आईपीएल 2022: आज का मैच 15 मई 2022

आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च को पहले मैच से हो चुकी है, इस मैच सहित आईपीएल 2022 में कुल 70 प्लेऑफ के मैच, 2 क्वालीफ़ायर मैच, एक एलिमिनेटर मैच और एक फाइनल मैच खेला जायेगा। इस बार आईपीएल का आयोजन भारत में ही होगा, जिसके लिए सभी मैच मुंबई और पुणे के कुल 4 स्टेडियम में खेले जायेंगे। इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देने वाले है की आज का आईपीएल मैच 15 मई 2022 – Aaj Ka IPL Match Kiska Hai 15 May 2022

आज का आईपीएल मैच 15 मई 2022 – Aaj Ka IPL Match Kiska Hai 15 May 2022

विवरणमैच की जानकारी
आज की तारीख और दिन15 मई 2022, रविवार
आईपीएल में आज किसका मैच है 2022पहला मैच- चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस गुजरात टाइटन्स

दूसरा मैच- लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स
टीम के कप्तानपहला मैच- महेंद्र सिंह धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स) और हार्दिक पंड्या (गुजरात टाइटन्स)

दूसरा मैच-
केएल राहुल (लखनऊ सुपर जायंट्स) और संजू सेमसन (राजस्थान रॉयल्स)
स्टेडियम/मैदान/वेन्यूपहला मैच- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

दूसरा मैच- ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई
मैच कितने बजे से चालू होगापहला मैच- दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर

दूसरा मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर
मैच लाइव कैसे देखेंस्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिस्नी हॉटस्टार
चेन्नई सुपर किंग्स खिलाड़ी लिस्ट 2022ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, दीपक चाहर, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, शिवम दूबे, महेश तीकशाना, राजवर्धन हंगरेकर, सिमरजीत सिंह, डेवन कॉन्वे, ड्वेन प्रेटोरियस, मिशेल सैंटनर, एडम मिल्ने, सुभ्रांतु सेनापति, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सी. हरिनिशांत, एन. जगदीशन, भगत वर्मा, क्रिस जॉर्डन
गुजरात टाइटन्स खिलाड़ी लिस्ट 2022शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जेसन रॉय, लॉकी फर्ग्युसन, अभिनव सदरानगनी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर. साई किशोर, डॉमिनिक ड्रेक्स, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकंडे, यश दयाल, अलजारी जोसफ, प्रदीप सांगवान, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, वरुन एरॉन, गुरकीरत मान सिंह, साई सुदर्शन, डेविड मिलर
लखनऊ सुपर जायंट्स खिलाड़ी लिस्ट 2022क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, के गौतम, आवेश खान, मार्क वुड, दुशमंत चमीरा, अंकित राजपूत, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, करण शर्मा, मयंक यादव, काइल मेयर्स, के गौतम, एविन लुईस, केएल राहुल, रवि बिश्नोई, मार्कस स्टॉयनिस
राजस्थान रॉयल्स खिलाड़ी लिस्ट 2022संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रेयान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, तेजस बरोका, अनुय सिंह, कुलदीप सेन, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, शुभम गरवाल, नाथन कूल्टर नाइल, रासी वान डर डूसेन, जेम्स नीशम, डेरिल मिशेल, करुण नायर, ओबेद मैककॉय
आज का आईपीएल मैच 15 मई 2022 – Aaj Ka IPL Match Kiska Hai 15 May 2022

आज किसका किसका मैच है (Aaj Kiska Kiska Match Hai 2022)- आईपीएल के इस 15वें सीजन में 15 मई 2022 को कुल 2 मैच खेले जायेंगे। इन दो मैचों में पहला मैच दोपहर को 3 बजकर 30 मिनट पर चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस गुजरात टाइटन्स की टीम के बीच खेला जायेगा। इसके बाद दूसरा मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट से लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच खेला जायेगा। ये मैच आईपीएल 2022 के 62वें और 63वें मैच होंगे। इसमें पहला मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में और दूसरा मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेला जायेगा।

IPL Match Kis Channel Par Aayega Live- आईपीएल 2022 को दिखने के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी हॉटस्टार के पास हैं, जो साल 2018 से आपको आईपीएल का लाइव टेलीकास्ट दिखा रहा हैं। यह आईपीएल का 15वॉ सीजन होगा जो 8 भाषाओ में 24 ब्रॉडकास्ट चैनल पर लाइव दिखाया जायेगा। आईपीएल की कमेंट्री और लाइव प्रसारण हिंदी, अंग्रेजी, तमिल तेलुगु, कन्नड़, मराठी, मलयालम और बंगाली भाषा में उपलब्ध होगा।

आईपीएल में आज टॉस किसने जीता – Aaj Ka IPL Toss Kon Jeeta 2022

विवरणजानकारी
आज का टॉस किसने जीता IPL 2022पहला मैच- चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला लिया

दूसरा मैच-राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला लिया
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन 2022रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, शिवम दुबे, एन जगदीसन, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना, मुकेश चौधरी
गुजरात टाइटन्स प्लेइंग इलेवन 2022रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (सी), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन 2022क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन 2022यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेट कीपर), देवदत्त पडिक्कल, जेम्स नीशम, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय

हिंदी अंक तालिका IPL 2022

संख्याटीममैचजीतेहारेड्राअंकरन रेट
1.गुजरात टाइटन्स- GT1293180.376
2.लखनऊ सुपर जायंट्स- LSG1284160.385
3.राजस्थान रॉयल्स – RR1275140.228
4.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर – RCB127514-0.115
5.दिल्ली कैपिटल्स – DC1266120.210
6.सनराइज़र्स हैदराबाद – SRH115610-0.031
7.कोलकत्ता नाइट राइडर्स – KKR125710-0.057
8.पंजाब किंग्स – PBKS115610-0.231
9.चेन्नई सुपर किंग्स – CSK114780.028
10.मुंबई इंडियंस – MI11294-0.894
आईपीएल में आज किसका मैच है 2022 – Aaj IPL Match Kiska Hai 2022

यह भी पढ़े-

आईपीएल 2022 सवाल जवाब

  1. आज किसका मैच है IPL 2022?

    Aaj Kiska Match Hai IPL 2022- आईपीएल के इस 15वें सीजन में 15 मई 2022 को कुल 2 मैच खेले जायेंगे। इन दो मैचों में पहला मैच दोपहर को 3 बजकर 30 मिनट पर चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस गुजरात टाइटन्स की टीम के बीच खेला जायेगा। इसके बाद दूसरा मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट से लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच खेला जायेगा। ये मैच आईपीएल 2022 के 62वें और 63वें मैच होंगे। इसमें पहला मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में और दूसरा मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेला जायेगा।

  2. कल किसका मैच है आईपीएल 2022?

    Kal Kiska Match Hai IPL 2022- आईपीएल के इस 15वें सीजन में अब आईपीएल 2022 का 64वां मैच खेला जायेगा। यह मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला जायेगा। यह मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा, जिसका टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले यानि 7 बजे किया जायेगा। इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के कप्तान ऋषभ पंत हैं।

  3. कल रात के मैच में कौन जीता IPL 2022?

    Cal Ke Match Mein Kaun Jita 2022- आईपीएल 2022 के 61 वें मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद की आमने सामने थी। इस मैच में सबसे पहले टॉस की बात करें तो कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। टॉस के बाद बैटिंग करने उतरी कोलकत्ता की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाये, जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाये। जिसके बाद यह मैच कोलकत्ता नाइट राइडर्स की टीम ने 44 रन से जीता।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब- YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramगूगल न्यूज़ – Google News

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Comment