इंडियन प्रीमियर लीग का 15वॉ सीजन 29 मई 2022 को खत्म होने के बाद अब वक्त है आईपीएल के 16 वें सीजन का, यानि आईपीएल 2023 का। आईपीएल 2022 का फाइनल मैच गुजरात और राजस्थान की टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। यह मैच गुजरात टाइटन्स की टीम ने 7 विकेट से जीता। अब इसके बाद आईपीएल 2023 की शुरुआत होने वाली हैं, जिसकी डेट और शेड्यूल रिलीज़ कर दिया गया हैं। इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की 2023 आईपीएल कब शुरू होगा – 2023 Ka IPL Kab Se Shuru Hoga
आईपीएल कब से शुरू है 2023
दुनिया की सबसे मशहूर टी20 क्रिकेट लीग, 2022 से पहले वीवो के साथ टाइटल स्पोंसरशिप करती थी, लेकिन साल 2022 से आईपीएल को एक नया टाइटल स्पांसर मिल गया था। आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले आईपीएल के चैयरमेन बृजेश पटेल ने जानकारी दी थी की वीवो अब आईपीएल से हट गया है और इसकी जगह भारत की कंपनी टाटा ने ले ली है। अब आईपीएल “टाटा आईपीएल” के नाम से जाना जायेगा। साल 2023 में भी आईपीएल, “टाटा आईपीएल 2023” के नाम से जाना जायेगा।
विवरण | जानकारी |
---|---|
लीग | इंडियन प्रीमियर लीग – आईपीएल |
देश | भारत (इंडिया) |
आईपीएल का सीजन | 16 वां सीजन |
साल | 2023 |
आईपीएल कब से शुरू है | 31 मार्च 2023 |
कितनी टीमें खेलेंगी | 10 टीमें |
टाइटल स्पोंसर | टाटा ग्रुप |
2023 आईपीएल कब शुरू होगा – 2023 Ka IPL Kab Se Shuru Hoga
आईपीएल की ऑक्शन में इस बार ऑल राउंडर खिलाड़ियों की डिमांड सबसे ज्यादा थी, जिसके बाद सबसे ज्यादा ऑल राउंडर खिलाड़ी ही ख़रीदे गए थे। 2023 के सबसे महंगे खिलाड़ियों में भी एक ऑल राउंडर का ही नाम शामिल हैं और यह खिलाड़ी आईपीएल के इतिहास का भी सबसे महंगा खिलाड़ी बन चूका हैं। सैम करन आईपीएल 2023 के सबसे महँगे खिलाड़ी हैं, जिन्हें पंजाब किंग्स की टीम ने कुल 18 करोड़ 50 लाख में रूपये में ख़रीदा हैं। वो इंग्लैंड की टीम के लिए खेलते हैं और एक ऑल राउंडर हैं। सैम करन आईपीएल के इतिहास के भी सबसे महँगे खिलाड़ी बन चुके हैं। सैम करन के बाद इस लिस्ट में मुंबई इंडियन की टीम ने कैमरन ग्रीन को 17 करोड़ 50 लाख रुए में ख़रीदा हैं, इसके बाद नंबर आता हैं बैन स्टोक्स का जिन्हें, चेन्नई की टीम ने 16 करोड़ 25 लाख रूपये में ख़रीदा हैं।
बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 का शेड्यूल 17 फरवरी 2023 को रिलीज़ कर दिया हैं, जिसमें कुल 10 टीम होंगी, जो 12 वेन्यू पर कुल 74 मैच खेलेंगी। इन 74 मैचों में कुल 70 लीग मैच और 4 प्लेऑफ के मैच खेले जायेंगे। ये सभी मैच भारत में कुल 12 वेन्यू पर खेले जायेंगे, जिसमें अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदाराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी, धर्मशाला का नाम शामिल हैं। इसमें एक टीम कुल 14 मैच खेलेगी, जिसमें 7 मैच होम स्टेडियम में और 7 मैच दूसरी टीम के स्टेडियम में खेले जायेंगे। इसका मतलब यह हुआ की एक टीम दूसरी टीम से दो मैच खेलेगी, जिसमें एक मैच उसके होम स्टेडियम में होगा और एक मैच दूसरी टीम के होम स्टेडियम में खेला जायेगा।
2023 Ka IPL Kab Se Shuru Hoga- आईपीएल के शेड्यूल के हिसाब से आईपीएल 2023 का पहला मैच 31 मार्च 2023 को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जायेगा और इसका आखिरी लीग मैच 21 मई 2023 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और गुजरात टाइटन्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जायेगा। इसके बाद कुल 4 प्लेऑफ मैच खेले जायेंगे, जिसमें सबसे आखिरी में आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 28 मई 2023 को रविवार के दिन खेला जायेगा।
आईपीएल अन्य सवाल जवाब
-
आईपीएल कब से शुरू है 2023
IPL 2023 Kab Hoga– आईपीएल 2023 का पहला मैच 31 मार्च 2023 को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जायेगा और इसका आखिरी लीग मैच 21 मई 2023 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और गुजरात टाइटन्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जायेगा।
हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !
फेसबुक – Facebook | इंस्टाग्राम – Instagram | यूट्यूब – YouTube |
ट्विटर – Twitter | टेलीग्राम – Telegram | फेसबुक ग्रुप – Facebook Group |
Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है।