आईपीएल 2021 का विजेता कौन होगा

आईपीएल 2021 का आयोजन दो पार्ट में हुआ था, जिसमे सबसे पहले इसे 9 अप्रैल से 2 मई तक कराया गया और उसके बाद 19 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक। कुल मिलाकर इसमें 60 मैच खेले जाने हैं। आईपीएल के फाइनल से पहले सबसे बड़ा सवाल यह है की आईपीएल 2021 का फाइनल मैच कौन सी टीम जीतेगी (IPL 2021 Ka Final Match Koun Jitega), इसका जवाब आपको हम इस पोस्ट में देनें की कोशिश करेंगे। चलिए अब जानते है की 2021 का आईपीएल कौन जीतेगा – 2021 Ka IPL Kaun Jitega

आईपीएल 2021 का फाइनल मैच भविष्यवाणी

19 सितम्बर से चालू हो चुके आईपीएल 2021 के दूसरे पार्ट में अभी तक कुल 59 मैच खेले जा चुकें हैं, जिसमे से चार टीमें आईपीएल क्वालीफ़ायर मैचों के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी, इन 4 टीमो में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और कोलकत्ता नाइट राइडर्स का नाम शामिल था। लेकिन अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और दिल्ली कैपिटल्स की टीम की टीम आईपीएल 2021 से बाहर हो चुकी है। इस हिसाब से आईपीएल 2021 का फाइनल मैच कोलकत्ता और चेन्नई की टीम के बीच खेला जायेगा।

IPL 2021 Ke Final Match Mein Kon Si Team Pahuchegi- 10 अक्टूबर को पहला क्वॉलिफॉयर मैच जीतकर चेन्नई की टीम सीधे फाइनल मैच में एंट्री ले चुकी है और अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम 13 अक्टूबर को दूसरा क्वालीफ़ायर मैच खेलेगी। दूसरे क्वालीफ़ायर मैच के लिए दूसरी टीम 11 अक्टूबर के मैच की विजेता टीम होगी। अब 13 अक्टूबर को दूसरे क्वालीफ़ायर मैच में जीतने वाली टीम 15 अक्टूबर को आईपीएल 2021 का फाइनल मैच खेलेगी। इन दोनों टीमों में से ही आईपीएल 2021 का कोई एक विजेता होगा।

2021 का आईपीएल कौन जीतेगा भविष्यवाणी – 2021 Ka IPL Kaun Jitega

IPL 2021 Kon Jitega- इसके बाद कोलकत्ता की टीम दो बड़े धमाके करते हुए पहले बैंगलौर की टीम को बाहर का रास्ता दिखाया और उसके बाद दूसरे क्वालीफ़ायर मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल 2021 के फाइनल में अपनी जगह बनायीं।

आईपीएल 2021 विजेता टीम भविष्यवाणी- पॉइंट्स टेबल के हिसाब से पहले लग रहा था की कोलकत्ता की टीम बहुत कमजोर है और यह आईपीएल वो नहीं जीत पायेगी, लेकिन अपने दोनों मैच जीतने के बाद कोलकत्ता ने एक बड़ा धमाका किया है और अपनी पूरी दावेदारी पेश की है। अब आईपीएल फाइनल मैच का रोमांच और बढ़ गया है, क्योकि चेन्नई की टक्कर की एक टीम और आ गयी है। दोनों टीमों की परफॉरमेंस को देखते हुए यह अभी कहला मुश्किल है की 2021 का आईपीएल कौन जीतेगा, दोनों ही टीमों के जित के चान्चेस 50% – 50% है।

संख्याटीममैचजीतेहारेड्राअंकरन रेट
1.दिल्ली कैपिटल्स – DC14104020+0.481
2.चेन्नई सुपर किंग्स – CSK1495018+0.455
3.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर – RCB1495018-0.140
4.कोलकत्ता नाइट राइडर्स – KKR1477014+0.587
5.मुंबई इंडियंस – MI1477014+0.116
6.पंजाब किंग्स – PK1468012-0.001
7.राजस्थान रॉयल्स – RR1458010-0.993
8.सनराइज़र्स हैदराबाद – SRH1431106-0.545
2021 का आईपीएल कौन जीतेगा – 2021 Ka IPL Kaun Jitega

कुछ अन्य सवाल जवाब

2020 में आईपीएल फाइनल मैच कौन जीता था?

2020 के फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने सामने थी, जिसे मुंबई की टीम ने 5 विकेट से जीता था। साल 2020 में आईपीएल की मैन ऑफ़ दी सीरीज राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रे आर्चर रहे थे।

2019 में आईपीएल फाइनल मैच कौन जीता था?

2019 के फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आमने सामने थी, जिसे मुंबई की टीम ने 1 रन से जीता था। साल 2019 में आईपीएल की मैन ऑफ़ दी सीरीज कोलकत्ता नाइट राइडर्स के आंद्रे रुसेल रहे थे।

2018 में आईपीएल फाइनल कौन जीता था?

2018 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम आमने सामने थी, जिसे चेन्नई की टीम ने 8 विकेट से जीता था। साल 2018 में आईपीएल की मैन ऑफ़ दी सीरीज कोलकत्ता नाइट राइडर्स के सुनील नारायण रहे थे।

आईपीएल 2021 का फाइनल मैच कौन सी टीम जीतेगी?

2021 का आईपीएल कौन जीतेगा- हमारे हिसाब से आईपीएल 2021 का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स जीतेगी। बाकि आप लोग भी हमे नीचे कमेंट करके बता सकते है की 2021 का आईपीएल कौन जीतेगा।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब– YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramपिनटेरेस्ट -Pinterest

डिस्क्लेमर 2021 का आईपीएल कौन जीतेगा- ऊपर दी गयी भविष्यवाणी लेखक के अपने व्यूज से लिखी गयी है, इसके आईपीएल रिजल्ट, आईपीएल की टीमों और किसी से भी कोई सम्बन्ध नहीं है। अगर इस प्रेडिक्शन से किसी को कोई नुकसान होता है तो हमारी वेबसाइट या लेखक की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

6 thoughts on “आईपीएल 2021 का विजेता कौन होगा”

Leave a Comment