oreo TV आपको Airtel TV और Jio TV का मिक्स कॉम्बिनेशन देता है, जिससे आप IPL का मज़ा Free में ले सकते है। Oreo TV पर आप सभी स्टार चैनल्स (Star Channels) और सोनी लाइव (Sony Live) को भी फ्री में देख सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप के 1 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड है।

वीडियोकॉन मोबाइल ऐप पर आईपीएल फ्री में कैसे देखें – Videocon D2H Mobile App Par IPL Free Mein Kaise Dekhe

यह ऐप उन लोगो के लिए है जिनके घर पर Videocon D2H का कनेक्शन है, अगर आपके घर भी D2H कनेक्शन है तो आप इसका मोबाइल ऐप (D2H Infinity App) फ्री में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके कही भी और कभी भी आईपीएल का फ्री (IPL Free me Kaise Dekhe App) में आनंद ले सकते है, इसके लिए आपको कोई भी अलग से रिचार्ज नहीं करना होगा। बस शर्त यह है की आपके टीवी वाले पैक में आईपीएल का स्पोर्ट्स चैनल एक्टिव होना चाहिए।

फ्री में आईपीएल कैसे देखें 2022 – Free Mein IPL Kaise Dekhe 2022

टाटा स्काई मोबाइल ऐप पर फ्री में आईपीएल कैसे देखें – TATA Sky Mobile App Par Free Mein IPL Kaise Dekhe

फ्री में आईपीएल मैच कैसे देखें 2022- अगर आपके घर में टाटा स्काई का कनेक्शन है और आप उसे इस्तेमाल करते है तो आप टाटा स्काई के ऐप (Tata Sky Mobile App) को भी फ्री में इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको इनकी वेबसाइट या फिर प्ले स्टोर से टाटा स्काई का ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन (Login) करना होगा। इसके बाद आप जो भी चैनल अपने टीवी पर देख सकते है वो ही चैनल भी आप इस ऐप पर देख पाओगे।

एयरटेल ऐप फॉर लाइव आईपीएल मैच फ्री में कैसे देखें – Airtel App Live IPL Match Free Mein Kaise Dekhe

एयरटेल टीवी पर देखने के लिए एयरटेल यूजर को रिचार्ज के साथ यह Benefit बिलकुल फ्री में मिलता है, अगर आप airtel के Customer है तो आप airtel के Recharge Plan के हिसाब से अपने नंबर पर रिचार्ज करवा सकते है और फ्री में Airtel TV का मजा ले सकते है, जिसमे किसी किसी प्लान में आपको हॉटस्टार का सब्क्रिप्शन भी मिलता है, जिससे आप हॉटस्टार के ऐप में या फिर एयरटेल के ऐप में ही हॉटस्टार पर आईपीएल का फ्री में मज़ा ले सकते है।

जिओ टीवी पर आईपीएल मैच फ्री में कैसे देखें – JIO TV Par IPL Free Mein Kaise Dekhe

हॉटस्टार के साथ साथ जिओ टीवी भी आपको आईपीएल के लाइव मैच दिखाता है, जिसके लिए आपको सबसे पहले जिओ टीवी का मोबाइल ऐप प्लेस्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड करना होगा, उसके बाद आपको ऐप में दिए गए स्पोर्ट्स का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा और इसके बाद आईपीएल के चल रहे मैच को सेलेक्ट करना होगा।

इन सबके बाद जिओ टीवी पर आईपीएल का मैच आप अपने मोबाइल पर देख सकते है। हो सकता है की आपको इसके लिए कुछ चार्जेज देने पड़े, जो सब कुछ आपके जिओ सिम में चल रहे रिचार्ज पैक पर निर्भर करता है।

यूट्यूब पर आईपीएल फ्री में कैसे देखें 2022 – Youtube Par IPL Match Free Mein Kaise Dekhe Live 2022

