आईपीएल 2022: आज का मैच 8 अप्रैल 2022

आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च को पहले मैच से हो चुकी है, इस मैच सहित आईपीएल 2022 में कुल 70 प्लेऑफ के मैच, 2 क्वालीफ़ायर मैच, एक एलिमिनेटर मैच और एक फाइनल मैच खेला जायेगा। इस बार आईपीएल का आयोजन भारत में ही होगा, जिसके लिए सभी मैच मुंबई और पुणे के कुल 4 स्टेडियम में खेले जायेंगे। इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देने वाले है की आज का आईपीएल मैच 8 अप्रैल 2022 – Aaj Ka IPL Match 8 April 2022

आज का आईपीएल मैच 8 अप्रैल 2022 – Aaj Ka IPL Match 8 April 2022

विवरणमैच की जानकारी
आज की तारीख और दिन8 अप्रैल 2022, शुक्रवार
आज का आईपीएल मैच 8 अप्रैल 2022पंजाब किंग्स vs गुजरात टाइटन्स
टीम के कप्तानमयंक अग्रवाल (पंजाब किंग्स) और हार्दिक पंड्या (गुजरात टाइटन्स)
स्टेडियम/मैदान/वेन्यूब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई
मैच कितने बजे से चालू होगाशाम 7 बजकर 30 मिनट पर
मैच लाइव कैसे देखेंस्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिस्नी हॉटस्टार
पंजाब किंग्स खिलाड़ी लिस्ट 2022मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, ओडियन स्मिथ, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, ईशान पोरेल, संदीप शर्मा, अथर्व ताएदे, वैभव अरोड़ा, अंश पटेल, राज अंगद बावा, बेनी हॉवेल, ऋषि धवन, भानुका राजपक्षे, बलतेज सिंह, रितिक चटर्जी, नाथन एलिस, प्रेरक मांकड़
गुजरात टाइटन्स खिलाड़ी लिस्ट 2022शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जेसन रॉय, लॉकी फर्ग्युसन, अभिनव सदरानगनी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर. साई किशोर, डॉमिनिक ड्रेक्स, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकंडे, यश दयाल, अलजारी जोसफ, प्रदीप सांगवान, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, वरुन एरॉन, गुरकीरत मान सिंह, साई सुदर्शन, डेविड मिलर
आज का आईपीएल मैच 8 अप्रैल 2022 – Aaj Ka IPL Match 8 April 2022

Aaj Ka IPL Match 8 April 2022– आईपीएल 2022 में 8 अप्रैल, शुक्रवार को केवल एक ही मैच खेला जायेगा, यह मैच पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेला जायेगा। मैच की शुरुआत शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर होगी और इसका टॉस 7 बजे से किया जायेगा। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल और गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या होंगे।

IPL Match Kaun Jita 2022- आईपीएल 2022 में 8 अप्रैल, शुक्रवार को केवल एक ही मैच पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेला गया था। मैच की शुरुआत शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर हुई थी। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल और गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या थे। इस मैच में गुजरात टाइटन्स ने पहले टॉस जीतकर गेंदबजी का फैसला लिया। पंजाब और गुजरात के मैच में पंजाब की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाये, जिसके जवाब में बैटिंग करने उतरी गुजरात की टीम ने पुरे 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 190 रन बना लिए। यह मैच गुजरात की टीम ने 6 विकेट से जीता। इस मैच में गुजरात के बल्लेबाज राहुल तेअवतिआ ने आखिरी दो गेंदों में दो छक्के लगाकर मैच को जिताया।

आईपीएल में आज टॉस कौन जीता – IPL Mein Aaj Toss Kon Jeeta

विवरणजानकारी
आईपीएल का टॉस कौन जीतागुजरात टाइटन्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला लिया
पंजाब किंग्स खिलाड़ी लिस्ट 2022मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो (विकेट कीपर), जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह
गुजरात टाइटन्स खिलाड़ी लिस्ट 2022मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकांडे

आईपीएल सभी टीमों के हिंदी अंक तालिका 2022

संख्याटीममैचजीतेहारेड्राअंकरन रेट
1.कोलकत्ता नाइट राइडर्स – KKR43161.102
2.राजस्थान रॉयल्स – RR32141.218
3.गुजरात टाइटन्स- GT22040.495
4.पंजाब किंग्स – PBKS32140.238
5.लखनऊ सुपर जायंट्स- LSG32140.193
6.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर – RCB32140.159
7.दिल्ली कैपिटल्स – DC21120.065
8.चेन्नई सुपर किंग्स – CSK3030-1.251
9.मुंबई इंडियंस – MI3030-1.362
10.सनराइज़र्स हैदराबाद – SRH2020-1.825
आज आईपीएल में किस-किस का मैच है – Aaj IPL Mein Kiska Kiska Match Hai

यह भी पढ़े-

आईपीएल 2022 सवाल जवाब

  1. आज किसका मैच है आईपीएल 2022?

    Aaj Kiska Match Hai IPL 2022- आईपीएल 2022 में 8 अप्रैल, शुक्रवार को केवल एक ही मैच खेला जायेगा, यह मैच पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेला जायेगा। मैच की शुरुआत शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर होगी और इसका टॉस 7 बजे से किया जायेगा। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल और गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या होंगे।

  2. कल किसका मैच है आईपीएल 2022?

    Kal Kiska Match Hai IPL 2022- आईपीएल के इस 15वें सीजन में 9 अप्रैल 2022 को कुल 2 मैच खेले जायेंगे। इन दो मैचों में पहला मैच दोपहर को 3 बजकर 30 मिनट पर चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम के बीच खेला जायेगा। इसके बाद दूसरा मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच खेला जायेगा। ये मैच आईपीएल 2022 के 17वें और 18वें मैच होंगे। इसमें पहला मैच डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, मुंबई में और दूसरा मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला जायेगा।

  3. आईपीएल में कल का मैच कौन जीता 2022?

    Cal Ka Match Kaun Jita IPL 2022- 7 अप्रैल 2022 को, आईपीएल का 15वाँ मैच दिल्ली और लखनऊ के बीच खेला गया था, इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। इसके बाद बैटिंग करने उतरी दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाये। जिसके जवाब में बैटिंग करने उतरी लखनऊ की टीम ने 19.4 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर ही 155 रन बना लिए। आईपीएल 2022 के 15वें मैच को लखनऊ ने 6 विकेट से जीता।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब- YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramगूगल न्यूज़ – Google News

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

1 thought on “आईपीएल 2022: आज का मैच 8 अप्रैल 2022”

Leave a Comment