आईपीएल 2022: आज का मैच 10 अप्रैल 2022

आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च को पहले मैच से हो चुकी है, इस मैच सहित आईपीएल 2022 में कुल 70 प्लेऑफ के मैच, 2 क्वालीफ़ायर मैच, एक एलिमिनेटर मैच और एक फाइनल मैच खेला जायेगा। इस बार आईपीएल का आयोजन भारत में ही होगा, जिसके लिए सभी मैच मुंबई और पुणे के कुल 4 स्टेडियम में खेले जायेंगे। इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देने वाले है की आज का आईपीएल मैच 10 अप्रैल 2022 – Aaj Ka IPL Match 10 April 2022

आज का आईपीएल मैच 10 अप्रैल 2022 – Aaj Ka IPL Match 10 April 2022

विवरणमैच की जानकारी
आज की तारीख और दिन10 अप्रैल 2022, रविवार
आज का आईपीएल मैच 10 अप्रैल 2022पहला मैच- कोलकत्ता नाइट राइडर्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स

दूसरा मैच- राजस्थान रॉयल्स वर्सेस लखनऊ सुपर जायंट्स
टीम के कप्तानपहला मैच- श्रेयस अय्यर (कोलकत्ता नाइट राइडर्स) और ऋषभ पंत (दिल्ली कैपिटल्स)

दूसरा मैच-
संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स) और केएल राहुल (लखनऊ सुपर जायंट्स)
स्टेडियम/मैदान/वेन्यूपहला मैच- ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई

दूसरा मैच- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
मैच कितने बजे से चालू होगापहला मैच- दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर

दूसरा मैच- शाम 7 बजकर 30 मिनट पर
मैच लाइव कैसे देखेंस्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिस्नी हॉटस्टार
कोलकत्ता नाइट राइडर्स खिलाड़ी लिस्ट 2022नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, पैट कमिंस, शिवम मावी, सैम बिलिंग्स, अनुकुल रॉय, रसिख सलाम, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अमन खान, रमेश कुमार, अशोक शर्मा, टिम साउदी, एलेक्स हेल्स, मोहम्मद नबी, उमेश यादव, बी इंद्रजीत, चमिका करुणारत्ने, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसल, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती
दिल्ली कैपिटल्स खिलाड़ी लिस्ट 2022ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, आश्विन हेब्बर, सरफ़राज़ खान, केएस भारत, यश धूल, मनदीप सिंह, रोवमन पॉवेल, टिम सिफ़रट, अभिषेक शर्मा, मिचेल मार्श, ललित यादव, रिपल पटेल, विक्की ओस्तवाल, एनरिच नोर्त्जे, शार्दुल ठाकुर, कमलेश नागरकोटी, मुस्ताफ़िज़ुर रेहमान, लुन्गी नागिड़ी, खलील अहमद, चेतन सकरिया, प्रवीन दुबे, कुलदीप यादव
राजस्थान रॉयल्स खिलाड़ी लिस्ट 2022संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रेयान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, तेजस बरोका, अनुय सिंह, कुलदीप सेन, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, शुभम गरवाल, नाथन कूल्टर नाइल, रासी वान डर डूसेन, जेम्स नीशम, डेरिल मिशेल, करुण नायर, ओबेद मैककॉय
लखनऊ सुपर जायंट्स खिलाड़ी लिस्ट 2022क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, के गौतम, आवेश खान, मार्क वुड, दुशमंत चमीरा, अंकित राजपूत, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, करण शर्मा, मयंक यादव, काइल मेयर्स, के गौतम, एविन लुईस, केएल राहुल, रवि बिश्नोई, मार्कस स्टॉयनिस
आज का आईपीएल मैच 10 अप्रैल 2022 – Aaj Ka IPL Match 10 April 2022

Aaj Ka IPL Match 10 April 2022– आईपीएल के इस 15वें सीजन में 10 अप्रैल 2022 को कुल 2 मैच खेले जायेंगे। इन दो मैचों में पहला मैच दोपहर को 3 बजकर 30 मिनट पर कोलकत्ता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच खेला जायेगा। इसके बाद दूसरा मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट से राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बीच खेला जायेगा। ये मैच आईपीएल 2022 के 19वें और 20वें मैच होंगे। इसमें पहला मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में और दूसरा मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जायेगा।

