आईपीएल 2022: आज का मैच रिजल्ट 29 अप्रैल 2022

आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च 2022 से हो चुकी हैं, जिसका फाइनल मैच 29 मई 2022 को खेला जायेगा। ये सभी मैच मुंबई और पुणे के कुल 4 स्टेडियम में खेले जायेंगे। इस बार आईपीएल में कुल 10 टीमें खेल रही हैं, जिसमे कुल 2 नयी टीमों का नाम शामिल हैं। 10 टीमें कुल मिलाकर 74 मैच खेलेंगी। इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं की आज का मैच कौन जीता आईपीएल 29 अप्रैल 2022 – Aaj ka Match Kaun Jita IPL 29 April 2022

आज का मैच कौन जीता आईपीएल 29 अप्रैल 2022 – Aaj ka Match Kaun Jita IPL 29 April 2022

विवरणमैच की जानकारी
आज की तारीख और दिन29 अप्रैल 2022, शुक्रवार
आज का मैचपंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
टीम के कप्तानमयंक अग्रवाल (पंजाब किंग्स) और केएल राहुल (लखनऊ सुपर जायंट्स)
स्टेडियम/मैदान/वेन्यूमहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
मैच का टॉस किसने जीतापंजाब किंग्स ने टॉस जीता और फील्डिंग का फैसला लिया
पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन 2022मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन 2022क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान
आज का मैच कौन जीता आईपीएल 2022मैच लखनऊ की टीम ने 20 रन से जीता
आईपीएल की टीशर्ट ऑनलाइन खरीदें, अमेज़न सेआईपीएल टीशर्ट्स
आज का मैच कौन जीता 29 अप्रैल 2022 – Aaj ka Match Kaun jita IPL 2022

Aaj Ka IPL Match Kaun Jeeta 2022- 29 अप्रैल 2022 को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बीच आईपीएल 2022 का 42वां मैच खेला गया था। इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीता और फील्डिंग का फैसला लिया था। इस मैच में पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल थे। इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाये, जिसके जवाब में पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाये। इस मैच को लखनऊ की टीम ने 20 से जीता।

आईपीएल हिंदी अंक तालिका 2022 – IPL Hindi Ank Talika 2022

संख्याटीममैचजीतेहारेड्राअंकरन रेट
1.गुजरात टाइटन्स- GT871140.371
2.राजस्थान रॉयल्स – RR862120.561
3.लखनऊ सुपर जायंट्स- LSG963120.408
4.सनराइज़र्स हैदराबाद – SRH853100.600
5.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर – RCB95410-0.572
6.दिल्ली कैपिटल्स – DC84480.695
7.पंजाब किंग्स – PBKS9458-0.470
8.कोलकत्ता नाइट राइडर्स – KKR9366-0.006
9.चेन्नई सुपर किंग्स – CSK8264-0.538
10.मुंबई इंडियंस – MI8080-1.000
आज का आईपीएल मैच कौन जीता 2022 – Aaj Ka IPL Match Kaun Jita 2022

यह भी पढ़े-

आईपीएल 2022 अन्य सवाल जवाब

  1. आज का आईपीएल मैच कौन जीता 2022

    आज का मैच कौन जीता IPL 2022-29 अप्रैल 2022 को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बीच आईपीएल 2022 का 42वां मैच खेला गया था। इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीता और फील्डिंग का फैसला लिया था। इस मैच में पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल थे। इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाये, जिसके जवाब में पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाये। इस मैच को लखनऊ की टीम ने 20 से जीता।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब- YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramगूगल न्यूज़ – Google News

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Comment