आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें

आईपीएल के इस 14 वें सीजन में भी कुल 60 मैच खेले जायेंगे, जिसमे 56 मैच प्लेऑफ के, 2 क्वालीफ़ायर मैच, 1 एलिमिनेटर और 1 फाइनल मैच होगा। इन सभी मैचों को देखने के लिए आपको ये जानना जरुरी है की आईपीएल लाइव कैसे देखें

9 अप्रैल को आईपीएल की शुरुआत के बाद कोरोना के चलते 4 मई को हुई बीसीसीआई की अहम बैठक में, आईपीएल 2021 को कुछ समय के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया। 2 मई तक आईपीएल के कुल 29 मैच खेलें जा चुके थे, अब आगे के मैचों के लिए बीसीसीआई ने 25 जुलाई को नया शेड्यूल जारी किया, जिसके हिसाब से आईपीएल 2021 अब 19 सितम्बर, रविवार से चालू होगा और इसका फाइनल मैच 15 अक्टूबर को खेला जायेगा।

यहाँ से देखें देखें

आईपीएल लाइव कैसे देखें

आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों की शुरुआत 19 सितम्बर से एक बार फिर से हो चुकी है, जिसमे हर रोज एक मैच या फिर किसी किसी दिन दो मैच खेले जा रहे है। आईपीएल 2021 में अब बचे हुए 31 मैच खेले जाने है, इसका आखिरी मैच 15 अक्टूबर को खेला जायेगा, जिसके बाद हमे पता चलेगा की आईपीएल 2021 कौन से टीम ने जीता। आईपीएल के मैच को लाइव देखने के बहुत से तरीके है, जिनकी जानकारी हम आपको इस पोस्ट में देने वाले है, तो चलिए जानते है की आईपीएल मैच कैसे देखें – IPL Match Kaise Dekhe

आईपीएल मैच टीवी पर लाइव कैसे देखें – आईपीएल लाइव मैच चैनल

साल 2020 के आईपीएल में आईपीएल को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिस्नी हॉटस्टार पर दिखाया गया था। अब आईपीएल के 14वें सीजन में भी स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क एक बार फिर तैयार है, जिसमे खास बात यह है की इस बार आप स्टार स्पोर्ट्स पर आईपीएल 8 भाषाओं में देख सकते है।

आईपीएल 2021 किन-किन भाषाओं में आएगा- इन 8 भाषाओं में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलगु, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और मराठी भाषा शामिल है। खबरों के अनुसार आईपीएल 2021 का लाइव प्रसारण अलग अलग भाषाओं में 24 से 25 चैनलों पर होगा।

आईपीएल लाइव किस चैनल पर आएगा- अगर आप आईपीएल की कमेंट्री टीवी पर हिंदी में सुनना चाहते है तो आप आईपीएल को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 पर हिंदी भाषा में देख सकते है और आईपीएल के 14वें सीजन को टीवी पर अंग्रेजी भाषा में देखने के लिए आप स्टार स्पोर्ट्स 2 चैनल देख सकते है। इसके अलावा यदि आप आईपीएल 2021 को बची हुई 6 भाषाओं में से किसी पर देखना चाहते है तो आप इसे स्टार स्पोर्ट्स के रीज़नल चैनल पर देख सकते है, जिसमे स्टार स्पोर्ट्स तमिल, स्टार स्पोर्ट्स तेलगु, स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स बंग्ला इत्यादि शामिल है।

आईपीएल लाइव चैनल- आईपीएल 2021 का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भारत सहित भारत के साथी देशों श्रीलंका, बंग्लादेश, भूटान, मालदीव और नेपाल में भी दिखाया जायेगा। स्टार इंडिया के पास आईपीएल दिखाने के राइट्स साल 2018 से लेकर साल 2022 तक हैं, जिसके लिए स्टार इंडिया ने 16437 करोड़ रूपये की मोटी रकम खर्च की है। इन देशों के अलावा आप अगर किसी और देश से आईपीएल को लाइव देखना चाहते है तो आप नीचे दी गयी लिस्ट देख सकते है, जो कुछ इस प्रकार है-

देश आईपीएल लाइव चैनल लिस्ट
भारतस्टार स्पोर्ट्स
बांग्लादेशचैनल 9
ऑस्ट्रेलियाफॉक्स स्पोर्ट्स
श्रीलंकास्टार क्रिकेट
पाकिस्तानजिओ सुपर
इंग्लैंड और आयरलैंडस्काई स्पोर्ट्स नेटवर्क
कनाडा और अमेरिकाविलो टीवी और ईएसपीएन
यूऐई और हांगकांगबेलिन स्पोर्ट्स
सिंगापूरएलेवेन स्पोर्ट्स और स्टार हब