IPL 2022 Kis Channel Par Aayega Live- आईपीएल 2022 को दिखने के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी हॉटस्टार के पास हैं, जो साल 2018 से आपको आईपीएल का लाइव टेलीकास्ट दिखा रहा हैं। यह आईपीएल का 15वॉ सीजन होगा जो 8 भाषाओ में 24 ब्रॉडकास्ट चैनल पर लाइव दिखाया जायेगा। आईपीएल की कमेंट्री और लाइव प्रसारण हिंदी, अंग्रेजी, तमिल तेलुगु, कन्नड़, मराठी, मलयालम और बंगाली भाषा में उपलब्ध होगा।

आज का टॉस कौन जीता आईपीएल 2022 – IPL 2022 Aaj Ka Toss Kaun Jeeta

विवरणजानकारी
आज का टॉस कौन जीता आईपीएलपहला मैच- कोलकत्ता नाइट राइडर्स ने टॉस जीता और फील्डिंग का फैसला लिया

दूसरा मैच-
लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीता और फील्डिंग का फैसला लिया
कोलकत्ता नाइट राइडर्स खिलाड़ी लिस्ट 2022अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेट कीपर), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, उमेश यादव, रसिख सलाम, वरुण चक्रवर्ती
दिल्ली कैपिटल्स खिलाड़ी लिस्ट 2022पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद
राजस्थान रॉयल्स खिलाड़ी लिस्ट 2022जोस बटलर, रस्सी वैन डेर डूसन, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेट कीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, कुलदीप सेन, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल
लखनऊ सुपर जायंट्स खिलाड़ी लिस्ट 2022केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान

आईपीएल में पहले नंबर पर कौन सी टीम है 2022

संख्याटीममैचजीतेहारेड्राअंकरन रेट
1.कोलकत्ता नाइट राइडर्स – KKR43161.102
2.गुजरात टाइटन्स- GT33060.349
3.लखनऊ सुपर जायंट्स- LSG43160.256
4.राजस्थान रॉयल्स – RR32141.218
5.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर – RCB32140.159
6.पंजाब किंग्स – PBKS42240.152
7.दिल्ली कैपिटल्स – DC3122-0.116
8.सनराइज़र्स हैदराबाद – SRH3122-0.889
9.चेन्नई सुपर किंग्स – CSK4040-1.211
10.मुंबई इंडियंस – MI3030-1.362
आज आईपीएल में किस-किस का मैच है – Aaj IPL Mein Kiska Kiska Match Hai

यह भी पढ़े-

आईपीएल 2022 सवाल जवाब

  1. आईपीएल में आज किसका मैच है?

    Aaj IPL Match Kiska Hai 2022- आईपीएल के इस 15वें सीजन में 10 अप्रैल 2022 को कुल 2 मैच खेले जायेंगे। इन दो मैचों में पहला मैच दोपहर को 3 बजकर 30 मिनट पर कोलकत्ता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच खेला जायेगा। इसके बाद दूसरा मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट से राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बीच खेला जायेगा। ये मैच आईपीएल 2022 के 19वें और 20वें मैच होंगे। इसमें पहला मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में और दूसरा मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जायेगा।

  2. कल किसका मैच है आईपीएल 2022?

    Kal Kiska Match Hai IPL 2022-

  3. कल का मैच कौन हारा कौन जीता?

    आईपीएल में पहला मैच चेन्नई और हैदराबाद की टीम के बीच खेला गया, जिसमे हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। इसके बाद बैटिंग करने उतरी चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाये। इसके बाद बैटिंग करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 17.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाये, जिसके बाद यह मैच हैदराबाद की टीम ने 8 विकेट से जीता और आईपीएल 2022 में अपनी पहली जीत दर्ज की।

    9 अप्रैल के दूसरे मैच में मुंबई की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाये, जिसके जवाब में बैंगलौर की टीम ने 18.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिए। इस मैच को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम ने 7 विकेट से जीता।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब- YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramगूगल न्यूज़ – Google News

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Comment