आईपीएल 2022: कल का मैच रिजल्ट 27 मई 2022

आईपीएल 2022 अपने अंतिम पड़ाव पर आ चूका है, और अब बस आईपीएल में फाइनल मैच होना बाकी है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की शुरुआत 26 मार्च 2022 को हुई थी, जिसमें कुल 74 में से 72 मैच अभी तक खेले जा चुके हैं और इसका दूसरा क्वालीफ़ायर मैच 27 मई को खेला गया था। इस पोस्ट में हम आपको आईपीएल के दूसरे क्वालीफ़ायर रिजल्ट की जानकारी देंगे। तो चलिए जानते हैं की आईपीएल में कल का मैच कौन जीता 2022 – Cal Ka Match Kaun Jita 27 May 2022

आईपीएल में कल का मैच कौन जीता 2022 – Cal Ka Match Kaun Jita 27 May 2022

विवरणमैच की जानकारी
कल की तारीख और दिन27 मई 2022, शुक्रवार
कल का मैचराजस्थान रॉयल्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर
टीम के कप्तानसंजू सेमसन (राजस्थान रॉयल्स) और फॉफ डू प्लेसिस (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर)
स्टेडियम/मैदान/वेन्यूनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
मैच का टॉस किसने जीताराजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला लिया

Leave a Comment