आईपीएल 2022 विजेता टीम लिस्ट

आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च 2022 को हुई थी और इसका आखिरी यानि फाइनल मैच 29 मई 2022 को खेला गया था। यह मैच आईपीएल की नयी टीम गुजरात टाइटन्स और आईपीएल की सबसे पहली विजेता राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। इस पोस्ट में आप आईपीएल विजेता टीम लिस्ट 2022 के बारे में जान सकते हैं।

आईपीएल 2022

आईपीएल 2022 का फाइनल मैच 29 नवंबर 2022 को गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और मैच में गुजरात की टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या व राजस्थान की टीम के कप्तान संजू सेमसन थे। टॉस के बाद बैटिंग करने उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाये।  बैटिंग करने उतरी गुजरात की टीम ने 18.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए। जिसके बाद आईपीएल 2022 का फाइनल मैच गुजरात की टीम ने 7 विकेट से जीता।

विवरणजानकारी
लीगइंडियन प्रीमियर लीग – आईपीएल
लेटेस्ट एडिशन15वां
साल2022
कब शुरू हुआ26 मार्च 2022 से
कहाँ खेला गयाभारत (इंडिया)
ऑक्शन कहाँ हुई थीबेंगलुरु
टीमों की संख्या10
नयी टीम कितनी थी2
नई टीमों के नामलखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स
आईपीएल 2022 विजेता टीमगुजरात ने फाइनल मैच 7 विकेट से जीता

आईपीएल विजेता टीम लिस्ट 2022

संख्याटीममैचजीतेहारेड्राअंकरन रेट
1.गुजरात टाइटन्स- GTक्वालिफाइड14104200.316
2.राजस्थान रॉयल्स – RRक्वालिफाइड1495180.298
3.लखनऊ सुपर जायंट्स- LSGक्वालिफाइड1495180.251
4.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर – RCBक्वालिफाइड148616-0.253
5.दिल्ली कैपिटल्स – DC1477140.204
6.पंजाब किंग्स – PBKS1477140.126
7.कोलकत्ता नाइट राइडर्स – KKR1468120.146
8.सनराइज़र्स हैदराबाद – SRH146812-0.379
9.चेन्नई सुपर किंग्स – CSK144108-0.203
10.मुंबई इंडियंस – MI144108-0.506

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramफेसबुक ग्रुप – Facebook Group

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Comment