फ्री में आईपीएल मैच कैसे देखें 2022– यूट्यूब पर आईपीएल का मैच लाइव और उसकी हाइलाइट्स दिखाने के लिए, बहुत से यूट्यूब चैनल ऐसे है, जो आईपीएल लाइव दिखाते हैं, जो आप यूट्यूब पर सर्च कर सकते है। आईपीएल से अलग बहुत सी टी20 क्रिकेट लीग होती है, जिनके मैच यूट्यूब पर लाइव दिखाए जाते है। इन लीग में श्रीलंका क्रिकेट लीग, बांग्लादेश क्रिकेट लीग, कैरिबियन क्रिकेट लीग और पाकिस्तान क्रिकेट लीग इत्यादि शामिल है।

आईपीएल 2022 अन्य सवाल जवाब

  1. आईपीएल कैसे देख सकते हैं फ्री में?

    Video Buddy एक बहुत ही कमाल का ऐप है, यहाँ आप IPL को Live Free में देख सकते है। इसके अलावा आप यहाँ पर Web Series भी देख सकते है। इस पर अपना खाता बनाने के लिए आप जीमेल का इस्तेमाल कर सकते है। इस मोबाइल ऐप का इस्तेमाल खासकर मूवी देखने के लिए या फिर वेब सीरीज देखने के लिए ही किया जाता है।

  2. आईपीएल फ्री में कौन से ऐप पर देख सकते हैं?

    फ्री में आईपीएल मैच कैसे देखें 2022- आईपीएल 2022 को दिखने के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी हॉटस्टार के पास हैं, जो साल 2018 से आपको आईपीएल का लाइव टेलीकास्ट दिखा रहा हैं। यह आईपीएल का 15वॉ सीजन होगा जो 8 भाषाओ में 24 ब्रॉडकास्ट चैनल पर लाइव दिखाया जायेगा। आईपीएल की कमेंट्री और लाइव प्रसारण हिंदी, अंग्रेजी, तमिल तेलुगु, कन्नड़, मराठी, मलयालम और बंगाली भाषा में उपलब्ध होगा।

  3. आईपीएल देखने के लिए कौन सा ऐप यूज़ करें?

    यदि आप आईपीएल में आज का लाइव मैच फ्री में किसी और मोबाइल ऐप पर देखना चाहते है तो यहाँ हम आपको सभी मोबाइल ऐप की लिस्ट दिखा रहे है, जिसपे आईपीएल फ्री में आता है, और जिसे डाउनलोड करने के बाद आप आईपीएल का लाइव मैच अपने मोबाइल पर देख सकते है-

    थोप टीवी मोबाइल ऐप 
    वीडियो बडी मोबाइल ऐप 
    ओरिओ टीवी मोबाइल ऐप 
    वीडियोकॉन मोबाइल ऐप 
    टाटा स्काई मोबाइल ऐप 
    एयरटेल टीवी मोबाइल ऐप 
    जिओ टीवी मोबाइल ऐप

  4. थोप टीवी पर आईपीएल कैसे देखें?

    इस App के बारे में शायद आपने कम ही सुना होगा लेकिन आईपीएल 2020 से ही आईपीएल को लाइव देखने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल बहुत ज्यादा हो रहा है। इस ऐप पर आप आईपीएल के साथ साथ अन्य Movies, TV Serial, etc. भी देख सकते है। अगर गूगल प्ले स्टोर की बात करें तो इस ऐप के एक लाख से भी ज्यादा डाउनलोड है और इसकी रेटिंग 4.1 है।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब- YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramगूगल न्यूज़ – Google News

डिस्क्लेमर/Disclaimer- ऊपर दी गयी सभी जानकारी इंटरनेट से इखट्टी करके आपको बताई और दिखाई गयी है, अगर कोई भी ऐप या रिचार्ज प्लान काम नहीं करता है और आपको इससे कोई नुक्सान होता है तो हमारी वेबसाइट और लेखक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी।

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Comment