आईपीएल लाइव मैच मोबाइल पर कैसे देखे

अगर आप आईपीएल के 14 वें सीजन को अपने मोबाइल पर देखना चाहते है तो आपको इसके लिए डिज्नी हॉटस्टार की वेबसाइट पर या फिर डिज्नी हॉटस्टार का ऐप डाउनलोड करना होगा। साथ ही साथ अगर आप इस ऐप का या फिर वेबसाइट का प्रयोग करते है तो आपको इसका सब्सक्रिप्शन पैक लेना होगा।

आईपीएल लाइव कंप्यूटर या लैपटॉप पर कैसे देखे

अगर आप आईपीएल के 14 वें सीजन को अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप पर देखना चाहते है तो, आपको इसके लिए डिज्नी हॉटस्टार की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। साथ ही साथ अगर आप डिज्नी हॉटस्टार की वेबसाइट का प्रयोग करते है तो आपको इसका सब्सक्रिप्शन पैक लेना होगा।

यूट्यूब पर आईपीएल लाइव मैच कैसे देखें

यूट्यूब पर आईपीएल का मैच लाइव और उसकी हाइलाइट्स दिखाने के लिए, बहुत से यूट्यूब चैनल ऐसे है, जो आईपीएल लाइव दिखाते हैं, जो आप यूट्यूब पर सर्च कर सकते है। आईपीएल से अलग बहुत सी टी20 क्रिकेट लीग होती है, जिनके मैच यूट्यूब पर लाइव दिखाए जाते है। इन लीग में श्रीलंका क्रिकेट लीग, बांग्लादेश क्रिकेट लीग, कैरिबियन क्रिकेट लीग और पाकिस्तान क्रिकेट लीग इत्यादि शामिल है।

हॉटस्टार पर लाइव मैच कैसे देखें – Hotstar Par Live Match Kaise Dekhe

आईपीएल लाइव कैसे देखें- हॉटस्टार पर आईपीएल मैच आप अपने मोबाइल, टैब, कंप्यूटर और लैपटॉप पर देख सकते है, जिसके लिए आपको हॉटस्टार की वेबसाइट या फिर मोबाइल/टैबलेट पर हॉटस्टार का मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। अगर आप वेबसाइट पर मैच देखना चाहते है तो आपको डिज्नी हॉटस्टार की वेबसाइट पर विजिट करना होगा, जिसे आप यहाँ से भी विजिट कर सकते हैं।

इसके अलावा होस्टर के ऐप पर आईपीएल मैच देखने के लिए सबसे पहले आपको डिज्नी हॉटस्टार का ऐप डाउनलोड (Disney Hotstar App) करना होगा। जो आपको एंड्रॉइड फ़ोन में प्ले स्टोर (Android Play Store) पर और आईओएस फ़ोन (IOS Device) में आईओएस प्ले स्टोर (IOS Play Store) पर मिलेगा। इसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें-

  • ऐप Install होने के बाद इसे Open करें।
  • अब स्पोर्ट्स चैनल (Sports Channel) पर Hindi/English को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आईपीएल 2021 के लाइव लाइव मैच को चुने।
  • अब आपका लाइव मैच चालू हो जायेगा।

आईपीएल लाइव हॉटस्टार पर कैसे देखें फ्री में- मोबाइल और वेबसाइट दोनों पर आईपीएल का मैच देखने के लिए आपको इसका सब्क्रिप्शन प्लान लेना होगा (Hotstar Subscription Plan) और अगर आपके पास सब्क्रिप्शन प्लान नहीं है तो आप मैच नहीं देख सकते। अगर आप सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं लेना चाहते और कुछ फ्री ऑफर चाहते हैं तो एयरटेल, वोडाफोन और जिओ कंपनी के रिचार्ज के साथ आपको हॉटस्टार का प्लान भी मिलता है, जिसकी जानकारी आप नीचे देख सकते हैं।

आईपीएल लाइव देखने के लिए एयरटेल हॉटस्टार का रिचार्ज पैक – IPL Airtel Hotstar Recharge Pack

एयरटेल की कंपनी कुछ ऐसे रिचार्ज पैक भी दे रही है, जिसके साथ डिज्नी हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन प्लान भी मुफ्त मिलता है, एयरटेल के हॉटस्टार रिचार्ज प्लान की जानकारी कुछ इस प्रकार है-

एयरटेल का प्लानकॉलिंगडाटावैधताहॉटस्टार का प्लान
499 रूपयेअनलिमिटेड3जीबी डेली28 दिन1 साल के लिए
699 रूपयेअनलिमिटेड2जीबी डेली56 दिन1 साल के लिए
2798 रूपयेअनलिमिटेड2जीबी डेली365 दिन1 साल के लिए

आईपीएल लाइव देखने के लिए वोडाफोन हॉटस्टार का रिचार्ज पैक – IPL Vodafone Hotstar Recharge Pack

