आईपीएल 2022: आज का मैच रिजल्ट 25 मई 2022

आईपीएल 2022 के 74 मैचों में से 70 लीग मैच खत्म हो चुके हैं, और अब बस आईपीएल के इस 15वें सीजन में 4 मैच बचे हैं, जिसमें 2 क्वालीफ़ायर मैच, 1 एलिमिनेटर मैच और आखिर में एक फाइनल मैच खेला जायेगा। इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं की आज का आईपीएल मैच कौन जीता आईपीएल 25 मई 2022 – Aaj ka IPL Match Kaun Jita 25 May 2022

आज का आईपीएल मैच कौन जीता आईपीएल 25 मई 2022 – Aaj ka IPL Match Kaun Jita 25 May 2022

विवरणमैच की जानकारी
आज की तारीख और दिन25 मई 2022, बुधवार
आज का मैचलखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर
टीम के कप्तानकेएल राहुल (लखनऊ सुपर जायंट्स) और फॉफ डू प्लेसिस (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर)
स्टेडियम/मैदान/वेन्यूईडन गार्डन, कोलकत्ता
मैच का टॉस किसने जीतालखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला लिया
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन 2022क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), केएल राहुल (कप्तान), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, मोहसिन खान, अवेश खान, दुशमंथा चमीरा, रवि बिश्नोई
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर प्लेइंग इलेवन 2022फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज
आज का मैच कौन जीता आईपीएल 2022यह मैच बैंगलौर की टीम ने 14 रन से जीता
आईपीएल की टीशर्ट ऑनलाइन खरीदें, अमेज़न सेआईपीएल टीशर्ट्स
आज का आईपीएल मैच कौन जीता 25 मई 2022 – Aaj ka IPL Match Kaun Jita 25 May 2022

Aaj Ka Match Kaun Jeeta IPL 2022- 25 मई 2022 को आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मैच खेला जायेगा, जो लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम के बीच खेला गया। इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और बैंगलोर के कप्तान फॉफ डू प्लेसिस थे। मैच में लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेदंबाजी का फैसला लिया था। टॉस के बाद बैटिंग करने उतरी बैंगलौर की टीम ने रजत पाटीदार के शतक की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट के नुक्सान पर 207 रन बनाये। जिसके बाद बैटिंग करने उतरी लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाये। यह मैच बैंगलौर की टीम ने 14 रन से जीता और दूसरे क्वालीफ़ायर मैच में अपनी जगह बनायीं।

आईपीएल हिंदी अंक तालिका 2022 – IPL Hindi Ank Talika 2022

संख्याटीममैचजीतेहारेड्राअंकरन रेट
1.गुजरात टाइटन्स- GTक्वालिफाइड14104200.316
2.राजस्थान रॉयल्स – RRक्वालिफाइड1495180.298
3.लखनऊ सुपर जायंट्स- LSGक्वालिफाइड1495180.251
4.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर – RCBक्वालिफाइड148616-0.253
5.दिल्ली कैपिटल्स – DC1477140.204
6.पंजाब किंग्स – PBKS1477140.126
7.कोलकत्ता नाइट राइडर्स – KKR1468120.146
8.सनराइज़र्स हैदराबाद – SRH146812-0.379
9.चेन्नई सुपर किंग्स – CSK144108-0.203
10.मुंबई इंडियंस – MI144108-0.506
आज का मैच कौन जीता आईपीएल 2022 – Aaj Ka IPL Match Kaun Jita 2022

यह भी पढ़े-

आईपीएल 2022 अन्य सवाल जवाब

  1. आज का मैच कौन जीता आईपीएल 2022?

    आज का मैच कौन जीता IPL 2022- 25 मई 2022 को आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मैच खेला जायेगा, जो लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम के बीच खेला गया। इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और बैंगलोर के कप्तान फॉफ डू प्लेसिस थे। मैच में लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेदंबाजी का फैसला लिया था। टॉस के बाद बैटिंग करने उतरी बैंगलौर की टीम ने रजत पाटीदार के शतक की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट के नुक्सान पर 207 रन बनाये। जिसके बाद बैटिंग करने उतरी लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाये। यह मैच बैंगलौर की टीम ने 14 रन से जीता और दूसरे क्वालीफ़ायर मैच में अपनी जगह बनायीं।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब- YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramगूगल न्यूज़ – Google News

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Comment