वोडाफोन की कंपनी भी कुछ ऐसे रिचार्ज पैक भी दे रही है, जिसके साथ डिज्नी हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन प्लान भी मुफ्त मिलता है, वोडाफोन के हॉटस्टार रिचार्ज प्लान की जानकारी कुछ इस प्रकार है-

वोडाफोन का प्लानकॉलिंगडाटावैधताहॉटस्टार का प्लान
501 रूपयेअनलिमिटेड100 जीबी28 दिन1 साल के लिए
601 रूपयेअनलिमिटेड75 जीबी56 दिन1 साल के लिए
701 रूपयेअनलिमिटेड200 जीबी56 दिन1 साल के लिए
901 रूपयेअनलिमिटेड300 जीबी84 दिन1 साल के लिए
2595 रूपयेअनलिमिटेड 1.5 जीबी डेली365 दिन1 साल के लिए

आईपीएल लाइव देखने के लिए जिओ हॉटस्टार का रिचार्ज पैक – IPL JIO Hotstar Recharge Pack

जिओ की कंपनी भी कुछ ऐसे रिचार्ज पैक भी दे रही है, जिसके साथ डिज्नी हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन प्लान भी मुफ्त मिलता है, जिओ के हॉटस्टार रिचार्ज प्लान की जानकारी कुछ इस प्रकार है-

जिओ का प्लानकॉलिंगडाटावैधताहॉटस्टार का प्लान
499 रूपयेअनलिमिटेड3जीबी डेली28 दिन1 साल के लिए हॉटस्टार मोबाइल
666 रूपयेअनलिमिटेड2जीबी डेली56 दिन1 साल के लिए हॉटस्टार मोबाइल
888 रूपयेअनलिमिटेड2जीबी डेली84 दिन1 साल के लिए हॉटस्टार मोबाइल
2599 रूपयेअनलिमिटेड 2जीबी डेली + 10जीबी365 दिन1 साल के लिए हॉटस्टार मोबाइल
आईपीएल लाइव कैसे देखें – आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें

जिओ टीवी पर लाइव आईपीएल मैच कैसे देखें

हॉटस्टार के साथ साथ जिओ टीवी भी आपको आईपीएल के लाइव मैच दिखाता है, जिसके लिए आपको सबसे पहले जिओ टीवी का मोबाइल ऐप प्लेस्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड करना होगा, उसके बाद आपको ऐप में दिए गए स्पोर्ट्स का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा और इसके बाद आईपीएल के चल रहे मैच को सेलेक्ट करना होगा।

इन सबके बाद जिओ टीवी पर आईपीएल का मैच आप अपने मोबाइल पर देख सकते है। हो सकता है की आपको इसके लिए कुछ चार्जेज देने पड़े, जो सब कुछ आपके जिओ सिम में चल रहे रिचार्ज पैक पर निर्भर करता है।

कुछ अन्य सवाल जवाब

  1. आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें 2021

    आईपीएल लाइव कैसे देखें- अगर आप आईपीएल की कमेंट्री टीवी पर हिंदी में सुनना चाहते है तो आप आईपीएल को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 पर हिंदी भाषा में देख सकते है और आईपीएल के 14वें सीजन को टीवी पर अंग्रेजी भाषा में देखने के लिए आप स्टार स्पोर्ट्स 2 चैनल देख सकते है। इसके अलावा यदि आप आईपीएल 2021 को बची हुई 6 भाषाओं में से किसी पर देखना चाहते है तो आप इसे स्टार स्पोर्ट्स के रीज़नल चैनल पर देख सकते है, जिसमे स्टार स्पोर्ट्स तमिल, स्टार स्पोर्ट्स तेलगु, स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स बंग्ला इत्यादि शामिल है।

  2. जिओ फ़ोन में आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें

    जिओ मोबाइल में हॉटस्टार का ऐप नहीं चलता है और जब हॉटस्टार का मोबाइल ऐप नहीं चलता है तो आप जिओ फ़ोन में आईपीएल मैच नहीं देख सकते। लेकिन जिओ फ़ोन में जिओ टीवी की सुविधा भी उपलब्ध है, जो आईपीएल के मैच को लाइव दिखता है और यह आपके मोबाइल रिचार्ज पैक पर निर्भर करता है की क्या आपने वो रिचार्ज पैक डलवाया हुआ है, जिसके बाद आप जिओ टीवी पर आईपीएल मैच लाइव देख सकते है।

    अगर आपके जिओ मोबाइल में जिओ टीवी का रिचार्ज पैक नहीं हैं तो आप अपने जिओ फ़ोन में आईपीएल का मैच लाइव नहीं देख सकते।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब– Youtube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramपिनटेरेस्ट -Pinterest

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Comment